Iphone 16 Launch Date India : साल भर का इंतज़ार हुआ ख़त्म

29 जून 2007 को Apple के संस्थापक स्टीव जॉब्स ने अपना पहला iPhone लांच करा था वह दिन है और आज का दिन है उसके बाद से iPhone ने स्मार्टफोन्स की इंडस्ट्री में एक क्रांति ला दी, और मल्टी-टच स्क्रीन, ऐप स्टोर, और फेस आईडी जैसी कई नई तकनीकों को मेनस्ट्रीम में लाने का काम किया।

iPhone के प्रमुख मॉडल्स iPhone 4: 2010 में, iPhone 5: 2012 में, iPhone 6 और 6 Plus: 2014 में, iPhone X: 2017 में, iPhone 14: 2022 में और iPhone 15: 2023 में लांच किया था और अब अपने Iphone 16 को लांच करने जा रही है तो चलिए जानते है Iphone 16 Launch Date India : साल भर का इंतज़ार हुआ ख़त्म इस Apple के फ़ोन का जिसको आप खरीदना हो।



Iphone 16 Launch Date India

आखिरकार Apple कंपनी CEO Tim Cook ने अपने फैंस का इंतजार खत्म कर ही दिया. Tim Cook ने ऑफिशियल तौर पर कंफर्म करते हुए कहाँ की आप सभी कि पसंदीदा Apple कंपनी अपनी iPhone Series का अगला स्मार्टफोन लांच करने को तैयार है हम जल्द ही अपने iPhone 16 स्मार्टफोन को दुनिया भर में लांच करने को तैयार है।

Apple कंपनी एक इवेंट का आयोजन करेगा, और उसी बड़े ग्लोटाइम इवेंट में ऐपल (Apple) अपने iPhone 16 सीरीज़ को लांच करेगी. इस इवेंट में Apple कंपनी भारत और पुरे ग्लोबल मार्केट में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max को लॉन्च करेंगे, और इसके साथ-साथ Apple कंपनी Apple Watch Series 10, Watch Ultra 3,Watch SE 3, Apple AirPods Max 2 और Apple AirPods 4 को भी लांच किया जाएगा।

लॉन्च इवेंट 9 सितंबर को होगा जबकि पहले एक रिपोर्ट के अनुसार ये इवेंट 10 सितंबर को होने वाले थे पर अब ये साफ़ होगया है की लाइव इवेंट (It's Glowtime)  भारत में 9 सितंबर को होगा और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग 10:30 बजे रात से आप सब घर बैठे बैठे आराम से देख सकते है, जो कि Apple कंपनी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल और उनकी वेबसाइट पर लाइव दिखाई जायेगी।


Iphone 16 Series Special Features :

Latest OS : Apple कंपनी द्वारा जून के महीने में iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम पेश किया गया था जोकि iPhones को अधिक और बेहतर पावर देगा और इस ऑपरेटिंग सिस्टम में कई नए एयर बेहतरीन AI फीचर्स भी शामिल होंगे, जिनको Iphone 16 Series के फोन लॉन्च होने के बाद बताया जा सकता है।

Processor : इस Apple के स्मार्टफोन बेहद ही खाश फीचर्स में से एक यह है की iPhone 16 सीरीज़ में आपको कंपनी द्वारा A18 और A18 Pro प्रोसेसर दिया जायेगा है।

iPhone 16 और iPhone 16 प्लस वेरिएंट में आपको A18 बायोनिक चिपसेट मिल सकती है और वही iPhone 16 प्रो और iPhone 16 प्रो मैक्स वाले वेरिएंट में A18 प्रो प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

 A18 Pro चिपसेट की बात करें तो इसमें आपको 6-कोर CPU देखने को मिल सकता है, और जबकि A18 में आपको 5-कोर CPU देखने को मिलेगा, इस चिपसेट से Pro मॉडल को बेहतर और क्लियर ग्राफ़िक्स, फ़ास्ट परफ़ॉर्मेंस, और मल्टी-टास्किंग का बेहतर अनुभव होगा, और वही A18 Pro के इस्तेमाल में न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट यानि (NPU),और कंपनी के पुराने चिप से भी ज़्यादा पावरफ़ुल और बेहतर होगा।

Camera : iPhone 16 सीरीज़ में नया सेटअप देखने को मिलेगा : 

इस नए Apple सीरीज के iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max मॉडल में 48mp का रियर कैमरा देखने को मिल सकता है, इन दोनों स्मार्टफोन्स में आपको 2X Optical Zoom मिल जाएगा जिससे आप दूर की फोटोज आसानी से ले सकते है,

और iPhone 16 और iPhone 16 Plus मॉडल्स में आपको 48mp का प्राइमरी कैमरा और उसके साथ भी में 2X Optical Zoom और अल्ट्रा वाइड कैमरे में आप 0.5X Zoom कर सकेंगे, 

और अगर हम iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की बात करें तो इसमें 12mp (ƒ/2.4 अपर्चर और 120° फील्ड ऑफ व्यू ) का Telephoto Sensor मिलेगा, जिससे आप 5X Zoom तक सकेंगे, 

लेकिन  ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है की iPhone 16 Pro में अपग्रेडेड अल्ट्रा वाइड कैमरा होगा, जिस वजह से iPhone 16 Pro के उस कमरे की क्वालिटी 12mp से अपग्रेड करके हम 48mp कर सकते है

New Feature : इस बार आपको Apple की इस नयी iPhone 16 सीरीज़ में एक नया ईमेज फ़ॉर्मैट JPEG-XL देखने को मिलेगा, 

Colors : iPhone 16 और iPhone 16 Plus के लिए उपलब्ध कलर्स ऐपल ग्रीन, वाइट, ब्लैक, ब्लू और पिंक जैसे अलग-अलग कलर्स में आसानी से खरीद सकते है.

Iphone 16 Price In India : अमेरिकी कंपनी Apple Hub के मुताबिक, iPhone 16 मॉडल की कीमत लगभग $799 होगी और अगर हम इसकी कीमत की बात भारतीय रुपए में देखे तो लगभग 66,417 रुपये से स्टार्ट हो सकती है यह कीमत डॉलर के घटते बढ़ते दाम के अनुशार भी हो सकती है, और Apple कंपनी के दूसरे मॉडल यानी iPhone 16 Plus की कीमत लगभग $899 होगी और अगर हम इसकी कीमत की बात भारतीय रुपए में देखे तो लगभग 74,800 रुपये से शुरू होने का अनुमान है। और वही इस Apple Series के प्रो वेरिएंट की बात करें तो इसका, iPhone 16 Pro का जो बेस वैरिएंट है उसकी कीमत लगभग $1,099 होगी और अगर हम इसके कीमत को भारतीय रुपए में देखे तो लगभग ₹91,780 रुपये होने की संभावना है, और इसके टॉप-टियर यानी iPhone 16 Pro Max की कीमत की बात करें तो लगभग $1,199 यानी लगभग 99,520 रुपये तक हो सकती है की वेरिएंट की कीमत, हालांकि यह कीमत एक्सचेंज रेट के अनुसार कम या अधिक हो सकती है।




Apple iPhone 16 के बारे में FAQ :

1. Apple iPhone 16 Series के कौन-कौन से मॉडल्स होंगे?

इस Apple iPhone 16 Series में भी यह अंदाजा लगाया जा रहा है की बेस मॉडल iPhone 16, iPhone 16 Plus और iPhone 16 Pro हो सकते है।

2. Apple iPhone 16 की बैटरी कितनी होगी?

रिपोर्ट्स के अनुसार iPhone 16 में 3,561 mAh की बैटरी होने की संभावना है, और जबकि iPhone 16 Plus में 4,006mAh की बैटरी होने की संभावना है।

3. Apple iPhone 16 कब लॉन्च होगी?

iPhone 16 भारत में 9 सितंबर को लांच होगा और इसकी प्री बुकिंग लगभग 13 सितंबर को शुरू होगी और 20 सितंबर के आस पास ये स्मार्टफोन सेल में आएगा।

4. Apple iPhone 16 की कीमत कितनी होगी?

इस स्मार्टफ़ोन Apple iPhone 16 की कीमत लगभग 66 हज़ार भारतीय रूपए से शुरू होगी, और यह कीमत उसके अलग-अलग वेरिएंट के अनुशार काम या ज्यादा हो सकती है।



आप चाहें तो इन्हे भी पढ़ सकते हैं,

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने