Best Smart Rings In India : स्मार्टवॉच से कई गुना बेहतर है

टेक्नोलॉजी के इस बढ़ते दौर में एक से एक स्मार्ट गैजेट्स आगये स्मार्टफोन्स, इयरबड्स, स्मार्टवॉच और स्मार्ट गैजेट्स जैसे कई और स्मार्ट गैजेट्स आगये है जो हमारी लाइफस्टाइल को और भी आसान बनाने के मददगार है, और अब कुछ वक़्त पहले से स्मार्ट रिंग चर्चाओ में है, जोकि फ़िटनेस ट्रैकिंग के लिए इस्तेमाल होने वाला एक स्मार्ट डिवाइस है

Best Smart Rings In India


Smart Rings क्यों बेहतर ऑप्शन है:

कंफर्ट और पोर्टेबिलिटी : स्मार्ट रिंग (Smart Ring) का आकार काफी छोटा व हल्का होता हैं, जिस वजह से Smart Rings को कही भी आसानी से पेहन व रखा जा सकता है। ये स्मार्ट गैजेट आपके हाथों की उंगली में पहनी जाती हैं, इसलिए ये काफी कमफोर्डबल और पोर्टेबल होती है।

डिज़ाइन : स्मार्ट रिंग (Smart Ring) का डिज़ाइन काफी सिंपल और आकर्षक होता है। जिस वजह से ये स्मार्टवॉच (Smartwatch) की तुलना लोगों के ध्यान में कम आती है, और इस स्मार्ट गैजेट को आप किसी भी तरह के अवसर पर पहन सकते हैं।

बैटरी लाइफ : स्मार्टवॉच (Smartwatch) की तुलना में इन स्मार्ट रिंग (Smart Ring) से अधिक बैटरी लाइफ होती है। इसका एक बड़ा कारण यह भी है कि इन स्मार्ट रिंग (Smart Ring) डिस्प्ले नहीं दिए होते जिस काऱण से इनमे बैटरी की खपत कम होती हैं।

प्राइवेसी: स्मार्ट रिंग्स (Smart Rings) में डिस्प्ले नहीं होती, जिस वजह से इन स्मार्ट रिंग (Smart Ring)  में नोटिफिकेशंस व अन्य कई चीज़ो का डेटा डिस्क्रीट रहता हैं, जोकी आपके डेटा को अधिक प्राइवेसी प्रदान करता है।

कम ध्यान देने वाला डिवाइस : स्मार्ट रिंग (Smart Ring) लगातार आपकी एक्टिविटी और हेल्थ ट्रैक करती हैं,  वह भी बिना कोई अतिरिक्त सेटिंग किये हुए वही स्मार्टवॉच (Smartwatch) में आपको बार-बार नोटिफिकेशन चेक करते रहता पद सकता है।


स्मार्ट रिंग (Smart Ring)  एक आधुनिक टेक्नोलॉजी का एक स्मार्ट गैजेट्स हैं, जो काफी छोटे से आकार में आता है और ये गैजेट्स कई हेल्थ और फिटनेस फीचर्स से जुडी इनफार्मेशन देता हैं। और यही नहीं ये स्मार्ट रिंग आपकी डेली लाइफ और फिजिकल एक्टिविटी को ट्रैक करती हैं, और आपकी हेल्थ से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारी भी देती हैं।

स्मार्ट रिंग (Smart Ring) की बढ़ती डिमांड को देखते हुए हम आपके लिए कुछ स्मार्ट रिंग (Smart Ring)  ढूंढ कर लाये है जोकि Best Smart Rings In India : स्मार्टवॉच से कई गुना बेहतर है होती है ये स्मार्ट रिंग्स (Smart Rings) जिनकी लिस्ट आप निचे देख सकते है


1. boAt Smart Ring Active

boAt की यह स्मार्ट रिंग्स (Smart Rings) इस रिंग की बॉडी स्टेनलेस स्टील से बनी हुयी है और इस स्मार्ट रिंग (Smart Ring) में कई स्मार्ट फ़ीचर दिए गए हैं, जैसे इसमें ऑटो हेल्थ मॉनिटरिंग फ़ीचर है और हार्ट रेट, SpO2, स्लीप, और स्ट्रेस मॉनिटरिंग सेंसर जैसे कई बेहतरीन फीचर मिलेंगे, यह स्मार्ट रिंग (Smart Ring) तीन कलर और पांच अलग-अलग तरह के साइज़ में आएगी ये boAt Smart Ring Active जिससे आपको इस स्मार्ट रिंग (Smart Ring)  में साइज का कोई भी इशू नहीं होने वाला और इस रिंग एक और बेहद अच्छा फीचर आपको देखने को मिलेगा आप इस स्मार्ट रिंग (Smart Ring) में टच जेस्चर द्वारा कैमरा कंट्रोल भी कर सकते है, इस boAt Smart Ring Active की भारत में लगभग 3,799 रुपये कीमत है, आप सभी इस स्मार्ट रिंग (Smart Ring)  को अमेजन और बोट की ऑफिसियल वेबसाइट से भी खरीद सकते है।

फीचर्स :

स्लीप ट्रैकिंग : ये स्मार्ट रिंग (Smart Ring) आपकी नींद की गुणवत्ता को मॉनिटर करेगी और नींद के विभिन्न चरणों, जैसे डीप स्लीप, लाइट स्लीप, और REM स्लीप को भी ट्रैक करने में भी सक्षम हैं इसके साथ-साथ आपको एक स्लीप स्कोर भी देगा, जिससे आप अपनी नींद के पैटर्न को और भी बेहतर तरह से समझ पाएंगे।

हार्ट मॉनिटरिंग : ये स्मार्ट रिंग (Smart Ring) आपके दिल की धड़कन की रफ्तार को लगातार ट्रैक करके आपके हार्ट हेल्थ पर भी नजर रखने में मददगार है और किसी भी तरह की असामान्य हार्ट रेट के बारे में आपको जल्द से जल्द इन्फ्रोम कर देता है।

SpO2 मॉनिटरिंग : इस स्मार्ट रिंग (Smart Ring) में ऑक्सीजन सैचुरेशन यानी  (SpO2) मॉनिटरिंग फीचर भी उपलब्ध है, जिससे आपकी बॉडी में मौजूद खून में ऑक्सीजन के स्तर की सारी जानकारी चेक कर सकते है। यह फीचर आपके हेल्थ के लिए बेहद उपयोगी व महत्वपूर्ण है।

एक्टिविटी ट्रैकिंग : स्मार्ट रिंग (Smart Ring) की एक्टिविटी ट्रैकिंग में आपके दैनिक कदम, टोटल कैलोरी बर्न, और अन्य कई सारे फिजिकल एक्टिविटी को भी ट्रैक करने में सक्षम हैं। और आपको ये भी जानने में मदद करता है कि आपने दिनभर में कितनी एक्टिविटी करली या कर रहे हैं, जिससे आप आसानी से पता लगा सकते है की आपने अपने कितने फिटनेस लक्ष्यों को हासिल कर लिया है।

बॉडी टेम्परेचर मॉनिटरिंग : ये स्मार्ट रिंग (Smart Ring)  आपकी बॉडी के टेम्परेचर को भी आसानी से मॉनिटर कर सकती हैं। यह फीचर खाश करके आपके शरीर की सामान्य स्थिति को समझने में आपकी मदद करेगा और किसी भी तरह की संभावित बीमारी का संकेत दे देकर आपको सूचित कर देगा।

बैटरी लाइफ : इस स्मार्ट रिंग (Smart Ring) की बैटरी लाइफ अधिक होती है, क्युकी स्मार्ट रिंग (Smart Ring) में डिस्प्ले नहीं होती और अधिकतर बैटरी डिस्प्ले और उसके नोटिफिकेशन कारण यूज़ होती है पर इस स्मार्ट रिंग (Smart Ring)  में आपको अच्छी बैटरी लाइफ मिलेगी जिससे आपको इस स्मार्ट रिंग (Smart Ring) को बार-बार चार्ज नहीं करना पड़ेगा।


2. Noise Luna Smart Ring

एंड्रॉइड और आईओएस डिवाइस को यह Noise Luna स्मार्ट रिंग (Smart Ring) सपोर्ट करती है. इस स्मार्ट रिंग (Smart Ring) में बॉडी टेम्परेचर, स्लीप ट्रैकिंग, और भी कई डेली लाइफस्टाइल एक्टिविटी को ट्रैक करने के लिए बेहतरीन फ़ीचर दिए गए है, Noise Luna Smart Ring को आप लगभग 19,999 भारतीय रुपयों का पड़ेगा और आप इसको सीधा अमेजन और बोट की ऑफिसियल वेबसाइट से पर जाकर भी खरीद सकते है।


फीचर्स :

स्लीप ट्रैकिंग : इस नए फीचर में यह स्मार्ट रिंग (Smart Ring) आपकी नींद के पैटर्न को ट्रैक करके आपको आपकी नींद अच्छी और हैल्थी नीदं के बारे में जानकारी देती है।

हार्ट रेट मॉनिटरिंग :  इस Noise Luna स्मार्ट रिंग (Smart Ring) में आपके दिल की धड़कन को लगातार मॉनिटर करने की क्षमता है, जिससे आप सभी अपने हार्ट  की हेल्थ पर निगरानी रख रखते सकते हैं।

SpO2 मॉनिटरिंग : ये स्मार्ट रिंग (Smart Ring)  आपके बॉडी के खून में ऑक्सीजन के स्तर (SpO2) को ट्रैक करके आपको इन्फॉर्म करती है जिससे आप अपनी स्वास्थ्य से जुडी सारी महत्वपूर्ण बातें जान सकते है।

एक्टिविटी ट्रैकिंग : यह स्मार्ट रिंग (Smart Ring)  आपकी दैनिक गतिविधियों को ट्रैक करता है, जैसे की कदम चलना, कैलोरी बर्न करना, और भी अन्य कई फिजिकल एक्टिविटीज़ को ट्रैक कर सकती है, जिससे आप ये भी जानन सकेंगे कि आपने दिनभर में कितनी एक्टिविटी पूरी करली या कितनी एक्टिविटी अभी एक्टिव हैं, जिससे आप आसानी से पता लगा सकते है की आपने अपने कितने फिटनेस लक्ष्यों को हासिल कर लिया है।

बॉडी टेम्परेचर मॉनिटरिंग : इस Noise Luna Smart Ring में आप अपने बॉडी के टेम्परेचर को भी मॉनिटर कर सकते है, जोकी आपको आपके स्वास्थ्य के बारे में संकेत देकर देकर सूचित करती रहती है।

सेफ्टी  : इस Noise Luna स्मार्ट रिंग (Smart Ring) में आपको वाटर-रेसिस्टेंट फीचर भी देखने को मिलता है, जिस वजह से आप इस स्मार्ट रिंग (Smart Ring) को बिना किसी दर व चिंता के रोज़ाना इस्तेमाल कर सकते हैं, फिर चाहे बारिश हो या पसीना।

बैटरी लाइफ : इस Noise Luna स्मार्ट रिंग (Smart Ring) की बैटरी लाइफ स्मार्टवॉच (Smartwatch) की तुलना में अधिक होती है, इसका मुख्या कारण स्मार्ट रिंग (Smart Ring) में डिस्प्ले का न होना है और इस वजह से इनको बार-बार चार्ज नहीं करना पड़ता है।



 

3. Samsung Galaxy Ring

Samsung Galaxy Ring एक बेहतरीन स्मार्ट रिंग (Smart Ring) है जोकि Samsung Galaxy सीरीज की पहली स्मार्ट रिंग (Smart Ring) है, और जिसे मशहूर मनुफैचरिंग कंपनी Samsung के द्वारा बनाया गया है। इस नए स्मार्ट रिंग (Smart Ring) में अत्याधुनिक हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स है। इस स्मार्ट रिंग (Smart Ring) को पहनने योग्य टेक्नोलॉजी के नए दौर में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। यह Samsung Galaxy स्मार्ट रिंग “टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर, और टाइटेनियम गोल्ड” रंगों में उपलब्ध है, अगर इस स्मार्ट रिंग की कीमत की बात करें तो लगभग 399 डॉलर (करीब 34,000 भारतीय रुपये) है।

फीचर्स :

स्लीप ट्रैकिंग : Samsung Galaxy Ring में भी आपको बाकी स्मार्ट रिंग्स (Smart Rings) की तरह आपकी नींद की गुणवत्ता को ट्रैक करने का ये फीचर मिल जायेगा, जिसमें आप अपने स्लीप पैटर्न को और ज्ज्यादा बेहतर ढंग से समझ पाते है।

हार्ट रेट मॉनिटरिंग : Samsung कंपनी का यह स्मार्ट रिंग (Smart Ring) आपके हर्ट बीट पर निगरानी रखता, जिससे आप अपनी हार्ट हेल्थ पर लगातार नजर रख सकते हैं।

SpO2 मॉनिटरिंग : Samsung Galaxy Ring में ऑक्सीजन सैचुरेशन यानी (SpO2) मॉनिटरिंग का भी फीचर देखने को मिलेगा, जोकी आपकी बॉडी के खून में ऑक्सीजन लेवल को ट्रैक करता है।

एक्टिविटी ट्रैकिंग : यह स्मार्ट रिंग (Smart Ring) आपकी फिजिकल एक्टिविटी, जैसे कदमों की गिनती और आपके बॉडी में कितनी कैलोरी बर्न हुयी इन सबको भी ट्रैक कर सकती है, जिससे आप अपने डेली बिजी लाइफस्टाइल में से समय निकाल के अपने फिटनेस के लक्ष्यों को प्राप्त कर पाए।

बॉडी टेम्परेचर मॉनिटरिंग : Samsung Galaxy Ring में आपको बॉडी टेम्परेचर मॉनिटरिंग का फीचर भी देखने को मिलेगा, जिस में आप अपने स्वास्थ्य की स्थिति पर निगरानी रख सकेंगे।

स्मार्टफोन इंटीग्रेशन : इस स्मार्ट रिंग (Smart Ring) को Samsung Galaxy Series स्मार्टफोन्स और अन्य Samsung डिवाइसेस के साथ एक गहरी व गहरी इंटीग्रेशन प्रदान करेगी, जिससे आप अपने सभी डिवाइसेस को एक साथ सिंक कर सकेंगे ।

एडवांस्ड डिज़ाइन : इस Samsung Galaxy Ring का डिज़ाइन स्लिम बेहद, स्टाइलिश और पोर्टेबल रखा गया है।


आप चाहें तो इन्हे भी पढ़ सकते हैं,

Best Noise Smartwatch Under 2000 वो भी कालिंग फीचर के साथ

boAt Best Earbuds Under 2000 में जो आते है बेहतरीन फीचर्स

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने