सबसे सस्ता दो स्क्रीन वाला फ़ोन Lava Agni 3 5g Price बहुत कम

Lava Agni 3 5g Price in India : भारत की अपनी मोबाइल फोन मैन्युफैक्चर्र कंपनी लावा ने भारतीय बाजार में अपने एक और नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, इस बार Lava कंपनी ने Lava Agni 3 5g को लॉन्च करदिया है, इस Lava Agni 3 5g में आपको दो स्क्रीन देखने को मिलेगी ये स्मार्टफोन काफी दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हो गया है. आपको बता दे डुअल डिस्प्ले वाला ये स्मार्टफोन दुनिया का सबसे सस्ता दो स्क्रीन वाला फ़ोन Lava Agni 3 5g Price बहुत कम होने वाला है इस स्मार्टफोन की जोकि जो भारतीय बाजार में तेहेलका मचा सकती है।


Lava Agni 3 Dual Screen Phone




इस प्राइस रेंज में ऐसा फीचर आज तक किसी मोबाइल कंपनी ने नहीं दिया है, ये सिर्फ भारत की Lava कंपनी ने करा है आपको बता दे की Lava मोबाइल कंपनी की शुरुआत भारतीय मोबाइल उद्योग में एक प्रमुख उपलब्धि मानी जाती है। Lava International Ltd की स्थापना 2009 में भारत में की गई थी। इस मोबाइल कंपनी ने मोबाइल फोन बनाने के क्षेत्र में तेजी से उभरते हुए खुद को स्थापित किया। Lava मोबाइल कंपनी भारतीय बाजार में किफायती और मिड-रेंज स्मार्टफोन्स के लिए काफी जानी जाती है।



वैसे तो इस Lava Agni 3 5g स्मार्टफोन कई बेहतरीन फीचर्स कंपनी द्वारा दिए गए है पर इस स्मार्टफोन को मिड-रेंज फ़ोन्स में ड्यूल डिस्प्ले देना काफी बड़ी बात है जोकि इस Lava Agni 3 फ़ोन को खाश बनती है और Lava कंपनी ये दवा करती है की वह India’s First* 4.41cm(1.74”) Secondary AMOLED Display वाला स्मार्टफोन बनाने वाली पहली कंपनी बन गयी है।


डिस्प्ले : इस नए स्मार्टफोन Lava Agni 3 में आपको 1.5 Curved AMOLED 6.78 इंच की मैन डिस्प्ले देखने को मिल जाएगी और 120Hz वह भी 1200*2652 (1.5K) की रेसोलुशन के साथ मिलेगा, और अगर इसके बैक डिस्प्ले की बात करें तो आपको 4.41cm (1.74-inch) की Multi-functional 2D AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगी 336*480 (HVGA) रेसोलुशन के साथ मिलने वाला है।


प्रोसेसर : इस स्मार्टफोन Lava Agni 3 में आपको 2.5GHz MediaTek Dimensity 7300X Octa-core processor (4nm) का बेहतरीन प्रोसेसर देखने को मिल जाता है जिसमे बड़ी और हैवी अप्प्स व गेम्स आसानी से चलती है।


रैम & स्टोरेज : Lava के इस स्मार्टफोन में 8GB LPDDR5 और (additional virtual RAM upto 8GB) तक रैम दी जायेगी जोकि MediaTek Dimensity 7300X Octa-core processor के साथ एक दम बेहतरीन एक्सपेरिंस देगी और इस स्मार्टफोन में स्टोरेज लगभग 128GB/256GB, UFS3.1 (कोई एक्सपेंडबल मेमोरी स्लॉट नहीं दिया गया है) तक हो होगी।

कैमरा : Lava Agni 3 में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है, प्राइमरी कैमरे की बात करें तो आपको OIS के साथ 50MP (सोनी क्वाड-बायर सेंसर, पिक्सेल बिनिंग के साथ 2.0μm) और वही दूसरे कैमरे में आपको 3X ऑप्टिकल के साथ 8MP टेलीफोटो और EIS के साथ 30X सुपर ज़ूम का ऑप्शन मिल जाता है, तीन रियर कैमरे वाले इस स्मार्टफोन के तीसरे कमरे में आपको 112 डिग्री FoV के साथ 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है, और फ्रंट कैमरा में आपको 16MP (सैमसंग सेंसर, 1.0μm) देखने को मिल जाएगा साथ की आप इस फ़ोन के रियर कैमरा से EIS 4K@30fps के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते है।
अन्य कैमरा फीचर्स - एचडीआर, एआई, फिल्टर, नाइट मोड, फिल्म मोड, पोर्ट्रेट मोड, ब्यूटी मोड, डॉक्यूमेंट करेक्शन, ग्रुप फोटो, एआई इमोजी, जीआईएफ, प्रो वीडियो, डुअल-व्यू वीडियो, प्रो मोड, पैनोरमा, यूएचडी, स्लो मोशन, टाइम लैप्स, इंटेलिजेंट स्कैनिंग, गूगल लेंस,  जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेंगे।


बैटरी & चार्जिंग : Lava Agni 3 में कंपनी द्वारा 5000mAh ली-पो बैटरी बैकअप दिया गया है और चार्जिंग के लिए आपको 66W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है जोकि 19 मिनट से भी कम समय में 50% चार्ज हो जाता है और आपको 42 घंटे का Talktime मिल जायेगा।

सॉफ्टवेयर : Lava Agni 3 में आपको लेटेस्ट वर्ज़न Android 14 देखने को मिल जाएगा है।

एडिशनल फीचर्स : हैप्टिक्स के लिए फ्लैगशिप एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर, कस्टमाइजेबल एक्शन की, वैकल्पिक डायलर का उपयोग करके अनाम कॉल रिकॉर्डिंग, यूट्यूब बैकग्राउंड स्ट्रीम, डॉल्बी एटमॉस, ऑलवेज ऑन डिस्प्ले, एज लाइटिंग, एंटी-थेफ्ट फीचर सूट, ऐप क्लोनर, ऐप लॉक, रैम लॉक, फ्लिप साइलेंट करने के लिए, स्मार्ट उत्तर, एंटीफेक टच मोड, लॉक स्क्रीन पर अधिसूचना ड्रॉअर और त्वरित सेटिंग्स छुपाएं, ऐप आइकन और नाम कस्टमाइज़ करें, साइड एप्लिकेशन बार, सेंसर कैलिब्रेशन, गेमर बूस्टर, आउटडोर टूलबॉक्स जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेंगे।


Lava Agni 3 5g Launch Date : जैसा की Lava कंपनी ने कहा था की 9 ऑक्टूबर 2024 को Lava Agni 3 स्मार्टफोन को पब्लिक के लिए ऑफ-लाइन व ऑनलाइन लांच कर दिया जाएगा और  वैसा ही हुआ वर्ल्ड 1st Dual Amoled Screen वाले Lava Agni 3 को 9 ऑक्टूबर 2024 को लॉन्च करदिया गया है।

Lava Agni 3 5g Price in India : Lava Agni 3 जोकि दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमे आपको Dual AMOLED स्क्रीन दी गयी है इस Lava Agni 3 के दो वेरिएंट है जिसमे से 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला मॉडल 22,999 (चार्जर के साथ)  रुपये में आ जाता है और बिना चार्जर के 20,999 रुपये में जबकि इस स्मार्टफोन का 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने