Bajaj की Freedom 125 जो दुनिया की पहली CNG Bike है उसको जानी मानी मोटर बाइक निर्माता कंपनी Bajaj Auto (बजाज ऑटो) ने लॉन्च करा है. इस बजाज बाइक को उतारा है और उसका नाम फ्रीडम 125 (Bajaj Freedom 125) रखा गया है. यह देश की ही नहीं बल्कि दुनिया की पहली सीएनजी बाइक (CNG Bike) है. और आपको यह भी बता दे की फ्रीडम CNG 125 को देश केंद्रीय परिवहन मंत्री (Union Transport minister) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) जी ने महारास्ट्र के पुणे (Pune) में लॉन्च किया है. इस मौके केंद्रीय परिवहन मंत्री जी ने यह भी कहा की Bajaj New Bike Freedom 125 दुनिया की पहली CNG Bike है जो जल्द ही आएगी सभी के लिए तोह आईये जानते है इस बाइक के सभी फीचर्स और कितना होगा इस बाइक का प्राइस !
जैसा की सभी जानते है की बाइक्स के टेक्नोलॉजी किस कदर बड चुकी है और सभी कंपनियां अपने अपने बेस्ट बाइक्स लांच कर रही है वही दो पहियाँ के मामले में बजाज कंपनी ने दुनिया की पहली CNG बाइक लांच करने की घोसना करके मार्किट में एक अलग लेवल सेट करदिया है बजाज कंपनी का कहना है कि उनकी बाइक बजाज फ्रीडम सीएनसी एक किलो CNG में लगभग 102 किलोमीटर चल सकती है. और टैंक फुल हो तो यह बाइक करीब 200 किलोमीटर तक चल सकती है. इस बाइक की खाश बात यह है की सीएनजी टैंक (CNG Tank) के साथ-साथ दो लीटर का पेट्रोल टैंक भी है. और सीएनजी + पेट्रोल की यह बाइक कुल 330 किलोमीटर तक का सफर तय करा सकती है.
केंद्रीय परिवहन मंत्री जी ने Bajaj New Bike Freedom 125 के बारे में क्या कह?
नितिन गडकरी जी ने 5 जुलाई को बजाज फ्रीडम 125 के लांच कार्यकर्म में यह साफ़ और सीधा कहाँ की 'में आशा करता हूँ की बजाज कंपनी के सीईओ श्री राजीव बजाज जी इस Bajaj New Bike Freedom 125 की कीमत 1 लाख रूपए के अंदर ही रखे ताकि देश का मध्य वर्ग का आदमी भी इस बाइक को बड़ी आसानी ले पाए और उस वजह से यह बाइक जनता के बिच अधिक से अधिक लोकप्रिय हो पाए इसके साथ साथ उन्होंने बाइक की गुणवत्ता की भी काफी तारीफ करते हुए कहा की बढ़िया गुणवत्ता और डिज़ाइन से यह तोह तय है की इस New Bike Bajaj Freedom 125 को बढ़िया मार्किट मिलेगा और उन्होंने कहाँ की आने वाले समय में भारत दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया एक्सपोर्ट करने वाला देश बनने वाला है।
अतिरिक्त सुविधाओं
माइलेज : बजाज फ्रीडम 125 बाइक आपको लगभग 60-70 किमी/लीटर तक का माइलेज देने की क्षमता रखती है, जो इस बाइक को रोज़ाना उपयोग के लिए किफायदेमंद बना देती है।
आरामदायक विशेषताएं : इस बाइक में दूसरी बाइक के मुक़ाबले ज्यादा चौड़ी और आरामदायक सीट लगी हुयी है, फुटपेग जैसी सुविधाओं को देने लिए पिलियन ग्रैब रेल और राइडर दोनों शामिल हैं, जो सवारी के आराम को बढ़ावा देने में काम आता है।
इंजन और प्रदर्शन
इंजन: बजाज फ्रीडम 125 में 124.6cc का इंजन सिंगल-सिलेंडर के साथ, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन लगा हुआ है।
पावर: 7 हज़ार आरपीएम पर लगभग 9.1 पीएस से ज्यादा की पावर पैदा करता है।
टॉर्क: बाइक का टॉर्क आउटपुट 5 हज़ार आरपीएम पर 10.85 एनएम होता है।
ट्रांसमिशन: इस बाइक में मैनुअल गियरबॉक्स है वह भी 4-स्पीड का।
Bajaj New Bike Freedom 125 का क्या Price होगा भारत में और कितने वेरिएंट होंगे?
भारत में Bajaj New Bike Freedom 125 के 3 वेरिएंट लॉन्च किये गए है
1. Bajaj Freedom 125 NG04 Disc LED
डिस्क ब्रेक : यह वैरिएंट डिस्क ब्रेक सिस्टम से सुसज्जित है, जो आमतौर पर ड्रम ब्रेक की तुलना में बेहतर ब्रेकिंग प्रदर्शन प्रदान करता है, खासकर गीली परिस्थितियों में। एलईडी लाइट्स : इसमें एलईडी लाइट्स हैं, जो पारंपरिक हैलोजन लाइटों की तुलना में अपनी ऊर्जा दक्षता और लंबी उम्र के लिए जानी जाती हैं।
2. Bajaj Freedom 125 NG04 Drum LED
ड्रम ब्रेक : इस वैरिएंट में ड्रम ब्रेक हैं, जो अधिक किफायती हैं और नियमित शहर की सवारी स्थितियों के लिए पर्याप्त हैं एलईडी लाइट्स : पहले संस्करण के समान, इसमें बेहतर दृश्यता और ऊर्जा दक्षता के लिए एलईडी लाइट्स भी हैं।
3. Bajaj Freedom 125 NG04 Drum
ड्म ब्रेक : इस संस्करण में ड्रम ब्रेक भी हैं, जो कई प्रवेश स्तर की मोटरसाइकिलों और स्कूटरों के लिए मानक हैं बाजार या विशिष्ट मॉडल कॉन्फ़िगरेशन के आधार पर इसमें एलईडी लाइटें नहीं हो सकती हैं।
Variant | Price (INR) |
Bajaj Freedom 125 NG04 Disc LED | 95,000 |
Bajaj Freedom 125 NG04 Drum LED | 1,05,000 |
Bajaj Freedom 125 NG04 Drum | 1,10,000 |