जानी-मानी कंपनी सैमसंग (Samsung) ने अपना Fold Series का एक और नया स्मार्टफोन्स लांच कर दिया है जी हाँ हम बात कर रहे है Brand New Samsung Galaxy Z Fold 6 की Z Fold 6 को हाल ही में पेरिस के Event में लांच करदिया ये दोनों फ़ोन्स इंडिया में भी लांच हो गये है इन दोनों फ़ोन्स के बारे में पूरी जानकारी के लिए ब्लॉग को पूरा पढ़े।
AI के कुछ खाश फीचर्स - AI के स्पेशल फीचर के साथ हुए ये फ़ोन्स लांच साथ ही में Samsung कंपनी ने कई और बेहतरीन गैजेट्स भी लांच किये जिसमे गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा, गैलेक्सी वॉच 7 सीरीज़, गैलेक्सी बड्स3, गैलेक्सी बड्स3 प्रो और गैलेक्सी रिंग भी है और यह भी बता दे की Samsung Galaxy Z Fold 6 : के ऐसे फीचर्स जो आपको नहीं पता क्योकि सैमसंग कमपनी ने अपने इस फ़ोन गैलेक्सी फोल्ड 6 में टांसक्रिप्ट फीचर दिया गया है। और उसके साथ-साथ ही इनबिल्ट वॉयस रिकॉर्डिंग का भी फीचर है ऑफिस के वर्क से जुड़ा एक खाश फीचर जिसमे PDF फाइल्स के टेक्स्ट को भी ट्रांसलेट कर सकते है और भी AI के फीचर्स आपको इस Samsung Galaxy Z Fold 6 में देखने को मिलेंगे।
Galaxy Z Fold 6 की स्पेसिफिकेशन्स -
डिस्प्ले : सैमसंग का ये फ़ोन आता है पुरे 7.6-inch के Dynamic AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 1856 x 2160 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है, जोकि इसके मेन स्क्रीन पर मिलता है और वहीं कवर स्क्रीन जोकि आपको 6.3-inch के Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ-साथ जिसमें आपको 968 x 2376 का पिक्सल रेजोल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का डिस्प्ले देखने को मिलेगा।
कैमरा : मेन स्क्रीन पर जो कैमरा है वह 4 मेगा पिक्सल का अंडर डिस्प्ले कैमरा होगा. और रियर कैमरा की बात करें तो सैमसंग कंपनी ने रियरमें ट्रिपल कैमरा का सेटअप दिया हुआ है,
* अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस 12 मेगा पिक्सल का होगा,
* वाइड एंगल लेंस 50 मेगा पिक्सल का,
* और 10MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है,
रैम और स्टोरेज : Z Fold 6 में आपको 12Gb की रैम के साथ 3 वेरिएंट में स्टोरेज देखने को मिलेगा 256Gb, 512Gb और 1Tb तक की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी जिसकी तकनीक UFS 4.0 पर आधारित है।
OS और चिपसेट : Android 14, One UI 6.1.1 के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Qualcomm SM8650-AC Snapdragon 8 Gen 3 (4 एनएम) का प्रोसेसर के साथ आता है।
बैटरी और चार्जिंग : कंपनी द्वारा फ़ोन की पावर के लिए 4000mAh कि बैटरी दी गयी है साथ ही उसको स्पीड से चार्ज करने के लिए 25W एडप्टर भी दिया जायेगा और आप चाहे तो 15W का वायरलेस चार्जिंग भी इसको चार्ज करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है और यह फ़ोन 4.5W की रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
प्राइस : Galaxy Z Fold 6 के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 1,64,999 भारतीय रुपये है. और वहीं 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 1,76,999 भारतीय रुपये है. जबकि इस फ़ोन के टॉप वेरिएंट 12GB RAM + 1TB स्टोरेज की कीमत 2,00,999 रुपये रखा गया है. ग्लोबल मार्केट में सैमसंग कमपनी के द्वारा Samsung Galaxy Z Fold 6 को करीब 1899 डॉलर (1,58,555 भारतीय रुपये) की कीमत पर ग्लोबली लॉन्च किया है।
Samsung कंपनी ने अपने इस लेटेस्ट फोल्डिंग फ़ोन (Galaxy Z Fold 6) को 24 जुलाई से सेल पर उपलब्ध करा दिया हैं, आप चाहे तो Samsung की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी इस को Buy कर सकते है इनका क्राफ्टेड ब्लैक, वॉइट और पीच कलर ऑप्शन सिर्फ सैमसंग की ऑफिसियल वेबसाइट पर ही मिलेग।