Google कंपनी ने वर्ल्डवाइड अपने अगले स्मार्टफोन Google Pixel 9 Series को लॉन्च कर दी गयी है। ऐसा पहली बार हुआ है कि Google ने इवेंट को पहले ही स्थगित (Adjourned) करके अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनी Apple से पहले शेड्यूल कर दिया था। लेकिन अभी इस Google Pixel 9 Series के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आयी है। बस यह अनुमान लगाया गया है कि सीरीज में 4 डिवाइस शामिल है : Google Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro फोल्ड।
कंपनी द्वारा पुष्टि की गयी है कि इस Google Pixel 9 Series में हाई-लेवल (High-Level) के एआई फीचर जोकि जेमिनी के साथ एकीकृत किया गया है। और दिलचस्प बात यह है कि Google Pixel 9 Pro फोल्ड Google Brand का दूसरा फोल्डेबल डिवाइस है,और यह भारत में आने वाला Google का पहला फोल्ड डिवाइस है।
तो चलिए जानते है इस विषय को पूरी डिटेल्स में की कैसे और कब "Google Pixel 9 Series India में हुआ Launch जबरदस्त AI के साथ" की सारी जानकारी निचे विष्तार में बताओ गयी है।
पिक्सेल 9 (Pixel 9)
• डिस्प्ले: इस स्मार्टफ़ोन में आपको 6.2-इंच का FULL HD+ OLED डिस्प्ले मिल रहा है वो भी 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ।
• प्रोसेसर: कंपनी ने अपने इस फ़ोन में Google Tensor G4 का उपयोग किया है जिसके कारण फ़ोन की स्पीड के लेवल का अंदाजा आप लगा सकते है।
• रैम: 8 जीबी की रैम के साथ आता है।
• स्टोरेज: ये स्मार्टफोन 2 वेरिएंट में आता है 128GB / 256GB (इस स्मार्टफोन में कोई माइक्रोएसडी सपोर्ट नहीं होती)
• रियर कैमरा: डुअल कैमरा जोकि मैन कैमरा 50MP और 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है।
• फ्रंट कैमरा: इस स्मार्टफोन में सिंगल फ्रंट 10MP का कैमरा दिया गया है।
• बैटरी: 4600mAh जोकि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
• ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉइड 14 (Android 14) पर बेस्ड होगा।
• निर्माण: एल्यूमिनियम फ्रेम, IP68 जल/धूल से बचने के लिए।
• अन्य विशेषताएं: 5G कनेक्टिविटी, स्टीरियो स्पीकर, अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एडवांस्ड AI (Gemini AI) सुविधाएँ भी मिलेंगी।
पिक्सेल 9 प्रो (Pixel 9 Pro)
• डिस्प्ले: कंपनी द्वारा इस फ़ोन में 6.7-इंच की QHD+OLED डिस्प्ले दी गयी है,जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट के मिलेगी।
• प्रोसेसर: गूगल कंपनी ने इस फ़ोन में भी Google Tensor G4 का उपयोग किया है जोकि फ़ोन की स्पीड के लेवल का अंदाजा आप लगा सकते है।
• रैम: 12 जीबी की रैम के साथ आता है जोकि इसके पिक्सेल 9 (Pixel 9) के मुक़ाबले में है।
• स्टोरेज: ये स्मार्टफोन Pixel 9 Pro 128GB,256GB और 512GB के स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। (इस स्मार्टफोन में भी कोई माइक्रोएसडी सपोर्ट नहीं होती है)
• रियर कैमरा: Google Pixel 9 Pro में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है जोकि 50MP + 48MP (टेलीफोटो) + 12MP (अल्ट्रावाइड) कैमरा होंगे।
• फ्रंट कैमरा: फ्रंट में आपको Google Pixel 9 से बेहतर 12MP का कैमरा मिलेगा।
• बैटरी: 5000mAh बैटरी के साथ, फ़ास्ट वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।
• ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉइड 14 (Android 14) पर बेस्ड होगा।
• बिल्ड: प्रीमियम ग्लास बैक, पानी और धूल से बचाने के लिए।
• अन्य विशेषताएं: 5G कनेक्टिविटी, स्टीरियो स्पीकर, अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एडवांस्ड AI (Gemini AI) सुविधाएँ भी मिलेंगी।
पिक्सेल 9 प्रो एक्सएल (Pixel 9 Pro XL)
• डिस्प्ले: Pixel 9 और Pixel 9 Pro के मुक़ाबले आपको इस Pixel 9 Pro XL में 6.9-इंच QHD+ OLED काफी बड़ी डिस्प्ले देखने को मिलेगी, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ में।
• प्रोसेसर: कंपनी ने अपने दोनों मॉडल्स Pixel 9 और Pixel 9 Pro की तरह इस स्मार्टफोन Pixel 9 Pro XL में भी Google Tensor G4 का उपयोग किया है जोकि फ़ोन को चलाने की स्पीड को काफी बेहतर कर देता है।
• रैम: Pixel 9 Pro की तरह ही 9 Pro XL में भी 12 जीबी रैम दी गयी है।
• स्टोरेज: ये स्मार्टफोन 3 वेरिएंट में आता है 256GB, 512GB और 1TB जोकि आपको Pixel 9 और Pixel 9 Pro फोन्स में देखने को नहीं मिलेगा (इस स्मार्टफोन में भी कोई माइक्रोएसडी सपोर्ट नहीं होती)
• रियर कैमरा: क्वाड कैमरा सेटअप के साथ जोकि सिर्फ और सिर्फ Pixel 9 Pro Series के इस फ़ोन में ही आपको देखने को मिलेगा स्मार्टफोन 50MP (चौड़ा) + 48MP (टेलीफोटो) + 12MP (अल्ट्रावाइड) + 5MP (डेप्थ या मैक्रो) के साथ मिलेगा।
• फ्रंट कैमरा: इस स्मार्टफोन में आपको Pixel 9 Pro की तरह ही 12MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
• बैटरी: 5500mAh का बैटरी बैकअप, फ़ास्ट वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम: Google Pixle 9 Series के सारे स्मार्टफोन्स एंड्रॉइड 14 (Android 14) पर ही वर्क करते है।
• बिल्ड: प्रीमियम ग्लास बैक, IP68 पानी और धूल से बचाने के लिए।
• अन्य विशेषताएं: 5G कनेक्टिविटी, स्टीरियो स्पीकर, अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एडवांस्ड AI (Gemini AI) सुविधाएँ भी मिलेंगी।
पिक्सेल 9 प्रो फोल्ड (Pixel 9 Pro Fold)
• डिस्प्ले: इस फ़ोन Pixel 9 Pro Fold में बाकी के तीनो फ़ोन्स Pixel 9,Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro 7.6-इंच QXGA+ OLED (फोल्डेड) मैन स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ और 6.2-इंच Full HD+ OLED फ्रंट स्क्रीन मिलेगी।
• प्रोसेसर: कंपनी के द्वारा निकाले गए Pixel 9 Series स्मार्टफ़ोन्स के सभी फ़ोन्स में आपको Google Tensor G4 का प्रोसेसर ही देखने को मिलेगा।
• रैम: ये स्मार्टफ़ोन भी 12 जीबी रैम के साथ आता है।
• स्टोरेज: इस Pixel 9 Pro Fold फ़ोन में आपको 3 वेरिएंट मिलेंगे जिसमे 256GB,512GB और 1TB जो सिर्फ Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro Fold में ही में अवेब्ले होगा (इस Google Pixel 9 Series के किसी फ़ोन में माइक्रोएसडी सपोर्ट नहीं होती)
• रियर कैमरा: इस फ़ोन में भी आपको Google Pixel 9 Pro की तरह ही ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जो 50MP (चौड़ा) + 48MP (टेलीफोटो) + 12MP (अल्ट्रावाइड) कैमरा सेटअप के साथ आता है।
• फ्रंट कैमरा: इस फ़ोन में आपको फ्रंट में दो कैमरा देखने को मिलेंगे पहला 10MP (जो फोल्ड होने पर बाहरी साइड में होगा ) + 12MP (जो फोल्ड होने पर अंदर की साइड होगा)
• बैटरी: Pixel 9 Pro XL के मुक़ाबले इस फ़ोन का बैटरी बैकअप काम है Pixel 9 Pro Fold फ़ोन में 5000mAh का बैकअप देखने को मिलेगा, और फ़ास्ट वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।
• ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉइड 14 (Android 14) फोल्डेबल Optimization के साथ आता है।
• बिल्ड: फोल्डेबल OLED डिस्प्ले, एल्यूमीनियम फ्रेम, IPX8 वॉटर रेजिस्टेंस
• अन्य विशेषताएं: 5G कनेक्टिविटी, स्टीरियो स्पीकर, अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एडवांस्ड AI (Gemini AI) सुविधाएँ भी मिलेंगी।
Model | Display | Processor | RAM & Storage | Camera | Battery |
---|---|---|---|---|---|
Pixel 9 | 6.2-इंच FHD+ OLED, 120Hz | Google Tensor G4 | 8 जीबी रैम और 128GB/256GB स्टोरेज | 10MP फ्रंट और रियर 50MP+12MP | 4600mAh |
Pixel 9 Pro | 6.7-इंच QHD+ OLED, 120Hz | Google Tensor G4 | 12 जीबी रैम और 128GB/256GB/512GB स्टोरेज | 12MP फ्रंट और रियर 50MP+48MP+12MP | 5000mAh |
Pixel 9 Pro XL | 6.9-इंच QHD+ OLED, 120Hz | Google Tensor G4 | 12 जीबी रैम और 256GB/512GB/1TB स्टोरेज | 12MP फ्रंट और रियर 50MP+48MP+12MP+5MP | 5500mAh |
Pixel 9 Pro Fold | 7.6-इंच QXGA+ OLED (फोल्डेड), 120Hz; 6.2-इंच FHD+ OLED (बाहरी) | Google Tensor G4 | 12 जीबी रैम और 256GB/512GB/1TB स्टोरेज | 10MP+12MP फ्रंट और रियर 50MP+48MP+12MP | 5000mAh |