Realme 13 5G और Realme 13+ 5G Price In India : होगया Launch

Realme 13 5G और Realme 13+ 5G : चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपने मिड-रेंज सेगमेंट में Realme Series के इन स्मार्टफोन्स को भारत में 29 अगस्त 2024 में Launch  कर दिया गया है।

Realme 13 5g Series Launched


भारत में सभी स्मार्टफोन कंपनियां अपने-अपने स्तर पर काफी हद तक यह कोशिश में लगी हुयी है की भारत के हर व्यक्ति तक स्मार्टफोन पोहचाने की कोशिश करने में लगे हुए है जिससे कम दाम में भी अच्छा स्मार्टफोन हर किसी की जेब तक आसानी से पहुंच जाये, उसी रेस में Realme ने भी अपने दो पॉवरफुल परफॉरमेंस वाले Realme Series के Realme 13 5G और Realme 13+ 5G को Launch करके जनता को त्योहारों से पहले एक तोहफा दे दिया है।


Realme 13 5g Series : 

जी हाँ Realme 13 5G और Realme 13+ 5G Price In India : होगया Launch और ये दोनो स्मार्टफोन्स एंड्रॉइड 14 बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करेंगे और ये दोनों स्मार्टफोन्स 5,000mAh बैटरी के साथ आते है, लेकिन Realme 13 5G 45W चार्जिंग सपोर्ट करता है जबकि Realme 13+ 5G 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।




Realme 13 5G

ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड पर काम करता है और Realme UI 5.0 को सपोर्ट करता है, इस स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट कंपनी द्वारा दिया गया है जोकि गेमिंग के लिए बेस्ट है, और इस फ़ोन को Antutu पर 4,50,000 से 8,50,000 का स्कोर दिया गया है।



Realme 13 5G की स्पेसिफिकेशन्स -

डिस्प्ले : इस स्मार्टफोन में 6.72 (17.07cm) इंच की FHD डिस्प्ले दी हुयी है और जोकि एक Eye Comfort Display है, और ये स्मार्टफोन  2400 ×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है, इस स्मार्टफोन में डायनैमिक 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है, उसके साथ में 240Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट भी मिलेगा, 680 nits पीक ब्राइटनेस भी इस स्मार्टफोन में मिलेगा।

प्रोसेसर : इस Realme 13 5G स्मार्टफोन में Ultra Powerful Chipset लगाया गया है जोकि ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट पर काम करता है 6nm की Efficiency Process, 2.4GHz Octa Core CPU जो आपके गेमिंग के लिए बहुत ज़ोरदार प्रोसेसर होगा।

कैमरा : बात कमरे की होती है तो सबसे पहला यही सवाल होता है की Realme 13 5G में कौन-कौन से कैमरे होंगे? इस स्मार्टफोन के बैकसाइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।

 रियर कैमरा : OIS 50 MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो सेंसर दिया हुआ है।

 फ्रंट कैमरा : इस स्मार्टफोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

रैम  और स्टोरेज : 8GB रैम जिसको आप Up to 8GB+10GB Dynamic RAM तक एक्सपैंड कर सकते है और 128GB/256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है।

बैटरी : Realme 13 5G में आपको 5,000mAh की बड़ी और दमदार बैटरी बैकअप मिलता है और साथ ही में  45W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट को भी सपोर्ट करता है।

सॉफ्टवेयर: लेटेस्ट Android 14 पर बेस्ड है और Realme UI 5.0 को सपोर्ट करता है।

कनेक्टिविटी: 5G + 5G Dual Mode, Support 2.4/5GHz Wi-Fi, Support Wi-Fi 4 / Wi-Fi 5,Support Bluetooth 5.3, USB Type-C पोर्ट दिया गया है।

स्पेशल फीचर्स

फोटोग्राफी फंक्शन : फोटो, वीडियो, स्ट्रीट, पोर्ट्रेट, नाइट, पैनो, डुअल-व्यू वीडियो, टाइम-लैप्स, प्रो, स्लो-मो, हाई-रेस, टिल्ट-शिफ्ट, टेक्स्ट स्कैनर, मूवी जैसी अलग-अलग मोड मिलेंगे।

स्पेशल गेमिंग मोड : इस Flagship स्मार्टफोन में गेमिंग लवर्स के लिए GT Mode दिया गया है इस Mode की खाश बात है की इसमें प्रोसेसर और GPU की परफॉर्मेंस को और अच्छी तरह से अनलॉक करा जा सकता है, जिससे खाश करके गेम्स और हेवी एप्लिकेशंस को और स्पीड से चलती हैं।



Realme 13+ 5G

इन दोनों फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में अधिकतर फीचर्स एक जैसे ही है पर कुछ मामलो में Realme 13+ 5G को हम Realme 13 5G से बेहतर मान सकते है क्युकी इस स्मार्टफोन में Realme 13 5G से बेहतर Dimensity Powerful Chipset और Ultra Fast Charge के लिए 80W का चार्जर Out of the box देखने को मिलेगा, और यही नहीं इस फ़ोन ने जर्मन कंपनी TÜV SÜD द्वारा सर्टिफिकेट प्राप्त किया हुआ है जिसकी वजह से ये स्मार्टफोन दुनिया का पहला लैग-फ्री मोबाइल गेमिंग सर्टिफिकेट पाने वाला स्मार्टफोन बन गया है।



Realme 13+ 5G की स्पेसिफिकेशन्स -

डिस्प्ले : इस स्मार्टफोन में 6.67 (16.94cm) इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और यह भी Eye Comfort Display है, और ये स्मार्टफोन  2400 ×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है, इस स्मार्टफोन में भी डायनैमिक 120Hz (OLED Esports) रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है, उसके साथ में 180Hz से 1200Hz instantaneous टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट भी मिलेगा, 600nits(type.)/ 2000nits पीक ब्राइटनेस भी इस स्मार्टफोन में मिलेगा।

प्रोसेसर : इस Realme 13+ 5G स्मार्टफोन में भी आपको Ultra Powerful Chipset मिलेगा जिसमे Dimensity 7300 Energy 5G Chipset चिपसेट पर काम करता है 4nm की Efficiency Process, 2.5GHz Octa Core CPU और GPU: Arm® Mali-G615 जो आपके गेमिंग के लिया काफी ज़ोरदार प्रोसेसर माना जा रहा है।

कैमरा : बात कमरे की होती है तो सबसे पहला यही सवाल होता है की Realme 13+ 5G में कौनसा कैमरे मिलेगा? इस स्मार्टफोन के बैकसाइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।

 रियर कैमरा : इस स्मार्टफोन में 50MP Sony LYT-600 OIS प्राइमरी कैमरा मेलगा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो सेंसर दिया हुआ है।

 फ्रंट कैमरा : इसमें भी आपको 16MP का पंच होल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

रैम  और स्टोरेज : 8GB/12GB LPDDR4X रैम जिसको आप Up to 12GB+14GB Dynamic RAM तक एक्सपैंड कर सकते है और 128GB/256GB UFS 3.1 की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।

बैटरी : Realme 13 5G+ में आपको 5,000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी और साथ ही में 80W Ultra फास्ट चार्जिंग सपोर्ट को सपोर्ट करता है।

सॉफ्टवेयर: लेटेस्ट Android 14 पर बेस्ड है और Realme UI 5.0 को सपोर्ट करता है।

कनेक्टिविटी: 5G + 5G Dual Mode, Support 2.4/5GHz Wi-Fi, Support Wi-Fi 4 / Wi-Fi 5/Wi-Fi 6,Support Bluetooth 5.4, के साथ USB Type-C पोर्ट दिया गया है।


स्पेशल फीचर्स

ट्रिपल कॉम्बो : इस स्मार्टफोन Realme 13 5G+ में आपको Ultra Speed Triple Combo देखने को मिलेगी यानी Ultra Fast Charge, Ultra Large Ram और Ultra Powerful Chipset का बेहतरीन Combo देखने को मिलेगा।

स्पेशल गेमिंग मोड : इस Flagship स्मार्टफोन को में गेमिंग लवर्स के लिए GT Mode दिया गया है इस Mode की खाश बात है की इसमें प्रोसेसर और GPU की परफॉर्मेंस को और अच्छी तरह से अनलॉक करा जा सकता है, जिससे खाश करके गेम्स और हेवी एप्लिकेशंस को और स्पीड से चलती हैं।

गेमिंग सर्टिफिकेट : आपको जानकर हैरानी होगी की ये स्मार्टफोन दुनिया का पहला लैग-फ्री मोबाइल गेमिंग सर्टिफिकेट पाने वाला स्मार्टफोन है जिसको जर्मन कंपनी TÜV SÜD द्वारा सर्टिफिकेट प्राप्त है।




Specification

Realme 13 5G

Realme 13+ 5G

Processor

Dimensity 6300 2.4GHz Octa Core

Dimensity 7300 Energy, 2.5GHz Octa Core

Display

6.72 inch Full HD Display

6.67 inch AMOLED

Battery

5,000mAh, 45w Fast Charge

5,000mAh, 80w Ultra Fast Charge

Camera

50MP (OIS) +8MP+2MP

50MP (

Sony LYT-600 OIS) +8MP+2MP

RAM & Storage

RAM 8GB, ROM 128GB/256GB

RAM 8GB/12GB, ROM 128GB/256GB

OS

Android 14 Realme UI 5.0 

Android 14 Realme UI 5.0 




Realme 13 5G Series के बारे में FAQ :


1. Realme 13 5G Series के कौन-कौन से मॉडल्स होंगे?

इस सीरीज में Realme 13 5G और Realme 13+ 5G दो मॉडल्स शामिल हैं। Realme 13 5G इस सीरीज का बेस मॉडल होगा, और Realme 13+ 5G इस सीरीज का एक प्रीमियम वर्जन होगा।


2. Realme 13 5G Series की बैटरी कितनी होगी?

5000mAh की बैटरी बैकअप इस Realme 13 5G Series में मिलेगा और जिसमें 45W/80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा है।


3. Realme 13 5G Series में कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम होगा?

Realme 13 5G सीरीज में Android 14 पर वर्क करेगा और Realme UI 5.0 होगा, जोकि Realme के यूजर्स को एक नया यूजर इंटरफेस प्रदान करेगा।


4. Realme 13 5G Series कब लॉन्च होगी?

इस सीरीज के दोनों स्मार्टफोन्स Realme द्वारा 29 अगस्त 2024 को लांच कर दिया गया है, और आप सब इन दोनों Realme के स्मार्टफोन्स को 6 सितंबर से फ्लिपकार्ट और रियलमी के ऑफिसियल ऑनलाइन स्टोर्स और ऑफ़लाइन भी खरीद सकेंगे। 


5. Realme 13 5G Series की कीमत कितनी होगी?

Realme 13 5G की कीमत 8GB+128GB वेरिएंट के लिए ₹17,999 और 8GB+256GB वेरिएंट के लिए ₹19,999 की कीमत रखी गयी है।

Realme 13+ 5G की कीमत 8GB+128GB वैरिएंट के लिए ₹22,999 और 8GB+256GB वेरिएंट के लिए ₹24,999 और 12GB+256GB वेरिएंट के लिए ₹26,999 की कीमत रखी गयी है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने