Free Photo Editing Apps For Android जिनको यूज करना बहुत आसान

बीते कुछ सालों में सोशल मीडिया का चलन काफी हद तक बढ़ गया है और लोगों ने अपने व्यस्त जीवन से समय निकाल कर अपने जीवन से जुडी चीज़ों को सभी सोशल मीडिया साइट्स पर अपलोड करने लगें है फिर चाहे वह आप इंसान हो या फिर कोई सेलिब्रिटी हर कोई सोशल मीडिया साइट्स पर फोटोज व वीडियोस पोस्ट करते रहते है बल्कि यूजर्स बल्कि सुबह उठने से साथ हे सोशल मीडिया जैसे ऐप्स का यूज करने लगते है जिसका एक बड़ा कारण था हाई स्पीड डेटा का प्राइस कम होना जोकि 2016 में Reliance Jio के आने के बाद से देखने को मिली और डिजिटल इंडिया की ओर हमारा देश बढ़ने लगा।


Free Photo Editing Apps For Android


इसी सोशल मीडिया के कारण लोगों को स्मार्टफोन (Smartphone) व DSLR (कैमरा) से फोटो (Photo) लेने के लिए प्रेरित करने लगे ताकि वह उनको सोशल मीडिया पर अपलोड करने लाइक्स व फॉलो पा सके,


पर खाली फोटो (Photo) लेने तक ही बात सिमित नहीं रहती क्योकि अब फोटो (Photo) को अलग-अलग डिज़ाइन व फ़िल्टर के साथ एडिट (Edit) भी करना जरुरी होगया है तो आईये हम आपको बताते है आप कैसे अपनी बोरिंग फोटो (Photo) को फ्री में एडिट (Edit) कर सकते है इन Free Photo Editing Apps For Android जिनको यूज करना बहुत आसान होगा,


बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप्स 

Best Photo Editing Apps : वक़्त के साथ-साथ ऐप्स (Apps), सॉफ्टवर्स (Softwares) और AI जैसी टेक्नोलॉजी (Technology) आती जा रही है जिसके साथ आप एक क्लिक में अपनी फोटो (Photo) में बैकग्राउंड से लेकर उम्र तक सबकुछ बदल सकते है फोटोग्राफी (Photography) के इस बढ़ते दौर में मोबाइल फोटोग्राफी का भी एक महत्वपूर्ण योग्यदान रहा है क्योकि आज के समय में मोबाइल फोटोग्राफी का लेवल काफी बढ़ गया है मोबाइल के कैमरा आज तक DSLR को टक्कर देने लगे है जिसमे IPHONE और SAMSUNG जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां शामिल है और जब फोटोग्राफी (Photography) अच्छी होगी तो फिर अलग-अलग Photo Editing Apps भी देखने को मिलेंगे उन्ही में से कुछ फ्री बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप्स (Best Photo Editing Apps) के बारे में बताने जा रहे है।



कैनवा (Canva)

आपने कैनवा (Canva) के बारे में कभी न कभी तो सुना ही होगा और अगर नहीं सुना तो हम आपको बता देंगे, वैसे तो कैनवा (Canva) को फोटो एडिटिंग ऐप के रूप में जाना जाता है पर ये एक क्रेटिव सूट है जिसमे ग्राफिक्स और वीडियो क्लिप तथा GIF बनाने के कई प्री-सेट्स  उपलब्ध है जोकि आपको यूज़ करने में कोई परेशानी नहीं आएगी इस लिए  कैनवा (Canva) ऐप को बेस्ट एडिटिंग व क्रेटिव ऐप कहना गलत नहीं होगा।

इस ऐप की प्रमुख विशेषताऐं:

* सोशल मीडिया के लिए टेम्पलेट
* टेक्स्ट ओवरले
* फोटो इफेक्ट्स एंड एनीमेशन
* ग्राफ़िक डिज़ाइन टेम्पलेट

इस ऐप को ऐप स्टोर पर कितनी रेटिंग : आईओएस और एंड्रॉइड दोनों पर 4.8+ स्टार
और इस ऐप के डेवलपर है : कैनवा (Canva)


स्नैपसीड (Snapseed)
यह ऐप फोटो एडिटिंग के लिए काफी लोकप्रिय है स्नैपसीड (Snapseed) का इंटरफ़ेस काफी आसान है जिस वजह से इस फोटो एडिटिंग ऐप (Photo Editing App) को सरल व इजी-ट्व-यूज़ ऐप माना जाता है आप चाहे तो इस ऐप के इमेज एडिटिंग ऑप्शन में जाकर अपनी इमेद को वन-टच फॉर्मेट में बदलने का प्रीसेट का एक बंडल मिलता है, और इसके अलावा आप मैनुअल कन्ट्रोल के साथ भी अपनी इमेज को बेहतर बना सकते है इस ऐप को आप स्नैपसीड आईओएस और एंड्रॉइड दोनों में यूज़ कर सकते है वह भी Google के Trust और सेक्युरिटी के साथ।

इस ऐप की प्रमुख विशेषताऐं:
* फ़िल्टर ब्रश
* एचडीआर स्कैप
* परिप्रेक्ष्य सुधार

इस ऐप को ऐप स्टोर पर कितनी रेटिंग : आईओएस और एंड्रॉइड दोनों पर 4.5+ स्टार
और इस ऐप के डेवलपर है : Google LLC



पिक्सआर्ट (Picsart)
इस ऐप को अभी सबसे चर्चित फोटो एडिटिंग ऐप माना जाता है कुछ वक़्त पहले ही पिक्सआर्ट (Picsart) काफी वायरल ऐप होगया था, और 2023 के अंत तक एंड्रॉइड ऐप्प्स में सबसे अच्छा एडिटिंग ऐप लिस्ट में शामिल था। और यह एडिटिंग ऐप फोटोशॉप जैसे प्रोफ़ेशनल और एडवांस लेवल के ऑप्शन देता है, जैसे  फोटो से बैकग्राउंड हटाना, क़ुइक सलेक्शन और टेक्स्ट, इमेज लेयर को जोड़ने की क्षमता रखता है। यह फ़ोटो एडिटिंग ऐप कंप्यूटर से हो  पाने वाली एडिटिंग  को आसानी से करने के क्षमता रखता है और उसके अलावा, Picsart सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) जैसे ऐप्प्स के लिए प्री-सेट बैनर और कोलाज बनाने का भी ऑप्शन यूजर्स को देता है। अगर हम पिक्सआर्ट (Picsart) को डिजिटल क्रिएशन प्लेटफॉर्म कहें तो यह गलत नहीं होगा।

इस ऐप की प्रमुख विशेषताऐं:
* फोटो प्रभाव और फिल्टर
* समुच्चित चित्रकला
* चित्रकारी के टूल्स 
* फोटो और वीडियो कंटेंट को डिजाइन
* बहुमुखी ऐप

इस ऐप को ऐप स्टोर पर कितनी रेटिंग : आईओएस और एंड्रॉइड दोनों पर 4.3+ स्टार
और इस ऐप के डेवलपर है : पिक्सआर्ट, इंक.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने