Best Laptop Under 30000 In India : Latest Window और Features वाले लैपटॉप ढूंढ रहे है तो टेंशन मत लीजिये आपको कही जाकर लैपटॉप्स खोजने की जरुरत नहीं आपको इस ब्लॉग में Best Laptop दिखाएंगे और बतायेंगे वह भी Under 30000 अधिक जानकारी के लिए ब्लॉग को पूरा पढ़े।
What is Laptop : लैपटॉप को आप एक पोर्टेबल कंप्यूटर भी कह सकते है जिसे आप अपने सहूलियत के अनुसार कहीं भी आसानी से ले भी जा सकते हैं और अपने सारे अलग-अलग कार्यो को आसानी से कर भी सकते हैं। यह एक तरह का कंप्यूटर ही है जिसमे कंप्यूटर के सारे अलग-अलग उपकरणों (मॉनिटर,CPU,कीबोर्ड,माउस और यूपीएस) को एक साथ कर दिया गया है, Laptop कंप्यूटर के सभी बुनियादी कार्यों को करने में पूर्ण रूप से सक्षम है,
उद्धरण जैसे इंटरनेट ब्राउज़िंग, डॉक्यूमेंट एडिटिंग एंड क्रिएटिंग, MS ऑफिस वर्क, वीडियो एंड म्यूजिक, गेम्स खेलना, और सभी तरह के सॉफ्टवेयर रन करना, लैपटॉप की खासियतों मेसे एक खासियत लैपटॉप की पोर्टेबिलिटी है, जिसको आप यात्रा के दौरान, ऑफिस में, या घर पर भी आसानी से उपयोग कर सकते है।
Best Laptop Under 30000 In India : लैपटॉप्स विभिन्न-विभिन्न साइज, फीचर्स और कंपनियों में उपलब्ध होते हैं, जो की आप अपनी ज़रूरत और बजट के अनुसार अपने लिए बेस्ट लैपटॉप चुन सकते हैं। इन्ही सारी बातों को ध्यान में रखते हुए आपके लिए चुनकर लाये है, Best Laptop Under 30000 In India : Latest Window और Features के साथ में पॉवरफुल प्रोसेसर्स, अधिक स्टोरेज और रैम, हलके वजन और लंबी बैटरी बैकअप जैसी सुविधाएं मिलेगी हैं, जो इन लैपटॉप्स को एक बेहतर शक्तिशाली Laptop बनाती हैं।
1. Lenovo IdeaPad Slim 1i Gen 7 With 8GB RAM
यह लैपटॉप Lenovo IdeaPad Slim 1i Gen 7 जोकि 8 जीबी रैम के साथ आता है और अपने सभी यूजर के लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन है जो अपनी रोजमर्रा के कार्यों के लिए एक अच्छे और बेहतरीन लैपटॉप के साथ हल्के वजन और बजट में फिट होने वाले लैपटॉप की तलाश कर रहे हैं, वह सभी इस लैपटॉप को ले सकते है।
आप जनते है की बजट में आने वाला ये के साथ ये Lenovo IdeaPad Slim 1i Gen 7 लैपटॉप साफ़ और आसानी से देखने के लिए पतले फ्रेम के साथ फुल एचडी (FHD) डिस्प्लेएंटी स्मार्ट नॉइज़ कंकलिंग जैसे स्पेशल फीचर के साथ आता हैं। Lenovo के इस लैपटॉप में Office Work & Students के लिए Microsoft 365 1 Year Subscription दिया हुआ है। Lenovo IdeaPad Slim 1i Gen 7 : Rs 27420.
लैपटॉप स्पेसिफिकेशन :
प्रोसेसर : Intel® Celeron® N4020 का प्रोसेसर जोकि (1.10 GHz up to 2.80 GHz)
रैम : 8 GB डीडीआर4 रैम के साथ आता है ये Lenovo का लैपटॉप (इस रैम को अपग्रेड नहीं कर सकते है लेकिन इससे मल्टीटास्किंग कर सकते है)
स्टोरेज : 512GB SSD (M.2 2242 PCIe Gen4 TLC) की Hard Disk मिलती है।
डिस्प्ले: 39.62cms (15.6) इंच फुल एचडी (1366 x 768)) एंटी-ग्लेयर एंड नॉन-टच डिस्प्ले, 45%NTSC, 220 निट्स, 60Hz, LED बैकलाइट, नैरो बेज़ल के साथ आती है।
ग्राफिक्स : Integrated Intel® UHD Graphics 600 का ग्राफिक्स कार्ड लगा हुआ है जोकि डिजाइनिंग और एडिटिंग से जुड़े सॉफ्टवर्स को सपोर्ट करलेता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम : विंडोज 11 होम जोकि सिंगल लैंग्वेज 64 पर आधारित है।
बैटरी : 3 Cell Li-Polymer 42 Wh जोकि 8 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है।
कैमरा एंड माइक : डुअल ऐरे माइक्रोफोन और प्राइवेसी शटर के साथ 1 एमपी कैमरा इस लैपटॉप में दिया हुआ है।
वज़न : लगभग 1.2 किलोग्राम तक हो सकता है।
पोर्ट्स : 2 यूएसबी पोर्ट्स 3.2 (जनरेशन 1) के साथ 1 एक्स यूएसबी-सी 3.2 (जनरेशन 1) (डेटा ट्रांसफर के लिए), एचडीएमआई 1.4बी, माइक्रोएसडी कार्ड रीडर और हेडफोन/माइक्रोफोन कॉम्बो जैक भी दिए हुए है।
Lenovo IdeaPad Slim 1i Gen 7 विशेष क्यों है:
पोर्टेबिलिटी : यह लैपटॉप लगभग 1.2 किलोग्राम का है, जोकि इतने सारे फीचर्स के होने के बाद काफी हल्का और कहीं भी ले जाने में आसान होगा, और खाशकरके छात्रों, ऑफिस कर्मचारियों और यात्रियों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है।
परफॉर्मेंस : SSD जैसी हाई स्पीड हार्ड ड्राइव के साथ 8GB रैम ब्राउज़िंग और स्ट्रीमिंग जैसे डेली कार्यों के लिए बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करती है।
बैटरी लाइफ : 3 Cell Li-Polymer 42 Wh की लगाई गयी है जो इस लैपटॉप को एक अच्छी बैटरी लाइफ प्रदान करती है ।
मूल्य : यह लेपटॉप कीमत (27420 रूपए) के मामले में काफी बजट फ्रेंडली है, जिस वजह से यह लैपटॉप Best Laptop Under 30000 In India : Latest Window और Features की श्रेणी में शामिल किया गया है।
2. ASUS Vivobook 15 X515 With Intel® Core™ i5 processor
ASUS Vivobook 15 X515 जो ASUS कंपनी का एक बजट-फ्रेंडली लैपटॉप है यह लैपटॉप काफी हल्का और पोर्टेबल है, जिसको आप कहीं भी आसानी ले जा सकते है,खाश करके छात्र, ऑफिस वर्कर, और वह लोग जो अपनी रोज़मर्रा के कार्यों के लिए एक बढ़िया और बेहतर लैपटॉप चाहते हैं।
ASUS कंपनी अपने कस्टमर्स को ASUS Vivobook 15 X515 लैपटॉप के फीचर्स के साथ यह भरोषा दिलाती है की आपको Best Laptop Under 30000 In India वह भी बढ़िया फीचर्स के साथ जैसे की आप इस लैपटॉप में फिंगरप्रिंट सेंसर का एक बेहतरीन ऑप्शन मिलता है जिसमे आप फास्ट और सुरक्षित लॉगिन कर सकते है। ASUS Vivobook 15 X515 With Intel® Core™ i5 processor : Rs 26990.
लैपटॉप स्पेसिफिकेशन :
प्रोसेसर : Intel Core i5 11th जनरेशन का प्रोसेसर (i5-1135G7) जोकि मल्टीटास्किंग के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है।
रैम : Up-to 8 GB डीडीआर4 रैम इस ASUS Vivobook 15 X515 लैपटॉप जोकि मल्टीटास्किंग करने शक्षम है)
स्टोरेज : ASUS Vivobook 15 X515 के इस लैपटॉप में आपको ड्यूल स्टोरेज सपोर्ट मिलेगा जिसमे आप HDD और SSD दोनों का उपयोग कर सकते है, 1TB HDD (हार्ड डिस्क ड्राइव) जोकि लैपटॉप की अधिक डेटा स्टोरेज के लिए और 256GB SSD (सॉलिड स्टेट ड्राइव) जोकि लैपटॉप की तेज और बेहतर परफॉरमेंस और स्पीड के लिए।
डिस्प्ले : 39.62cm(15.6") इंच के साथ (1920 x 1080 पिक्सल) और वाइड-व्यू FHD पैनल विथ एंटी-ग्लेयर कोटिंग के साथ आती है।
ग्राफिक्स : NVIDIA® GeForce® MX130 ग्राफिक्स मिलेगा जोकि आपको लाइट गेमिंग के लिए अच्छा है।
ऑपरेटिंग सिस्टम : इस ASUS Vivobook 15 X515 लैपटॉप में आपको विंडोज 10 होम प्री-इन्सटाल्ड मिलता है।
बैटरी : 37Wh, 2-सेल लिथियम-आयन बैटरी 6 से 8 घंटे तक चलने शक्षम है और ये फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।
कैमरा एंड माइक : SonicMaster टेक्नोलॉजी के साथ डुअल स्पीकर के साथ ही 720p HD कैमरा जोकि ऑनलाइन मीटिंग्स और वीडियो कॉल्स के लिए दिया हुआ है।
वज़न : इस लैपटॉप का वजन लगभग 1.8 किलोग्राम है।
पोर्ट्स : 1 x USB 3.2 टाइप-C, 1 x USB 3.2 टाइप-A, 2 x USB 2.0 टाइप-A, 1 x HDMI 1.4 और 1 x 3.5mm हेडफोन जैक के साथ-साथ 1 x माइक्रो SD कार्ड रीडर भी दिया गया है।
कनेक्टिविटी : वाई-फाई 5 और ब्लूटूथ 4.1 को सपोर्ट करता है ये ASUS कंपनी का लैपटॉप।
ASUS Vivobook 15 X515 विशेष क्यों है:
सेक्योरिटी फीचर्स : फिंगरप्रिंट सेंसर है जोकि Windows Hello के साथ मिलकर तेज और सुरक्षित लॉगिन के साथ-साथ आपको TPM (Trusted Platform Module) देखने को मिलेगा जो डाटा सुरक्षा के लिए हार्डवेयर-आधारित सुरक्षा फीचर है।
अपग्रेडेबलिटी : रैम और स्टोरेज को आसानी से अपग्रेड किया जा सकता है, जिससे आप आगे चलके इस लैपटॉप की परफॉरमेंस को और बढ़ा कर और भी बेहतर बना सकते हैं।
मूल्य : यह लेपटॉप Vivobook 15 X515 कीमत (26990 रूपए) में आपको ASUS की ऑफिसियल वेबसाइट से भी मिल जायेगा।
3. Acer One 14 With Intel Core i3 11th Gen
Acer One 14 काफी लाइट-वेट लैपटॉप है अगर इस लैपटॉप का वजन नापे तो लगभग 1.49 किलोग्राम होगा, जोकि काफी पोर्टेबल लैपटॉप है, जोकि खाश करके स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए काफी उपयोगी होने वाला है छोटा सा डिज़ाइन और इसके बड़े-बड़े फीचर्स हैं।
इस Acer कंपनी के लैपटॉप में प्राइवेसी कैमरा फिजिकल शटर के साथ एचडी वेबकैम भी दिया हुआ है, और इस लैपटॉप में आपको 14 इंच का FHD डिस्प्ले मिल रहा है इस Acer One 14 लैपटॉप की कितमत उसकी ऑफिसियल वेबसाइट में 28,990 रूपए है।
लैपटॉप स्पेसिफिकेशन :
प्रोसेसर : Intel Core i3 जनरेशन का प्रोसेसर (i3-1115G4 प्रोसेसर) जोकि एक अच्छी स्पीड प्रदान करता है।
रैम : 8 Gb DDR4 मेमोरी को 2 डीआईएमएम स्लॉट के साथ 32 जीबी तक अपग्रेड किया जा सकता है इस Acer One 14 लैपटॉप को।
स्टोरेज : Acer कंपनी के इस लैपटॉप में 512 Gb SSD, और इस लैपटॉप में आप स्टोरेज को 1 TB तक HDD को भी सपोर्ट करता है।
डिस्प्ले : 35.56 cm (14) इंच के साथ (1920*1080 पिक्सल) और एंटीग्लेयर एलईडी बैकलिट LCD मिलेगी है।
ग्राफिक्स : Intel UHD ग्राफिक्स मिलेगा जोकि इस प्राइस रेंज में बेस्ट है।
ऑपरेटिंग सिस्टम : इस Acer One 14 लैपटॉप में आपको विंडोज 11 होम जोकि सिंगल लैंग्वेज 64 पर आधारित है।
बैटरी : 45.5 Wh, Lithium Ion (Li-Ion) बैटरी 4 से 5 घंटे तक आराम से चल जाती है इनपुट वोल्टेज रेंज 100V- 240V, 50 Hz AC 45- वॉट पावर एडाप्टर को सपोर्ट करता है।
कैमरा एंड माइक : इस Acer लैपटॉप में डुअल स्पीकर के साथ ही प्राइवेसी कैमरा फिजिकल शटर के साथ एचडी वेबकैम भी दिया हुआ है।
वज़न : इस लैपटॉप का वजन लगभग 1.49 किलोग्राम है।
पोर्ट्स : 1xHDMI 2.0, 2xUSB 3.2 (Gen1) Type A, 1xUSB 3.2 (Gen1) Type C भी दिया गया है।
कनेक्टिविटी : ये Acer कंपनी का लैपटॉप वाई-फाई 5 और ब्लूटूथ 5 को सपोर्ट करता है।
Acer One 14 विशेष क्यों है:
कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल : इसका वजन काफी हल्का होने के कारण इस लैपटॉप को ट्रैवलिंग करते वक़्त काफी उपयुक्त बनाता है।
अपग्रेडेबलिटी : रैम 32 जीबी तक अपग्रेड किया जा सकता है इस Acer One 14 लैपटॉप को जिससे इस लैपटॉप की स्पीड और भी बेहतर हो जायेगी ।
मूल्य : यह लेपटॉप Acer One 14 कीमत (28,990 रूपए) में आपको Acer की ऑफिसियल वेबसाइट से भी खरीद सकते है।