टेक्नोलॉजी के इस दौर में दुनियां भर में इलेक्ट्रिक कारों का चलन बेहद बाद गया है। इलेक्ट्रिक व्हीकल पर हर कंपनी फोकस कर रही है क्युकी इलेक्ट्रिक व्हीकल हर वयक्ति की पसंद होती जा रही है. बड़ी बड़ी कॉरियर कंपनी से लेकर इ-कॉमर्स कंपनी तक हर कोई अपने डिलीवरी एजेंट उनकी सर्विस प्रोवाइड करने के लिए EV इलेक्ट्रिक व्हीकल का ही इस्तेमाल करवा रहे है जिससे पोल्लुशण नहीं होता और प्रकृति के लिए भी अच्छा होता है, उसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए ने भारत की पहली ऑटो टैक्सी Bajaj Qute (RE60) को लांच किया है और तो और बजाज ने दुनिया की पहली CNG Bike (Bajaj New Bike Freedom 125 ) जल्द ही लांच कर सकती है,
बजाज की इस EV इलेक्ट्रिक व्हीकल Bajaj Qute (RE60) को सरकार द्वारा जनवरी 2023 में ही मंजूरी दे दी गई थी। कार के वजन की बात करें तो इसका वज़न लगभग 451 किलोग्राम होगा, और इस कार को कोई भी बड़े बड़े महानगरों में संकरी गलियों और भीड़-भाड़ वाले इलाको से गुजार सकते है।
तो चलिए जानते बजाज कंपनी के द्वारा कही जाने वाली भारत की पहली ऑटो टैक्सी जिसके बारे में हम विस्तार से आपको बताएंगे की कैसे है ये Bajaj Qute (RE60) : भारत की पहली ऑटो टैक्सी Nano के दाम में मिल सकती है और उससे ज्यादा फीचर्स के साथ।
Bajaj Qute (RE60) Special Features
अतिरिक्त सुविधाओं : इस बजाज की इलेक्ट्रिक कार में 70 किलोमीटर/घंटा की हाई स्पीड और आरामदायक सस्पेंशन के साथ आपको यह 4-सीटर कार मिलेगी, साथ ही में इस कार में स्लाइडिंग विंडो भी दिया गया है और ये EV कार 216 सीसी सिंगल सिलेंडर की हाई पावर इंजन के साथ देखने को मिलेगा, अगर रिपोर्ट्स की माने तो इस कार 12.8 bhp की पावर के साथ आपको मिलेगी। बजाज कंपनी Qute (RE60) का सीएनजी और पेट्रोल दोनों वर्जन बाजार में लाएगी।
इस इलेक्ट्रिक कार 16.1 एनएम का टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है और इसमें 'H' पैटर्न गियरबॉक्स प्लस रिवर्स गियर का फीचर भी दिया गया है। और इस स्मार्ट EV कार में लगभग 20 लीटर का बूट स्पेस भी आपको मिलेगा।
इंजन और प्रदर्शन :
इंजन: 216cc की क्षमता वाला 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, एसओएचसी (सिंगल ओवरहेड कैंषफ़्ट) के साथ, हाई पावर इंजन आएगा जोकि पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है, पेट्रोल 5500 आरपीएम पर 9.7 किलोवाट (13.1 एचपी) और सीएनजी की बात करें तो वह 5500 आरपीएम पर 8.1 किलोवाट (10.8 एचपी)।
पावर: लगभग 10.83 बीएचपी से ज्यादा की पावर पैदा करता है।
टॉर्क: टॉर्क आउटपुट पेट्रोल वेरिएंट में 4000 आरपीएम पर 18.9 एनएम और सीएनजी वेरिएंट में 4000 आरपीएम पर 16.1 एनएम
ट्रांसमिशन: इस कार में 'H' पैटर्न गियरबॉक्स है वह भी 5-स्पीड मैनुअल का।
प्रदर्शन :
कार के प्रदर्शन की बात करें तो
टॉप स्पीड : लगभग 70 किलो मीटर /घंटा (43 मील प्रति घंटे) की होगी
ईंधन की दक्षता: पेट्रोल वेरिएंट में लगभग 35 किलोमीटर/लीटर और सीएनजी वेरिएंट में लगभग 43 किलोमीटर/किग्रा
ईंधन टैंक की क्षमता: पेट्रोल वेरिएंट में 8 लीटर पेट्रोल तक की और सीएनजी वेरिएंट में लगभग 35 लीटर (पानी की क्षमता)
कार का वजन : लगभग 400-500 किलोग्राम होगा।
अन्य सुविधाओं:
टर्निंग रेडियस : 3.5 मीटर का होगा
कार में बैठने की क्षमता : 4 यात्री की क्षमता होगी (चालक को मिलकर)
ब्रेकिंग सिस्टम : Bajaj Qute (RE60) में आपको हाइड्रोलिक ड्रम ब्रेक (आगे और पीछे) की सुविधा मिलेगी।
सस्पेंशन : आपको इंडिपेंडेंट सस्पेंशन फ्रंट कॉइल स्प्रिंग के साथ मिलता है।
रियर : ट्विन शॉक एब्जॉर्बर के साथ आपको सेमी-इंडिपेंडेंट सस्पेंशन दिया गया है।
एमिशन स्टैण्डर्ड : कम्प्लीस विथ BS6 नॉर्म्स (भारत स्टेज 6)
Bajaj Qute (RE60) Price In India?
बजाज कंपनी ने इस EV कार को 2018 में पहली बार एक्स-शोरूम की कीमत 2.48 लाख भारतीय रुपये में लांच किया था, सूत्रों के मुताबिक इस नयी बजाज क्यूट (आरई60) की ऑन-रोड कीमत ₹2.75 लाख से ₹3.05 लाख रुपये होगी, और आप इस EV कार को ईएमआई पर भी ले सकते है जोकि लगभग 7000 हज़ार रुपए महीने से शुरू है।
• बजाज क्यूट पेट्रोल का प्राइस: ₹2.75 लाख से ₹2.85 लाख (एक्स-शोरूम)
• बजाज क्यूट सीएनजी का प्राइस: ₹2.95 लाख से ₹3.05 लाख (एक्स-शोरूम)
Bajaj Qute (RE60) Launch Date?
अगर बात करें आम जनता के नज़रिये से इस EV कार की कीमत को देखे तो कीमत बहुत अधिक है जोकि ज्यादातर लोगों को इस EV कार को खरीदने से रोक रही थी। इस EV की इसी समस्या को खत्म करने के मकशद से ही बजाज कंपनी ने Bajaj Qute का अपडेटेड वर्जन मार्किट में लाने के लिए पूरी तैयारी कर चूका है।