डिजिटल इंडिया के इस दौर में सभी कंपनियां अपने-अपने पर कम से कम प्राइस में 5G स्मार्टफ़ोन लाने की में लगी हुयी है अगर आपका भी काम बजट और ढूंढ रहे है आप भी नया 5G स्मार्टफोन उसी वजह से हम आपके लिए लाये है Best 5G Phones : वो भी सबसे कम प्राइस वाले स्मार्टफोन्स जिसमे 5G के साथ-साथ आपको बेस्ट बैटरी बैकअप, शानदार कैमरा, अच्छी रम, लेटेस्ट प्रोसेस्सर और बड़ी डिस्प्ले के साथ वो भी सबसे कम प्राइस वाले स्मार्टफोन्स जिसमे - सैमसंग,रियल मी और रेडमी जैसे बड़े और जाने माने ब्रांड्स के फ़ोन्स शामिल है।
यह फ़ोन दिसंबर 2023 के बाद फिर से कंपनी रीलॉन्च कर रही है एयरटेल के साथ मिलकर और इस फ़ोन को लेने वाले सभी ग्राहकों को एयरटेल की तरफ से वन-टाइम 50GB फ्री डेटा भी दिया जायेगा और यह अंदाजा लगाया जा रहा है की यह स्मार्टफ़ोन कैरियर-लॉक के साथ आएगा कैरियर-लॉक का अर्थ होता है की कम्पनी जिस किसी भी नेटवर्क के साथ साझेदारी करके कोई फ़ोन लांच करती है तो उस फ़ोन में उस कम्पनी की सिम कार्ड के अलावा कोई और सिम कार्ड नहीं चलेगा तो आईये हम आपको बताते है की इस 5G स्मार्टफ़ोन में कौन-कौन से फीचर्स है।
डिस्प्ले : 6.74 इंच की HD+ डिस्प्ले जो कि 1,600 x 720 पिक्सल के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट साथ ही में इस डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन भी दिया गया है.
रैम और स्टोरेज : इस फ़ोन में आपको 8GB रैम, Mali-G57 MC2 GPU और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ.
कैमरा : पोको एम6 5G के इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक सेकेंडरी सेंसर है. फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा भी है.
बैटरी और चार्जिंग : इस फोन में बैटरी बैकअप 5,000mAh का है और ये फ़ोन 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करता है.
प्राइस : पोको एम6 5G की कीमत 8,799 रुपये है.
2. Samsung Galaxy F14 5G (सैमसंग गैलेक्सी F14 5G)
5G स्मार्टफोन खरीदना चाहें तो अधिकतर चाइनीस ब्रांड्स के ही ऑप्शन मिलंगे, पर सैमसंग का ये 5G फ़ोन आप बहुत ही कम दाम में खरीद सकते है सैमसंग कंपनी का ये अबतक का सबसे सस्ता स्मार्टफ़ोन है
डिस्प्ले : ये हैंडसेट में आपको 6.6-inch का IPS LCD स्क्रीन और Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है और वह भी 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्क्रीन की प्रोटेक्शन की बात करें तोह गोरिल्ला गिलास 5 की प्रोटेक्शन के साथ आता है ये सैमसंग का 5g स्मार्टफोन।
रैम और स्टोरेज : यह फ़ोन 2 वेरिएंट में आता है आप चाहें तो 4GB RAM + 128GB की स्टोरेज या फिर 6GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है. स्टोरेज को एक्सपैंड करने के लिए फ़ोन में माइक्रो SD स्लॉट भी दिया गया है.
कैमरा : फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है प्राइमरी कैमरा 50MP और मैक्रो लेंस 2MP का मिलता है. फ्रंट साइड की बात करें तो कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया हुआ है.
बैटरी और चार्जिंग : 6000mAh की बैटरी है जिससे अच्छा खाशा बैटरी बैकअप मिल जायेगा, और चार्जिंग की बात करें तो 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है ये फ़ोन.
OS और चिपसेट : Android 13 पर बेस्ड One UI Core 5.1 पर काम करता है जोकि Exynos 1330 प्रोसेसर के साथ आता है, ये सैमसंग का Best 5g स्मार्टफोन है.
प्राइस : 8,990 रुपये में आपको 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिल जाएगा और वहीं 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट आपको 9,499 रुपये में मिल जायेगा.
3. Nokia G42 5G (नोकिया जी42 5G)
नोकिया कंपनी एक बार फिर से स्मार्टफोन्स की दुनिया में अपने कदम गड़ा चुकी है नोकिया ने अपने इस फोन की कीमत काफी कम रखी है जिस वजह से ये फ़ोन सबसे Best 5G Phones : वो भी सबसे कम प्राइस वाले स्मार्टफोन्स की सूची में शामिल हो गया ये स्मार्टफोन्स.
डिस्प्ले : इस हैंडसेट में आपको 6.54-inch की Full HD+ LCD डिस्प्ले दि गई है और वह भी 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 720 x 1612 पिक्सेल का रे̮ज़लूश्न् मिलता है.
रैम और स्टोरेज : यह फ़ोन भी 2 वेरिएंट में आता है आप चाहें तो 4GB RAM + 128GB की स्टोरेज या फिर 6GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है.
कैमरा : फोन में ट्रिपल AI कैमरा सेटअप है प्राइमरी कैमरा 50MP और फ्रंट कैमरा की बात करें तो कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया हुआ है.
बैटरी और चार्जिंग : 5000mAh की बैटरी है जो अच्छा बैटरी बैकअप दे देतीं है, जिसमे 20W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है ये फ़ोन.
OS और चिपसेट : Android 13 पर पर काम करता है और Qualcomm Snapdragon 480+ प्रोसेसर दिया गया है.
प्राइस : 9,999 रुपये में आपको 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिल जाएगा और वहीं 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट आपको 11,499 रुपये में मिल जायेगा.
हम आपको कुछ बेस्ट कंपनियों के बेस्ट फ़ोन्स दिखाएंगे वह स्मार्टफोन्स हमारी नज़रों Best 5G Phones : वो भी सबसे कम प्राइस वाले स्मार्टफोन्स हो सकते है परन्तु यह जरुरी नहीं की वह फ़ोन्स आपको भी पसंद आये हो सकता है पर हमारी यही कोशिस रहेगी की हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को अच्छी चीज़ों की व टेक्नोलॉजी से जुडी इनफार्मेशन दे पाएं यदि आपकी कोई राय या डिमांड है इस ब्लॉग के प्रति तो कृपया कमेंट करें अथवा हमें Contact करें ध्यानवाद,