Flipkart और Amazon Sale : भारत में त्यौहार मतलब खुशियां और उत्सव का माहौल और जोकि आम तौर पे सितम्बर और अक्टूबर से शुरू हो जाते है, इन्ही त्योहारों में कुछ सालों से E-Commerce वेबसाइट द्वारा साल की सबसे बड़ी सेल की होड़ लग जाती है की कौनसी E-Commerce कंपनी अपने ग्राहकों के लिए सबसे सस्ता ऑफर लेकर लाएगी ताकि त्योहारों के सीजन में ग्राहकों को उनके घर की जरुरत का सामान जैसे :- Smartphone, TV, Fridge, Washing Machine और अन्य Smart Gadget काफी सस्ते दामों पर उपलब्ध करवा कर अपनी वेबसाइट क्वे द्वारा देती है।
वैसे तो त्योहारों में ऐसे डिस्काउंट वाले ऑफर देने वाली बहुत सी E-Commerce वेबसाइट है, इन सब मे से अधिक मशहूर दो E-Commerce वेबसाइट है, जिनके बिच में खाश करके ये ऑफर्स और डिस्काउंट वाली जंग चलती है जी हाँ हम बात कर रहे है Flipkart's Big Billion Days Sale और Amazon's Great Indian Festival की तो आज हम आपके लिए इसी टॉपिक को कवर करने वाले है तो आइये आपको बताते है की “Flipkart और Amazon Sale में Smartphone से लेकर TV तक ऑफर में” मिलने वाला है।
Flipkart's Big Billion Days Sale 2024 : जैसा की आप सभी जानते है की इस महीने आने वाली है साल की सबसे बड़ी सेल और इस सेल में अगर Flipkart की Big Billion Days सेल की बात न हो ऐसा कैसे हो सकता है इस साल Big Billion Days Sale 26 सितंबर से सभी प्लस मेंबर्स के लिए शुरू हो जायेगी है. और बाकी के यूजर इस सेल का फयदा 27 सितंबर से उठा पाएंगे, लेकिन सेल साल सेल से कुछ दिन पहले ही 1 से 2 घंटे की छोटी-छोटी सेल फ्लिपकार्ट अपने सभी यूजर के लिए लता जा रहा है जैसे हाल ही में 22 और 23 सितंबर को फ्लिपकार्ट ने रात को 11 बजे 11 रूपए वाली सेल लेकर आया था जिसमे iphone और Air Conditioner जैसे बड़े-बड़े प्रोडक्ट मात्र 11 रूपए में सेल पर आये थे, हालाँकि उस वक़्त फ्लिपकार्ट की साइट काफी स्लो होगयी थी, पर ऐसा बताया जा रहा है की की इस साल Big Billion Days Sale बहुत अधिक डिस्काउंट देखने को मिल सकता है खाश करके इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर स्मार्टफोन्स और स्मार्ट गैजेट्स पर भारी डिस्काउंट देखने को मिलेगा।
प्रमुख ऑफर वाले आइटम्स : :
इलेक्ट्रॉनिक्स : प्रमुख ऑफर वाले आइटम्स में सबसे पहला नाम स्मार्टफोन का ही रहता है, फिर बाकी इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स जैसे लैपटॉप, टीवी एक्सेसरीज व अन्य स्मार्ट गैजेट्स जिस पर आप सभी को 60-80% तक की छूट देखने को मिल सकती है। जिसमे खाश करके iPhone 15, Galaxy S23 FE और अन्य कई ब्रांडेड 5G स्मार्टफोन्स की कीमत में भारी डिस्काउंट मिल जाएगा और साथ में आप HDFC Credit व HDFC Debit पर 10 से 15% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट देखने को भी मिलेगा। और इस Flipkart Big Billion Days Sale में आपको फैशन और डेली बेसिस, बड़े ब्रांडों के कपड़े व जूते सभी प्रोडक्ट्स पर 80% तक की छूट मिल जायेगी,
घरेलू उपकरण जैसे: ओवन,टीवी, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, एसी और भी बहुत कुछ आपको इस सेल के दौरान ऑफर में मिल जायेगा, और आप चाहे तो इन प्रोडक्ट्स को नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर्स में भी खरीद सकते है,
बैंक ऑफ़र: HDFC बैंक और Axis Bank कार्ड से ज्यादा छूट मिलेगी, और उसके साथ ही फ्लिपकार्ट Pay Latter और नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प भी चुन सकते है और अपने जरुरत के अनुशार Flipkart Big Billion Days Sale से शॉपिंग कर सकते है।
Amazon's Great Indian Festival 2024 : अगर हम सेल में अच्छे और क्वालिटी प्रोडक्ट्स की बात करें तो कहीं न कहीं अमेज़न इसमें एक कदम आगे है और अधिकतर अमेज़न अपने यूजर को निराश नहीं करता और अच्छे और डिस्काउंटेड प्राइस पर उनको प्रोडक्ट्स डिलीवर करता है ये आने वाली Amazon की The Great Indian Festival Sale 2024 भी अपने कॉम्पिटिटर Flipkart के साथ ही अपने सेल की डेट फिक्स करदी है, जी हाँ Amazon की The Great Indian Festival Sale 2024 भी 26 सितंबर से Prime Members के लिए स्टार्ट करी जायेगी और करें बाकी नॉर्मल यूजर के लिए उसके अगले दिन यानि 27 सितंबर को सेल स्टार्ट करदी जायेगी जिसके बाद सभी उस सेल का आनंद अपने-अपने जरुरत के हिसाब से ले पाएंगे, हर बार की तरह इस बार भी अधिक यूजर Smartphones और Home Appliances को लेने वालों के लिए अधिक डिस्काउंट दिया जा रहा है और उसके साथ-साथ Extra डिस्काउंट SBI Debit और SBI Credit Card पे 10% Instant Discount भी देखने को मिल जाएगा।
प्रमुख छूट:
वैसे तो इस Great Indian Festival 2024 में भी हर बार की तरह सब कुछ काफी सस्ते कीमत पर आपको देखने को मिल जाएगा पर इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर सेल में काफी बड़े अच्छे ऑफर्स देखने को मिल जाएंगे, स्मार्टफोन: iPhone और Samsung के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स के लिए लोग इस सेल का महीनो से इंतज़ार कर रहे थे, साथ ही Oneplus,Redmi,Google pixel और Realme जैसे कई अन्य लोकप्रिय ब्रांडों पर भी आपको काफी अच्छे और बड़े ऑफर देखने को मिल जाएंगे।
प्रमुख स्मार्टफोन्स जिनकी डिमांड अधिक है: जैसे सबके पसंदीदा एप्पल का आईफ़ोन काफी प्रसिद्ध है इन सेल्स में iPhone 13 (128GB) ₹39,999 का डिस्काउंट के बाद मिलेगा और iPhone 14 (128GB) ₹49,999 में आप सेल डिस्काउंट और कार्ड के डिस्काउंट साथ खरीद सकते है, उसके साथ Samsung Galaxy S23, Xiaomi 14 Ultra और Realme 12 Pro 5G जैसी कई और ब्रांड के स्मार्टफोन्स पर छूट मिल जाएगी,
घरेलू उपकरण जैसे: कई ब्रांड की वॉशिंग मशीन पर 60-70% तक की छूट देखने को मिलेगी और सैमसंग, एलजी और सोनी जैसे बड़े ब्रांडों के स्मार्ट टेलीविशन पर भी आपको लगभग 60% तक का डिस्काउंट जायेगा मिलजायेगा,
फैशन और सौंदर्य : Great Indian Festival 2024 में काफी किफायती फैशन की चीज़े ₹49 से शुरू होजायेगी स्पेशल डील,
गैजेट और टैबलेट/लैपटॉप: आईपैड पर स्पेशल ऑफर मिलजायेगा, आईपैड 10 सीरीज की कीमत लगभग ₹29,999 से देखने को मिलजायेगा इस सेल में और साथ ही SBI Credit Card और SBI Debit Card में 10-15% तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिल जाएगा।
बैंक ऑफ़र: SBI बैंक के कार्ड पर आपको एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा, और उसके साथ ही Amazon Pay Latter और नो-कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी चुन कर पेमेंट कर सकते है और अपनी जरुरत के अनुशार Amazon Great Indian Festival 2024 से शॉपिंग कर सकते है।आप चाहें तो इन्हे भी पढ़ सकते हैं,
• Huawei Mate XT ने लॉन्च किया दुनिया का पहला Tri-Fold Phone
• Best Laptop Under 30000 In India : Latest Window और Features