Hero Destini 125 : जानी मानी ऑटोमोबाइल कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अभी हाल ही में अपनी नई Destini 125 स्कूटर का टीजर जारी कर दिया है, इस स्कूटर की पूरी डिटेल्स और इसके कम्पलीट लुक का खुलासा भी कर दिया है जोकि आपकी हीरो की ऑफिसियल वेबसाइट पर भी मिल जायेगी, इसके साथ ही में जो लोग यह बात नहीं जानते की यह Hero Destini 125 स्कूटर तकरीबन 6 पुराना मॉडल है, इस Hero Destini 125 को हीरो मोटोकॉर्प द्वारा पहली बार भारत में अक्टूबर 2018 में लॉन्च करा था।
जिसको कंपनी ने अब 6 सालों के बाद अपडेट करके लांच करने की तैयारी करली है, इस नए वेरिएंट Hero Destini 125 में कंपनी ने कई बड़े बदलाव करके नये एडवांस फीचर्स और फेसलिफ्ट डाले हैं जोकि इस नई मॉडल को पिछले 2018 वाले मॉडल से बेहतर बनाती हैं, तो आइए हम आपको बताते हैं की हीरो की “Hero Destini 125 एकबार फिरसे आ रही है दमदार फीचर्स के साथ” और क्या-क्या एडवांस फीचर्स के साथ सारी जानकारी।
अगर आप भी 2024 में एक नई स्कूटर लेने की खोज में तो “Hero Destini 125 एकबार फिरसे आ रही है दमदार फीचर्स के साथ” इस नए स्कूटर Hero Destini 125 का सीधा-सीधा मुकाबला Honda Activa 125, TVS Jupiter 110 और Suzuki Access 125 जैसे स्कूटर्स के साथ होगा।
Hero Destini 125 कितने वेरिएंट में उपलब्ध है?
टोटल 3 अलग-अलग वैरिएंट में उपलब्ध है Hero Destini 125 कंपनी ने Destini 125 ZX, Destini 125 VX और Destini 125 ZX+ मॉडल में लांच किया है, इस बेस मॉडल Destini 125 VX वैरिएंट फ्रंट जिसमें आपको ड्रम ब्रेक देखने को मिलेगा।
इसके आपको छोटे LCD इनसेट के साथ एक साधारण Analog Dash की सुविधा भी दी गयी है, इस वैरिएंट में i3s ईंधन-बचत स्टॉर्म/स्टॉप तकनीक की सुविधा नहीं है। जबकि मिड-स्पेक ZX में बेहतरीन फीचर्स हैं।
Hero Destini 125 की विशिष्टताएँ :
Hero Destini 125 Engine Type (इंजन प्रकार)
इंजन प्रकार : Hero Destini 125 में आपको एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, एसआई (स्पार्क इग्निशन) का इंजन मिलेगा
डिस्प्लेसमेंट : 124.6 cc
अधिकतम पावर : 9 bhp @ 7000 rpm
अधिकतम टॉर्क : 10.4 Nm @ 5500 rpm
इग्निशन : ईंधन इंजेक्शन (FI)
सस्पेंशन और ट्रांसमिशन
Hero Destini 125 का सस्पेंशन और ट्रांसमिशन सिस्टम इस स्कूटर को चलाने में बेहद आरामदायक बनाता है। इसमें ड्राई सेंट्रीफ्यूगल क्लच और सीवीटी (कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन) का इस्तेमाल किया है, जो आपकी राइडिंग को स्मूथ राइडिंग बना देता है। और आगे के हिस्से में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन लगा हुआ है, जो आपके सफर के उबड़-खाबड़ रास्तों को अच्छी तरह से संभाल लेता है और आपको बेहतर राइडिंग का अनुभव देता है, और अगर पीछे की बात करें तो पीछे की ओर सिंगल कॉइल स्प्रिंग हाइड्रोलिक सस्पेंशन देखने को मिल जाएगा, जोकि आपको Extra Stability और ज्यादा आराम प्रदान करता है।
इलेक्ट्रिकल्स
इसमें Hero Destini 125 स्कूटर में आपको 12V-4Ah/ETZ-5 एमएफ बैटरी मिलेगी, जोकि मेंटेनेंस-फ्री है। इसके साथ ही में, आपको इस स्कूटर को चालू करने के लिए आपको इलेक्ट्रिक स्टार्ट और किक स्टार्ट दोनों ही विकल्प मिल जाता हैं, जिसमें स्कूटर को किसी भी परिस्थिति में आसानी से स्टार्ट कर सकते है।
वजन और ईंधन टैंक क्षमता
इस Hero Destini 125 स्कूटर का वजन लगभग 115 किलोग्राम है, ताकि कोई भी इस स्कूटर को आसानी से संभाल सके, इसके अलावा इसमें 5.3 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है, जिससे आप बार-बार पेट्रोल भरवाने की झंझट से बच जाएंगे।
Hero Destini 125 स्कूटर का डाइमेंशन्स :
लंबाई : 1862 मिमी
चौड़ाई : डिस्क वैरिएंट (ZX+ और ZX): 703 मिमी
ड्रम वैरिएंट (VX) : 697 मिमी
ऊंचाई : 1125 मिमी
व्हीलबेस : 1302 मिमी
सीट की ऊंचाई : 770 मिमी
ग्राउंड क्लीयरेंस : 162 मिमी
Hero Destini 125 का माइलेज कितना है?
अगर हम Hero Destini 125 माइलेज की बात करें तो इस स्कूटर द्वारा आपको 59 kmpl* माइलेज मिलेगा तथा सवारी व सड़क की स्थिति के जैसी चीज़ो पर भी निर्भर कर सकता है तथा भिन्न भी हो सकता है।
Hero Destini 125 की कीमत क्या है?
फिलहाल हीरो मोटोकॉर्प कंपनी द्वारा इस Hero Destini 125 स्कूटर की कीमतों का कोई खुलाशा नहीं किया है. लेकिन आपको बता दे कि इस स्कूटर पिछले वेरिएंट्स की कीमत के बेस पर इसकी कीमत का अंदाज़ा लगा सकते है, पिछले 2018 वाले मॉडल की शुरूआती कीमत 80,048 रुपये थी. जल्द ही कंपनी इस नई Hero Destini 125 की कीमतों का ऐलान कर सकती है।
Hero Destini 125 VX की कीमत लगभग ₹80,000* (एक्स-शोरूम) रूपए हो सकती है।
Hero Destini 125 ZX की कीमत लगभग ₹86,000* (एक्स-शोरूम) रूपए हो सकती है।
Hero Destini 125 ZX+ की कीमत लगभग ₹91,000* (एक्स-शोरूम) रूपए हो सकती है।
Hero Destini 125 की लांच डेट क्या है?
Hero Destini 125 Launch Date In India : कंपनी द्वारा इस नई Hero Destini 125 की लांच डेट सितम्बर एन्ड तक बताइए जा रही है हालाँकि अभी फिलहाल में इसका कोई ऑफिसियल ऐलान नहीं किया गया है।
Hero Destini 125 के तीनो वेरिएंट की नीचे तुलना की गयी है :
आप चाहें तो इन्हे भी पढ़ सकते हैं,