Best Gaming Phones In India लेने से पहले देखलो एकबार ये List

आज की इस नये गानेरशन में गेमिंग का बहुत क्रेज है और भारत में भी गेमिंग इंडस्ट्री काफी तेजी से बढ़ती जा रही है. नये गानेरशन के बच्चे अब गेमिंग इंडस्ट्री में भी अपना अच्छा खाशा कैरियर बना रहे हैं, और इसी वजह से भारत में भी गेमिंग इंडस्ट्री कई करोड़ गुना की हो गई है, इसका एक मुख्या कारण BGMI और कॉल ऑफ ड्यूटी जैसे बैटल रॉयल गेम्स को भारत में कई चाहने वाले है, और आपको लगभग-लगभग हर घर में मिल कोई न कोई इन गेम्स को खेलते मिलजाएंगे, तो जाहिर बात है कि गेमिंग इंडस्ट्री इन सभी कारण से ही बढ़ रही है और आज कल तो गेम खेलने का तरीका भी काफी हद तक बदल चूका है, अब तो मार्केट में गेमिंग के लिए खासतौर पर गेमिंग शोज, गेमिंग कंसोल और गेमिंग स्मार्टफोन्स भी लांच किये जा रहे हैं।

 


और इसी लिए हम आपके लिए लाये है “Best Gaming Phones In India लेने से पहले देखलो एकबार ये List” नंबर दो वाला गेमिंग स्मार्टफोन आज के टाइम के गेमिंग फ़ोन्स से कई गुना ज्यादा बेहतर है 






1. iQOO 12 5G


iQOO 12 5G Specifications : iQOO कंपनी का ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन खाश करके Gaming Lovers के लिए निकाला गया है इसके बाकी फीचर्स भी काफी कमाल के हैं, इस iQOO 12 5G फोन का प्रोसेसर काफी बेहतर काम करके बनाया गया है। और इस iQOO 12 5G स्मार्टफोन की स्पीड काफी पॉवरफुल होगी। इस iQOO 12 5G सीरीज के फोन में आपको Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर यूज किया गया है। और इस स्मार्टफोन का कैमरा भी काफी अच्छी क्वालिटी दिया गया है।


प्रोसेसर : इस iQOO 12 5G स्मार्टफोन में आपको Snapdragon 8 Gen 3 (ऑक्टा-कोर) का प्रोसेसर दिया गया है, जोकि इस स्मार्टफोन की गेमिंग प्रदर्शन के लिए काफी अच्छा प्रोसेसर है।


डिस्प्ले : इस गेमिंग फ़ोन में आपको 6.78 इंच की बड़ी AMOLED डिस्प्ले वह भी 2K रिज़ॉल्यूशन (3200 x 1440 पिक्सल) के साथ देखने को मिलेगी।


रैम : ये गेमिंग स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है 12GB और 16GB LPDDR5X रैम मिल जायेगी, जोकि इस फ़ोन को मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए बेहतर बनाता हैं।


स्टोरेज : 256GB और 512GB दो वैरिएंट के साथ UFS 4.0 स्टोरेज आपको मिलेगा इस iQOO 12 5G स्मार्टफोन में, जोकि तेज़ डेटा ट्रांसफर और गेम लोडिंग के काफी अच्छा है।


बैटरी : 120W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी जोकि आपके स्मार्टफोन को लंबे समय तक चलने और अच्छे गेमिंग के लिए काफी बेहतर होने वाला है।


कैमरा : इस iQOO 12 5G में गेमिंग के साथ-साथ अच्छा और ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जायेगा जिसमे

रियर : 50MP (मुख्य) + 50MP (अल्ट्रा-वाइड) + 64MP (टेलीफोटो) 

फ्रंट: 32MP का सेल्फी कैमरा जोकि स्ट्रीमिंग के लिए भी काफी बढ़िया.


ऑपरेटिंग सिस्टम : लेटेस्ट Android 14 पर आधारित फनटच OS के साथ आपको कनेक्टिविटी में 5जी, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3 और डुअल स्टीरियो स्पीकर भी देखने को मिलेगा।





2. Asus ROG Phone 8 Pro

Asus का ये समर्टफोने एक प्रीमियम गेमिंग स्मार्टफोन में गिना जाता है, इस स्मार्टफोन की कंपनी की खास बात है की ये Asus कंपनी अधिक Gaming Phones के लिए जानी जाती है इसका डिज़ाइन भी काफी गेमिंग डिवाइस का टच देता है। इस स्मार्टफोन में पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ-साथ आपको एक बड़ी और शानदार डिस्प्ले भी देखने को मिलेगा, और यही नहीं इस Asus ROG Phone 8 Pro स्मार्टफोन में आपको कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है जो आपको बिना रुकावट के अपने गेम्स का आनंद उठाने देगा, इस फोन में आपको लेटेस्ट और पावरफुल चिपसेट Snapdragon 8 Gen 3 देखने को मिल जायेगा।


डिस्प्ले: Asus का ये ROG Phone 8 Pro स्मार्टफोन 6.78 इंच की काफी बड़ी AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है इसमें 165Hz रिफ्रेश रेट उसके साथ HDR10+ सपोर्ट भी देखने को मिलेगा। ये डिस्प्ले Gaming Phones के लिए काफी स्मूद और कलरफुल अनुभव देता है।


प्रोसेसर: ये Gaming Phone Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है। यह काफी तेज़ और पावरफुल प्रोसेसर है जोकि Gaming Phones और मल्टीटास्किंग के लिए Best है।


रैम और स्टोरेज: 16GB या 18GB LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगा।


कैमरा: ROG Phone 8 Pro का प्राइमरी कैमरा 50MP और अल्ट्रावाइड कैमरा 13MP जिसके साथ आपको एक मैक्रो कैमरा 5MP का भी देखने को मिलेगा और सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है।


बैटरी: Asus ROG Phone 8 Pro फ़ोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है और साथ में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ। इस स्मार्टफोन में लंबे समय के लिए गेमिंग कर सकते है।


ऑपरेटिंग सिस्टम: ये Best Gaming Phone Android 14 और ROG UI के साथ आता है।


साउंड: डुअल फ्रंट-फेसिंग स्टीरियो स्पीकर और Dirac HD साउंड टेक्नोलॉजी के साथ आपको हाई-क्वालिटी ऑडियो के लिए 3.5mm हेडफोन जैक भी मिल जाएगा।


कूलिंग सिस्टम: एडवांस्ड कूलिंग सिस्टम (AeroActive Cooler 8) जो आपको गेमिंग के दौरान इस स्मार्टफोन को ठंडा रखेगा और हीटिंग की प्रॉब्लम नहीं आने देता है।


कनेक्टिविटी: 5G, Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 5.3, NFC, और USB Type-C पोर्ट मिल जाएगा।

अन्य फीचर्स: इस स्मार्टफोन में Air Triggers, X Mode, RGB लाइटिंग, और कस्टमाइजेशन के लिए ROG Vision डिस्प्ले दी गयी है।







3. Infinix GT 20 Pro

Infinix GT 20 Pro Specifications : इस स्स्मार्टफोन को खाश करके Gaming का शौक रखने वालों के डिज़ाइन किया  गया है। इस ब्रांड न्यू Infinix GT 20 Pro स्मार्टफोन में आपको साइबर मेचा (Cyber Mecha) डिजाइन दिया गया है और Infinix GT 20 Pro में आपको Mediatek का डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, इस Infinix GT 20 Pro का मेन सेंसर कैमरा 108 मेगापिक्‍सल का होगा। जैसाकि हमने आपको बताया था की ये Gaming डिवाइस है और उसके बेहतर पर्फोर्मस के लिए इस Infinix GT 20 Pro Gaming Phone में टर्बो चिप दी गई है।




डिस्प्ले: Infinix GT 20 Pro में आपको 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट वह भी 2400x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन पर देखने को मिलेगा। 


प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 8050 चिपसेट ऑक्टा-कोर CPU जोकि Infinix GT 20 Pro में आपकी  गेमिंग को बेहतर एक्सप्रिएंस देगा।


रैम और स्टोरेज: 8GB और 12GB RAM के 2 अलग-अलग वेरिएंट के साथ आपको 256GB और 512GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जायेगी।


कैमरा: इस गेमिंग स्मार्टफोन में आपको रियर कैमरा 108MP मेन सेंसर मिलेगा उसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर भी मिल जायेगा, सेल्फी फ्रंट कैमरा आपको 32MP का दिया गया है।


बैटरी: अच्छे गेमप्ले के लिए आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी वह भी 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल जाएगी।


सॉफ्टवेयर: Android 13 पर आधारित XOS 13 दिया है।





आप चाहें तो इन्हे भी पढ़ सकते हैं,

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने