जानी मानी चाइनीस कंपनी अपने दो नए स्मार्टफोन्स Vivo V40 और Vivo V40 Pro लॉन्च लांच करने वाली है आपको यह भी बता दें कि Vivo कंपनी ने अपनी ऑफिसियल वेब-साइट पर अपने नए V सीरीज के दोनों स्मार्टफोन्स की कुछ तस्वीरों को लाइव कर दिया था, जिससे फ़ोन्स के आकर्षक डिजाइन की फोटोज लीक हो गए, वेबसाइट पर अपलोड करि गयी फोटोज के अनुसार दोनों फोन्स डिजाइन बोहोत शानदार है। इन फ़ोन्स में नया कैमरा बम्प दिया हुआ दिख रहा है, जो मोटाई में लगभग 7.58 मिमी का होगा, और वहीं बात करें Vivo V40 Pro के दो कलर ऑप्शन मिलेंगे जिसमे से एक "टाइटेनियम ग्रे" और "गंगा ब्लू" में उपलब्ध है, और Vivo V40 मॉडल में आपको "लोटस पर्पल फिनिश" के साथ-साथ तीन कलर ऑप्शन में देखने को मिलेंगे।
तो चलिए अब बात करते है इस स्मार्टफोन की सारी डिटेल्स की जी हां "Vivo V40 5g Price और Features देख कर दंग रह जाओगे" आप
Vivo V40 5g का Launch Date?
Vivo ने V सीरीज के अपने दो स्मार्टफ़ोन्स 7 अगस्त को अपने इवेंट में लॉन्च करदिये जिसमे Vivo V40 और Vivo V40 Pro भारत में लॉन्च हो गये। Vivo कंपनी ने इसके लिए 7 अगस्त को एक इवेंट आयोजित किया गया था। इस लाइव इवेंट को Vivo कंपनी ने अपने ऑफिसियल YouTube चैनल में दोपहर 12 बजे लाइव इवेंट प्रसारित करते हुए, अपने दोनों स्मार्टफोन लॉन्च करते ही दोनों स्मार्टफोन्स के प्री-ऑर्डर शुरू करदिया है और फ़ोन्स की सेल इसी महीने से शुरू करदेंगे जिसके बाद आप सभी Vivo V40 और Vivo V40 Pro को खरीद सकेंगे।
Vivo V40 5g के Special Features :
वैसे तो Vivo स्मार्टफोन के सारे फीचर्स ज़ोरदार है पर इस के स्पेशल फीचर्स की बात करें तो
* स्मार्टफोन को पानी और डस्ट यानि धुल से बचाने वाली IP68 रेटिंग,
* साथ ही में वाईफाई 5 का सपोर्ट करता है,
* ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी जैसे कई ऑप्शन मिल जाते हैं।
Vivo V40 5g की Full Specification :
डिस्प्ले : इस स्मार्टफोन में 6.78-इंच की 1.5K एमोलेड स्क्रीन दि गयी है, जिस पर 120Hz का रिफ्रेश रेट, साथ ही में 2800 × 1260 स्क्रीन का रिजॉल्यूशन दिया गया है, और इस Vivo V40 5g स्मार्टफोन का डिजाइन चीन में लांच हुए Vivo S19 सीरीज से हूबहू मिलता-जुलता है।
कैमरा: कैमरे के फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में कंपनी द्वारा डुअल रियर कैमरा का सेटअप दिया गया है। OIS प्लस 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमराऔर 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड Zeiss लेंस भी दिया है, जोकि ऑरा लाइट के साथ आप सभी को मिलेगा। इसके साथ ही सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको फ़ोन में 50 मेगापिक्सल का ज़ोरदार कैमरा दिया गया है।
रैम और स्टोरेज : Vivo V40 5g स्मार्टफोन में डाटा स्टोर करने के लिए फ़ोन में 512 जीबी तक UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज मिलेगा और साथ ही में 12 जीबी तक LPDDR4X रैम भी दिया गया है।
OS और चिपसेट : Vivo कंपनी द्वारा दमदार परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट और Adreno 720 जीपीयू का सेटअप मिलेगा और OS की बात करें तो इस फ़ोन का ऑपरेटिंग सिस्टम 14 और फनटच ओएस 14 एंड्रॉइड पर आधारित है।
बैटरी और चार्जिंग : Vivo V40 5g में आपको 5,500 mAh की बड़ी और ज़ोरदार बैटरी बैकअप मिल जायेगी, इस बड़ी बैटरी बैकअप को फ़ास्ट चार्ज करने के लिए 80वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जायेग, पर यह भी आपको बताना जरुरी है की Vivo कंपनी ने स्मार्टफोन के बॉक्स में चार्जर नहीं दिया है।
Vivo V40 5g का Price In India?
Vivo V40 का जो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट है उस फ़ोन की लगभग कीमत ₹34,999 भारतीय रुपये हो सकती है,
इस फ़ोन के दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम और 256GB का स्टोरेज होगा जिसकी कीमत लगभग ₹36,999 होगी, और टॉप वेरिएंट 12GB रैम और 512GB वेरिएंट की कीमत लगभग ₹41,999 भारतीय रुपये हो सकती है।
Vivo V40 और Vivo V40 Pro दोनों के प्राइस की तुलना इस टेबल के द्वारा कर सकते है :
Vivo V40 | कीमत |
8GB रैम/128 GB स्टोरेज | ₹34,999 |
8GB रैम/256 GB स्टोरेज | ₹36,999 |
12GB रैम/512 GB स्टोरेज | ₹41,999 |
Vivo V40 Pro | कीमत |
8GB रैम/256 GB स्टोरेज | ₹49,999 |
12GB रैम/512 GB स्टोरेज | ₹₹55,999 |