TVS कंपनी भारत में दो पहिया वाहन बनाने वाली काफी प्प्रशिद्ध कम्पनयों में से एक है, TVS कंपनी ने अपनी इस स्कूटर TVS Jupiter 110 को 22 अगस्त को लॉन्च कर दिया और लॉन्च के दौरान यह बताया कि अबतक इस TVS Jupiter 110 स्कूटर के 65+ लाख से ज्यादा कस्टमर्स बन चुके हैं और आगे आने वाले समय में भी इस सीधा TVS Jupiter 110 बिक्री स्कूटर की बिक्री की अच्छी उम्मीद लगायी जा रही है, इससे पहले TVS कंपनी ने TVS Jupiter को 2013 में भारत में लांच किया गया था और अब 2024 में इस स्कूटर को दुबारा से री-लॉन्च किया गया है नए एडवांस लुक और फीचर्स के साथ “TVS Jupiter 110 Price सिर्फ 73.7 हज़ार Tvs का Festive उपहार” पूरी डीटेल्स के लिए पूरी खबर पढ़े।

वैसे अगर देखा जाए तो इस TVS Jupiter 110 स्कूटर का सीधा-सीधा मुक़ाबला Honda Activa स्कूटर से कहा जा रहा है क्युकी Honda Activa स्कूटर देश की 2nd बेस्ट सेल्लिंग स्कूटर है जोकि TVS Jupiter 110 को काफी हद तक टककर देती है, पर इस नयी TVS Jupiter 110 स्कूटर को पहले के मुकाबले ज्यादा एडवांस फीचर्स और आकर्षित लुक दिया गया हैं तो अब ये देखना होगा की इस TVS Jupiter 110 के नए वेरिएंट में कंपनी ने क्या क्या फीचर्स अड़ किये हैं।
TVS Jupiter 110 की विशेषताएं
TVS Jupiter 110 के चारों मॉडल्स में कुछ कॉमन फीचर्स भी हैं जो इसे एक रिलाएबल और चालक के इजी व फ्रेंडली स्कूटर बनाता हैं। इन सभी में स्कूटर के वेरिएंट में 113.3 cc का पावरफुल इंजन लगा हुआ है, और शानदार माइलेज के साथ-साथ आरामदायक सीटिंग के लिए सीट्स और स्टाइलिश लुक व डिज़ाइन भी शामिल हैं।
इसकेअलावा फुल्ली डिजिटल कलर LCD स्पीडोमीटर और ब्लूटूथ-कम्पैटिबल के साथ डिजिटल डिस्प्ले भी मिलेगा, और इस स्कूटर मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, और एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग जैसे बेहतरीन फीचर्स इस TVS Jupiter 110 को और भी आकर्षक बनाते हैं।
इंजन और प्रदर्शनइंजन :
• इंजन: इस TVS Jupiter 110 में 113.3cc का इंजन सिंगल-सिलेंडर के साथ, 4-स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन लगा हुआ है।
• पॉवर: 7,500 आरपीएम पर 7.88 पीएस (5.8 किलोवाट) की मैक्सिमम पावर पैदा करता है।
• टॉर्क: 9.2 न्यूटन मीटर का पावर टॉर्क जनरेट करता है।
• ट्रांसमिशन: आटोमेटिक (CVT) ट्रांसमिशन के साथ आता है।• फ्यूल कपीसिटी : TVS Jupiter 110 में आपको 33 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज स्पेस मिलेगा है।
अतिरिक्त सुविधाओं
• माइलेज : 62 KM/L तक का माइलेज मिलेगा।
• स्टार्टिंग सिस्टम : इलेक्ट्रिक स्टार्ट और किक स्टार्ट दोनों उपलब्ध है।
• USB पोर्ट : यूएसबी मोबाइल चार्जिंग के लिए पोर्ट दिया गया है।
• टायर : इस नयी TVS Jupiter 110 में 12 इंच के टायर मिलते हैं।
• ब्रेक्स : TVS Jupiter 110 में 220 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक और 130 मिमी का ड्रम ब्रेक लगा हुआ है।
• LCD डिस्प्ले : फुल्ली डिजिटल कलर LCD स्पीडोमीटर और ब्लूटूथ-कम्पैटिबल डिजिटल डिस्प्ले भी देखने को मिलेगा इस नयी TVS Jupiter 110 मे।
• नोटिफिकेशन : TVS Jupiter 110 में कॉल और नोटिफिकेशन के साथ वॉयस असिस्ट भी मिलेगा।
• App कनेक्टिविटी : इस स्कूटर को आप TVS SmartXconnect ऐप से कनेक्ट कर सकते हैं।
• बॉडी : फर्स्ट इन सेगमेंट मेटल मैक्स बॉडी के साथ आती है ये नयी TVS Jupiter स्कूटर।
TVS जुपिटर 110 का माइलेज कितना है?
इस नयी TVS Jupiter 110 में 113.3cc का इंजन सिंगल-सिलेंडर के साथ, 4-स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन लगा हुआ है इस स्कूटर में iGO असिस्ट्स मौजूद है, जो की कम से कम 10% ज्यादा माइलेज यानी 62 KM/L का लगभग माइलेज देने का दवा कर रही है TVS कंपनी।
TVS जुपिटर 2024 का प्राइस कितना है?
TVS कंपनी द्वारा इससे पहले जो TVS Jupiter 2013 में लांच हुयी थी और अब 2024 में जो इस स्कूटर को दुबारा से री-लॉन्च किया गया है नए एडवांस फीचर्स के साथ TVS Jupiter 110 का Price मात्र 73.7 हज़ार (EX Showroom Price) रखा गया है जिसके अन्य वेरिएंट भी है उनका प्राइस उनके फीचर्स के अनुशार होगा।
TVS जुपिटर स्कूटर का प्राइस/कीमत क्या है?
TVS Jupiter 110 : 4 वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी शुरूआती कीमत 73.7 हज़ार से लेकर 87 हज़ार तक जायेगी।
1. ड्रम - ₹ 73,700
TVS Jupiter 110 का बेसिक मॉडल खाश करके उन मध्यवर्गी लोगों के लिए उपयुक्त स्कूटर होगा जो एक साधारण और किफायती स्कूटर की खोज में हैं। यह मॉडल ड्रम ब्रेक के साथ सुरक्षा और विश्वसनीयता के लिहाज से एक बेहतरीन ऑप्शन है।
2. ड्रम अलॉय - ₹ 79,200
यह स्कूटर मॉडल उन मध्यवर्गी व्यक्तियो के लिए स्पेशल डिज़ाइन किया गया है जो स्टाइलिश व्हील्स के साथ एक बेसिक मॉडल की खोज में हैं। अलॉय व्हील्स के साथ ये स्कूटर लुक को और भी स्टाइलिश बना देता हैं, और तो और इस स्कूटर की परफॉर्मेंस में भी सुधार करते हैं।
3. ड्रम SXC - ₹ 83,250
TVS Jupiter ड्रम SXC मॉडल में कुछ अतिरिक्त और खाश फीचर्स दिए हुए हैं जो इस स्कूटर को एक प्रीमियम लुक और फील देता हैं। इस मॉडल ड्रम SXC को खाश करके उन लोगों के डिज़ाइन गया है और इस स्कूटर में आराम, स्टाइल और इसकी परफॉर्मेंस को सही बनाये रखता हैं।
4. डिस्क SXC - ₹ 87,250
TVS Jupiter 110 का यह मॉडल डिस्क SXC टॉप मॉडल डिस्क ब्रेक के साथ आता है, जो की इस स्कूटर में बेहतर ब्रेकिंग और स्कूटर के नियंत्रण को सुनिश्चित करता है। यह टॉप मॉडल उन राइडर्स के लिए बेहतर ऑप्शन होगा जो ज्यादा सुरक्षा और नियंत्रण वाले स्कूटर की तलाश में हैं।
इस स्कूटर के अलग-अलग 4 वेरिएंट मार्किट में उपलब्ध है।