Vivo एक जानी-मानी चाइनीज टेक कंपनी है और Vivo का मुख्या रूप से एक प्रशिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है, Vivo कंपनी की शुरआत 2009 को चीन में हुयी थी और Vivo कंपनी से भारतीय बाज़ारों में 2014 में अपना कदम रखा और देखते ही देखते भारतीय बाजार में Vivo कंपनी ने अपने बेहतरीन स्मार्टफोन्स और उनके अफोर्डेबल कीमत के चलते भारत में अपनी पकड़ काफी मजबूत करली है।
Vivo कंपनी ने भारत में अपनी ग्रेट मार्केटिंग रणनीति और सेलिब्रिटी ब्रांड एंबेसडर के जरिए अपनी पहचान बेहद जल्दी बनाली है। Vivo कंपनी ने बड़े खेल आयोजनों की स्पॉन्सरशिप की हुयी है जिसमे एक बहुत बडा नाम आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) भी है।
Vivo कंपनी ने अपने नए-नए स्मार्टफोन्स के जरिये भारत की युवा पीढ़ी की जरूरतों को समझा और भारत में कम दाम पर बेहतर कैमरे, लंबी बैटरी बैकअप, और तेज़ प्रोसेसिंग पावर स्पीड जैसी बेहतरीन सुविधाएं स्मार्टफोनों में देदी गयी। जिससे भारत में “Digital india” के बढ़ते हुए दौर में युवा पीढ़ी अच्छी शिक्षा और टेक्नोलॉजी से आसानी से जुड़ सकती थी, Vivo कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में स्थित है, जहां पर यह कंपनी प्रधान मंत्री जी के द्वारा शुरू की गयी योजना 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत स्मार्टफोन का निर्माण करती है।
अभी हाल ही में Vivo कंपनी ने अपने दो नए स्मार्टफोन्स भारतीय बाजार से उतारे थे “Vivo V40 और V40 Pro” लांच करें थे और अब Vivo कंपनी ने ये अनाउंसमेंट करदी है की उनका अगला स्मार्टफोन Vivo T3 Pro 5G होगा और चलिए हम आपको बताते है इस “Vivo T3 Pro 5G Price In India Launch Date : दमदार स्मार्टफोन” के बारे में।
Vivo T3 Pro 5G के Features:
• डिस्प्ले : Vivo T3 Pro 5G में आपको रिज़ोल्यूशन 2400X1080 पे 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा और में 6.78 इंच की Full HD+ 3D Curve Amoled डिस्प्ले है। इस पीक ब्राइटनेस 4500Nits जो की Eye Protection के साथ आता है।
• प्रोसेसर : इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 का बेहतरीन चिपसेट लगा हुआ है, जो इस स्मार्टफोन की बेहतर परफॉरमेंस और स्मूथ यूजर एक्सपीरियंस देने में सक्षम है।
• रैम और स्टोरेज : आपको 8GB/12GB RAM और 128GB/256GB की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगा इस Vivo T3 Pro 5G में।
• OS सॉफ्टवेयर : यह स्मार्टफोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है।
• बैटरी : 5500mAh की बड़ी बैटरी-बैकअप के साथ आता है, और साथ ही में 80W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। जिससे आपका फोन बहुत जल्दी चार्ज हो जाता है और लंबे समय तक चलता सकता है।
• कैमरा : इस स्मार्टफोन में रियल ट्रिपल कैमरा का सेटअप मिलेगा और फ्रंट में पंच होल सेल्फी कैमरा मिलेगा।
• प्राइमरी कैमरा : इस स्मार्टफोन में 50MP का मुख्य कैमरा है जिसमे Sony IMX882 OIS सेंसर मिलेगा जिससे आप शानदार फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग कर हो।
• सेकंडरी कैमरा : इस “Vivo T3 Pro 5G” में आपको 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का माइक्रो कैमरा भी मिलेता है।
• फ्रंट कैमरा : इस नए स्मार्टफोन में आपको सेल्फी लेने के लिए आपको 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा जिससे आप HD Portrait भी ले सकते है।
Vivo T3 Pro 5G के Special Features :
• मास्टरफुल्ल डिज़ाइन के साथ आता है ये Vivo T3 Pro 5G जो दो नए अट्रैक्टिव कलर्स (Sandstone Orange और Emerald Green) में देखने को मिलेगा।
• Vivo कंपनी का कहना है कि इस स्मार्टफोन की स्पीड का कोई मुक़ाबला नहीं क्युकी इस स्मार्टफोन में 4nm (TSMC Process) और Adreno 720 Flagship GPU के साथ मिलने वाला है।
• Vivo T3 Pro 5G स्मार्टफोन में हमको Turbo बैटरी देखने को मिल सकती है इसका खुलाशा Vivo कंपनी अपनी वेबसाइट पर 26 अगस्त को करेगी।
Vivo T3 Pro 5G के लिए कुछ प्रमुख FAQ दिए गए हैं:
Q. What is the AnTuTu score of T3 Pro 5G?
Vivo T3 Pro 5G का AnTuTu स्कोर लगभग 750,000 से 850,000 तक के बीच में हो सकता है। यह स्कोर प्रोसेसर, ग्राफिक्स, मेमोरी, और यूजर इंटरफेस की इन सभी की परफॉर्मेंस के हिसाब से निकला जाता है, जो की यह भी बताता है कि इस डिवाइस Vivo T3 Pro 5G की ओवरऑल परफॉर्मेंस कैसी होगी।
Q. What is the Launch Date of Vivo T3 Pro 5G?
वीवो टी3 प्रो 5जी लॉन्च डेट (Vivo T3 Pro 5G Launch Date) :
Vivo कंपनी द्वारा यह पुस्टि करदी गयी है की ये स्मार्टफोन Vivo T3 Pro 5G भारत में Launch होने को तैयार है, जोकि 27 अगस्त 2024 दोपहर 12 बजे Vivo कंपनी एक Event के जरिये Vivo T3 Pro 5G को Launch करेंगे, जोकि Vivo की ऑफिसियल वेबसाइट shop.vivo.com से या फिर Flipkart.com पे जाकर खरीद सकते है।
Q. What is the price of the Vivo T3 Pro 5G?
भारत में Vivo T3 Pro 5G की कीमत (Vivo T3 Pro 5G Price In India) :
Vivo के इस फ़ोन की प्राइस/कीमत की फिलहाल Vivo कंपनी द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गयी है, परन्तु ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है की इस Vivo T3 Pro 5G Price In India के बेस मॉडल की प्राइस/कीमत लगभग 25,000 से 30,000 तक हो सकती है।