Best Noise Smartwatch Under 2000 वो भी कालिंग फीचर के साथ

आज के इस बदलते दौर में एक पेन से लेकर कार तक फुल्ली डिजिटल हो चुकी है जोकि आने वाले समय में और भी विक्षित हो जायेगी, भारत में हर रोज़ नयी-नयी टेक्नोलॉजी पर आधारित प्रोडक्ट लॉन्च हो रहे हैं जो आम आदमी की लाइफ को काफी आसान बनाने में मदद करता हैं, उसी टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट में से एक स्मार्टवॉच (Smartwatch) भी है जोकि भारत में कुछ वर्षो में ही काफी चलन में आगयी हैं,


Best Noise Smartwatch Under 2000

स्मार्टवॉच (Smartwatch) में कई फीचर्स होते है जैसे हेल्थ फिटनेस ट्रैकिंग, से जुड़े सन्देश व कालिंग अधिकतर ग्राहक एक स्मार्टवॉच (Smartwatch) में इन्ही फीचर्स की डिमांड भी करते है आज कल की जनरेशन हर चीज़ को टेक्नोलॉजी की मदद से करना चाहती है कुछ मैन्युअल यूज़ नहीं करना चाहती, हालाँकि ये टेक्नोलॉजी काम की भी होती है स्मार्टवॉच (Smartwatch) को ज्यादातर लोग हेल्थ और वर्कआउट से जुडी चीज़ो के लिए भी इस्तेमाल करते है पल्स रेटिंग, हार्टबीट, कॅलरीस बर्न इत्यादि जैसी फीचर्स काफी उपयोगी भी साबित हुए है,


इन्ही बातों को मद्दे नज़र रखते हुए हमने आपके लिए काफी रिसर्च करके ढूंढे है जिसमे हम आपको बटाएंगे की आजके टाइम पे "Best Noise Smartwatch Under 2000 वो भी कालिंग फीचर के साथ" जिसकी पूरी सूचि निचे दी गयी है।


Noise कंपनी भारत की जाना-माना ब्रांड है, जिसका मुख्या व्यवसाय स्मार्टवॉच (Smartwatch) तथा ऑडियो (Audio) प्रोडक्ट्स का उत्पादन करना है ऑडियो (Audio) प्रोडक्ट्स जैसे ईयरबड्स (Earbuds, Earphones) इत्यादि है। Noise ब्रांड की स्थापना  2014 में हुई थी, और यह Noise ब्रांड अपने सस्ते और किफायती प्रोडक्ट्स के लिए अधिक जाना जाता है,  इस ब्रांड ने भारत जैसे विकाशशील देश में काफी तेजी से अपने लिए जगह बनाली है, खासकरके Noise कंपनी   के प्रोडक्ट्स  उन लोगों के बीच ज्यादा प्रशिद हो रही है जो लोग कम बजट में एक अच्छे फीचर्स वाली स्मार्टवॉच की तलाश कर रहे हैं।




Noise Canvas Elite (₹1,999)


है स्मार्टवॉच Noise कंपनी की काफी प्रीमियम स्मार्टवॉच मे से एक है जो हेल्थ मॉनिटरिंग, स्टाइलिश डिज़ाइन, और साथ ही साथ स्मार्ट कनेक्टिविटी का भी एक बहुत अच्छा ऑप्शन मिलता है। इस स्मार्टवॉच को एक्टिव आजकल फैशनेबल लुक्स के अकॉर्डिंग डिजाइन किया गया है।


डिजाइन और डिस्प्ले

डिस्प्ले साइज: 1.96 इंच AMOLED डिस्प्ले और 320 x 386 की रिज़ॉल्यूशन आता है।

वॉच फेस: मल्टीपल वॉच फेस ऑप्शंस।

मटीरियल: हाई-क्वालिटी मेटल बॉडी के साथ स्टाइलिश 22 मिमी सिलिकॉन स्ट्रैप्स।

स्क्रीन प्रोटेक्शन: स्क्रैच-रेसिस्टेंट ग्लास के साथ आती है ये स्मार्टवॉच।


हेल्थ और फिटनेस फीचर्स

हार्ट मॉनिटरिंग: 24/7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग।

SpO2 मॉनिटरिंग: इस Noise Canvas Elite स्मार्टवॉच स्मार्टवॉच में ब्लड और ऑक्सीजन लेवल की ट्रैकिंग कर सकते है।

स्लीप ट्रैकिंग: स्लीप क्वालिटी मॉनिटरिंग भी कर सकते है इस स्मार्टवॉच में।

स्टेप ट्रैकर: कैलोरी बर्न चक्केर के साथ साथ आप दिन भर में कितने  वह भी चेक कर सकते है।

स्मार्ट एक्टिविटी ट्रैकिंग: मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड्स के साथ और साथ एक्टिविटी हिस्ट्री भी देख सकते है।



स्मार्ट फीचर्स

ब्लूटूथ कॉलिंग: Noise Canvas Elite में आपको इन-बिल्ट माइक और स्पीकर भी मिलेगा जिसका आप बहुत आसानी से यूज़ भी कर सकते है।

नोटिफिकेशन: स्मार्टफोन नोटिफिकेशन्स जैसे कॉल, मैसेज, ऐप अलर्ट्स भी आपको तुरंत प्राप्त होजाएंगे इस स्मार्टवॉच में।

AI असिस्टेंट: वॉइस कमांड्स के लिए AI असिस्टेंट का बेहद बेह्तरीन फीचर दिया गया है इस स्मार्टवॉच में।

म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल: स्मार्टफोन के म्यूजिक और कैमरा को वॉच से कंट्रोल करने का ऑप्शन।

रेटिंग: IP67 वॉटर रेसिस्टेंट (वॉटरप्रूफिंग)।


बैटरी और कनेक्टिविटी

बैटरी लाइफ: कम से कम 7-10 दिन तक का बैटरी बैकअप (यूज़ पर निर्भर)।

फास्ट चार्जिंग: Noise Canvas Elite स्मार्टवॉच फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

ब्लूटूथ: 5.2 की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।

कम्पैटिबल: iOS 11.0 + और Android 9.0 + दोनों के साथ तरह के डिवाइस किये कम्पैटिबल है ये स्मार्टवॉच।



Noise ColorFit Pulse 3 Max (₹1,799)


स्मार्टवॉच Noise ColorFit Pulse 3 Max का नाम जितना लम्बा है उससे भी लम्बी इस Noise स्मार्टवॉच की बैटरी लाइफ आपको देखने को मिलेगी कंपनी का यह कहना है की इस स्मार्टवॉच का डिज़ाइन और लुक प्रीमियम है और आपके बजट में भी आजायेगा जिसका प्राइस मात्र ₹1,799 है।



डिजाइन और डिस्प्ले

डिस्प्ले साइज: बड़ी 2 इंच की HD डिस्प्ले और 240 x 242 की रिज़ॉल्यूशन आता है।

वॉच फेस: 100+ वॉच फेस का ऑप्शंस मिलता है।

मटीरियल: मेटल बॉडी के साथ स्टाइलिश 22 मिमी सिलिकॉन और मेटल स्ट्रैप्स।



हेल्थ और फिटनेस फीचर्स हार्ट मॉनिटरिंग: 24/7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग के साथ-साथ फीमेल मंथली साइकिल और स्ट्रेस मेज़रमेंट का भी फीचर उपलब्ध है।

SpO2 मॉनिटरिंग: इस Noise ColorFit Pulse 3 Max स्मार्टवॉच में ब्लड और ऑक्सीजन लेवल की ट्रैकिंग आसानी से कर सकते है।

स्लीप ट्रैकिंग: स्लीप मॉनिटरिंग भी कर सकते है इस ColorFit Pulse 3 Max स्मार्टवॉच में।

स्टेप ट्रैकर: कैलोरी बर्न चक्केर के साथ साथ आप दिन भर में कितने  वह भी चेक कर सकते है।

स्मार्ट एक्टिविटी ट्रैकिंग: मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड्स के साथ और साथ एक्टिविटी हिस्ट्री भी देख सकते है।


स्मार्ट फीचर्स

ब्लूटूथ कॉलिंग: Noise ColorFit Pulse 3 Max में आपको स्टेबल कनेक्टिविटी मिलेगी जो आपके ब्लूटूथ कालिंग के फीचर को और भी बेहतर बना देगी।

नोटिफिकेशन: स्मार्टफोन नोटिफिकेशन्स जिसमे आप कॉल पिक व रिजेक्ट भी कर सकते है साथ ही मैसेज  कर सकतेहै है, ऐप अलर्ट्स भी आपको तुरंत ही मिल जायेंगे इस स्मार्टवॉच में।

AI असिस्टेंट: वॉइस कमांड्स के लिए AI असिस्टेंट फीचर भी काफी बेह्तरीन फीचर है इस स्मार्टवॉच में।

म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल: स्मार्टफोन के म्यूजिक और कैमरा को इस स्मार्टवॉच से पूरी तरह कंट्रोल करा जा सकता है साथ ही इस स्मार्टवॉच में Functional Crown भी दिया गया हैं।

स्टॉपवॉच: इस फ़ोन में अलार्म, टाइमर, स्टॉपवॉच और DND मोड जैसी कई और फीचर्स भी उपलब्ध है।

वाइबरेशन अलर्ट: कॉल या अन्य कोई भी नोटिफिकेशन आने पर वाइबरेशन अलर्ट चालू कर सकते है इस Noise स्मार्टवॉच में।

रिस्ट-अवेक: कलाई की तरफ देखने पर स्मार्टवॉच की लाइट जल जायेगी।

रेटिंग: IP67 वॉटर रेसिस्टेंट (वॉटरप्रूफिंग)।


बैटरी और कनेक्टिविटी

बैटरी लाइफ: कम से कम 7 दिन तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है ये Noise स्मार्टवॉच  (यूज़ पर निर्भर)।

फास्ट चार्जिंग: Noise स्मार्टवॉच में फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करने की क्षमता रखता है।

ब्लूटूथ: 5.3 की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।

कम्पैटिबल: iOS और Android दोनों के साथ तरह के डिवाइस किये कम्पैटिबल है ये स्मार्टवॉच।





ColorFit Macro (₹1,999)

Noise ColorFit Macro की बड़ी HD डिस्प्ले है। यह स्मार्टवॉच एक प्रीमियम और ट्रेंडी लुक भी देती है। बड़े डिस्प्ले के कारण नेविगेशन करना काफी आसान होता जाता  है, और यह स्मार्टवॉच बेहद कम दाम में आता है वह भी इतने फीचर्स के साथ।


डिजाइन और डिस्प्ले

डिस्प्ले साइज: लार्जेस्ट TFT 2 इंच की HD डिस्प्ले वह भी 2.5D के CURVEऔर 240 x 296 की रिज़ॉल्यूशन के साथ।वॉच फेस: क्लाउड बेस्ड 100+ वॉच फेस उपलब्ध है।

मटीरियल: मेटल बॉडी के साथ स्टाइलिश 22 मिमी सिलिकॉन,लेदर और मेटल स्ट्रैप्स।

ब्राइटनेस कण्ट्रोल: अपने अनुशार इस स्मार्टवॉच की ब्राइटनेस को कण्ट्रोल कर सकते हो।


हेल्थ और फिटनेस फीचर्स

हार्ट मॉनिटरिंग: 24/7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग के साथ-साथ अन्य कई फिटनेस से जुड़े फीचर्स है जैसे की  फीमेल मंथली साइकिल,ब्रेथ प्रैक्टिस और स्ट्रेस मेज़रमेंट का भी फीचर उपलब्ध है।

SpO2 मॉनिटरिंग: इस Noise ColorFit Macro स्मार्टवॉच में ब्लड और ऑक्सीजन लेवल की ट्रैकिंग और स्लीप ट्रैकिंग भी आसानी से कर सकते हो इस Noise की स्मार्टवॉच में।

स्टेप ट्रैकर: कैलोरी बर्न चक्केर की मदद से आप स्टेप्स ट्रैकिंग भी चेक कर सकते है।

स्मार्ट एक्टिविटी ट्रैकिंग: 60+ स्पोर्ट्स मोड्स के साथ और साथ एक्टिविटी हिस्ट्री भी देख सकते है।


स्मार्ट फीचर्स

ब्लूटूथ कॉलिंग: Noise ColorFit Macro में आपको ब्लूटूथ कालिंग के साथ Functional crown का बेहतरीन फीचर भी मिलेगा।

नोटिफिकेशन: स्मार्टफोन नोटिफिकेशन्स जिसमे आप कॉल पिक व रिजेक्ट भी कर सकते है साथ ही मैसेज  कर सकतेहै है, ऐप अलर्ट्स भी आपको तुरंत ही मिल जायेंगे इस स्मार्टवॉच में।

रिस्ट-अवेक: यानी जब भी आप अपनी कलाई पे बंधी स्मार्टवॉच की ओर देखेंगे स्मार्टवॉच की लाइट जल जायेगी।

AI असिस्टेंट: वॉइस कमांड्स के लिए AI असिस्टेंट फीचर भी काफी बेह्तरीन फीचर है इस स्मार्टवॉच में।

म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल: स्मार्टफोन के म्यूजिक और कैमरा को इस स्मार्टवॉच से पूरी तरह कंट्रोल करा जा सकता है साथ ही इस स्मार्टवॉच में Functional Crown भी दिया गया हैं।

स्टॉपवॉच: इस फ़ोन में अलार्म, टाइमर, स्टॉपवॉच और DND मोड जैसी कई और फीचर्स भी उपलब्ध है।

वाइबरेशन अलर्ट: कॉल या अन्य कोई भी नोटिफिकेशन आने पर वाइबरेशन अलर्ट चालू कर सकते है इस Noise ColorFit Macro स्मार्टवॉच में।

रेटिंग: IP67 वॉटर रेसिस्टेंट (वॉटरप्रूफिंग)


बैटरी और कनेक्टिविटी

बैटरी लाइफ: कम से कम 7 दिन तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है और 30 दिनों का स्टैंडबाई बैकअप प्रदान करती है ये Noise की स्मार्टवॉच  (यूज़ पर निर्भर)।

फास्ट चार्जिंग: Noise स्मार्टवॉच में फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करने की क्षमता रखता है।

ब्लूटूथ: 5.3 की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।

कम्पैटिबल: iiOS 11.0 + और Android 9.0 + दोनों के साथ तरह के डिवाइस किये कम्पैटिबल है ये स्मार्टवॉच।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने