boAt Best Earbuds Under 2000 में जो आते है बेहतरीन फीचर्स

कुछ वक़्त पहले तक फिजिकल केबल (वायर्ड) के माध्यम से डिवाइस को कनेक्ट करा जाता था, जिसमे 3.5mm ऑडियो जैक के माध्यम से फ़ोन या कंप्यूटर को कनेक्ट करके इस्तेमाल किया जाता था और उनकी खाश बात यह थी की उसमें सिग्नल ट्रांसमिशन में कोई लैग नहीं होता था और कनेक्शन स्थिर रहता था, लेकिन अब समय के साथ-साथ वायर्ड ईरफ़ोन वायरलेस हो गए है, नयी नयी तकनीक के साथ काफी पोर्टेबल भी हो गए है जिसको आप लोग आसानी से कहीं भी रख सकते है न वायर के टूटने का दर न ही मुड़ने का दर होता है।

boAt Best Earbuds Under 2k

boAt Best Earbuds Under 2000 : भारत में boAt ऑडियो उत्पादों के लिए एक लोकप्रिय ब्रांड है जोकी  ऑडियो व स्मार्टवॉच जैसे उत्पादों के लिए काफी जानी जाती है, इन boAt Earbuds (ईयरबड्स) की अच्छी व प्रीमियम क्वालिटी, अच्छी और तेज़ ध्वनि, नई स्टाइलिश डिज़ाइन, और काफी बजट फ्रेंडली कीमत होना ही इन boAt के Earbuds को  Best Earbuds बनता है और इस वजह से इनको काफी पसंद किया जाता हैं। इसलिए हम खोजकर लाये है boAt Best Earbuds Under 2000 में जो आते है बेहतरीन फीचर्स के साथ में, नीचे कुछ प्रमुख boAt Earbuds (ईयरबड्स) के बारे में बताया गया है।


1. boAt Airdopes Atom 81 Pro (₹1599)

boAt  के इन ईयरबड्स का हाइलाइटेड फीचर इसकी 100 घंटे (केस के साथ में) का है जोकि बेहतरीन साउंड क्वालिटी के साथ-साथ आपको 100 घंटे का प्लेबैक टाइम भी देता है जो खाश करके ट्रेवल करते वक़्त ज्यादा फयदेमंद रहेगा, क्युकी बार-बार चार्ज या झंझट नहीं रहेगा, और इसमें अच्छी वौइस् कालिंग के लिए ENxTM टेक्नोलॉजी क्वाड माइक मिलेगी जो आपकी कॉल्स को बेहतरीन और क्लियर बना देगी।

स्पेसिफिकेशन

• ब्लूटूथ : बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 5.1 ब्लूटूथ दिया गया है।

• वॉटर रेसिस्टेंस : IPX5 रेटिंग (पानी के छिटो और पसीने से अधिक बचाएगा)

• USB पोर्ट : boAt Airdopes Atom 81 pro में चार्जिंग के लिए आपको USB TYPE-C दिया गया है।

• बैटरी बैकअप : 100 घंटे तक का (केस के साथ में) एक ज़ोरदार प्लेबैक टाइम मिल जाएगा ।

• ड्राइवर : boAt Signature Sound 8mm के डायनामिक ड्राइवर के साथ आता है।

• सुपर फ़ास्ट चार्जिंग :  ASAP टेक्नोलॉजी जिससे आप 5 मिनट में 100 मिनट का प्लेबैक टाइम मिल जाएगा।

• स्पेशल फीचर : स्पोर्टी डिज़ाइन, Beast Mode, बेस्ट फिटिंग के लिए boAt Airdopes Atom 81 pro में सिलिकॉन बड्स भी दिया हुआ है, 50ms लेटेंसी देता है और ASAP टेक्नोलॉजी के साथ आता हैं।


2. boAt Airdopes 131 PRO (₹1,099)

boAt Airdopes 131 PRO 55 घंटे नॉन स्टॉप चलने वाला वायरलेस एयरड्रॉप (ईयरबड्स) है जिसमे आपको 400mAh की मेगा बैटरी देखने को मिलेगी और साथ ही में जो 11mmx2mm के दो ड्राइवर के साथ मिलेगा, इस एयरड्रॉप (ईयरबड्स) में आपको वॉइस असिस्टेंट भी मिलेगा जो Google वॉयस असिस्टेंट और Apple Siri को सपोर्ट करते हैं।

स्पेसिफिकेशन 

• ब्लूटूथ : V5.3 ब्लूटूथ की कनेक्टिविटी मिल जाती है।

• वॉटर रेसिस्टेंस : IPX5 रेटिंग (पानी के छिटो और पसीने से बचाव करता है)

• USB पोर्ट : boAt Airdopes 131 PRO में बेहतर चार्जिंग के लिए USB TYPE-C का USB पोर्ट है।

• बैटरी बैकअप : 55 घंटे (केस के साथ में) नॉन स्टॉप चलता है ये boAt Airdopes 131 PRO Earbuds 

• ड्राइवर : boAt Signature Sound 8mm के डायनामिक ड्राइवर के साथ आता है।

• सुपर फ़ास्ट चार्जिंग : ASAP  टेक्नोलॉजी मिलेगी जिससे आपको फ़ास्ट चार्जिंग का बेहतर सपोर्ट होगा और आप 5 मिनट में 60 मिनट तक का प्ले-टाइम मिल जाता है।

• स्पेशल फीचर : Beast Mode गेमिंग के लिए, और लंबी बैटरी लाइफ और क्रिस्टल क्लियर साउंड के लिए ENx™ नॉइज़ कैंसलेशन टेक्नोलॉजी (Noise Cancellation Technology), जो लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए परफेक्ट है।


3. boAt Airdopes 141 (₹1,299)

boAt Airdopes 141 में आपको 8mm का ड्राइवर जो आपको क्लियर ऑडियो और पावरफुल बेस प्रदान करता है, 42 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलेगा जिसमे से 6 घंटे boAt Airdopes 141 और बाकी 36 घंटे केस के होंगे, साथ ASAP टेक्नोलॉजी जो फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और इस एयरड्रॉप (ईयरबड्स) को 5 मिनट के चार्ज पे 75 मिनट तक का प्लेबैक टाइम देदेता है जोकि इस प्राइस रेंज में बहुत अधिक होता है।

स्पेसिफिकेशन

• ब्लूटूथ : V5 ब्लूटूथ की कनेक्टिविटी मिल जाती है। 

• वॉटर रेसिस्टेंस : IPX4 रेटिंग (पानी के छिटो और पसीने से बचाव करता है)

• USB पोर्ट : boAt Airdopes 141 में आपको फ़ास्ट चार्जिंग के लिए USB TYPE-C दिया गया है।

• बैटरी बैकअप : 42 घंटे तक (केस के साथ में) नॉन स्टॉप चलता है।

• ड्राइवर : boAt Signature Sound 8mm के डायनामिक ड्राइवर के साथ आता है।

• सुपर फ़ास्ट चार्जिंग : ASAP टेक्नोलॉजी जिससे आपको फ़ास्ट चार्जिंग मिल जाता है और आप 5 मिनट की चार्जिंग 75 मिनट का प्ले-टाइम प्रदान करता है।

• स्पेशल फीचर : Quick Response, Google वॉयस असिस्टेंट और Apple Siri वॉयस असिस्टेंट, ASAP टेक्नोलॉजी जो क्रिस्टल क्लियर साउंड के लिए ENx™ नॉइज़ कैंसलेशन टेक्नोलॉजी (Noise Cancellation Technology), जो लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए बेस्ट Earbuds है।



4. boAt Airdopes 411 ANC (₹1,999)

आपको IWPx™ इंस्टा Wake N Pair टेक्नोलॉजी भी मिलेगी जिसमे ये boAt वायरलेस एयरड्रॉप (ईयरबड्स) बहुत जल्दी आपके स्मार्टफोन के साथ पेअर हो जाएंगे, ENx™ एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (25dB ANC), जो बहार के शोर को कम करता है और क्लियर स्पष्ट साउंड/वौइस् प्रदान करता है उसके साथ-साथ आप वॉइस असिस्टेंट एक क्लिक में Google वॉयस असिस्टेंट और Apple Siri को यूज़ कर सकते हैं।

स्पेसिफिकेशन

• ब्लूटूथ : V5.2 ब्लूटूथ की कनेक्टिविटी 10m की रेंज के साथ मिल जाता है। 

• USB पोर्ट : boAt Airdopes 411 ANC में आपको फ़ास्ट चार्जिंग के लिए USB TYPE-C दिया गया है।

• बैटरी बैकअप : 320mAh केस, 37mAh+2 (ईयरबड्स) जिससे आपको 17.5 घंटे (केस के साथ में) का बैटरी बैकअप मिलता है।

• वॉटर रेसिस्टेंस : IPX4 रेटिंग (पानी के छिटो और पसीने से बचाव करने में सक्षम है)

• ड्राइवर : boAt Signature Sound 8mm के डायनामिक ड्राइवर के साथ आता है।

• सुपर फ़ास्ट चार्जिंग : ASAP टेक्नोलॉजी जो आपको 10 मिनट की चार्जिंग में 60 मिनट का प्ले-टाइम मिल जायेगा है।

• स्पेशल फीचर : boAt Airdrops 411 ANC में आपको IWPx™ इंस्टा Wake N Pair टेक्नोलॉजी मिलेगी जिसमे ये boAt वायरलेस एयरड्रॉप (ईयरबड्स) बहुत जल्दी आपके स्मार्टफोन के साथ पेअर हो जाएंगे, और एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC), जो बहार के शोर को कम करता है और क्लियर स्पष्ट साउंड/वौइस् प्रदान करता है वह भी वन क्विक रिस्पॉन्स टच कंट्रोल के साथ।


5. boAt Airdopes 148 (₹1,549)

आपको इस boAt Airdopes 148 में boAt Signature Sound के साथ आता है और 8mm का डायनामिक ड्राइवर भी लगा हुआ है उसके साथ-साथ ENx™ नॉइज़ कैंसलेशन टेक्नोलॉजी (Noise Cancellation Technology) और IWPx™ इंस्टा Wake N Pair टेक्नोलॉजी भी मिलेगी जिसमे ये boAt वायरलेस एयरड्रॉप (ईयरबड्स) बहुत जल्दी आपके स्मार्टफोन के साथ पेअर कर पाएंगे।

स्पेसिफिकेशन

• ब्लूटूथ : V5 ब्लूटूथ की कनेक्टिविटी के साथ मिल जाता है। 

• USB पोर्ट : boAt Airdopes 148 में आपको फ़ास्ट चार्जिंग के लिए USB TYPE-C दिया गया है।

• बैटरी बैकअप : 600mAh (केस) 30mAh*2 (ईयरबड्स) जिससे आपको 42 घंटे (केस के साथ में) का बैटरी बैकअप मिलता है।

• वॉटर रेसिस्टेंस : IPX4 रेटिंग (पानी के छिटो और पसीने से बचाव करने में सक्षम है)

• ड्राइवर : boAt Signature Sound 8mm के डायनामिक ड्राइवर के साथ आता है।

• सुपर फ़ास्ट चार्जिंग : ASAP टेक्नोलॉजी जो आपको 5 मिनट की चार्जिंग में 75 मिनट का प्ले-टाइम मिल जायेगा है।

• स्पेशल फीचर : boAt Airdopes 148 में आपको IWPx™ इंस्टा Wake N Pair टेक्नोलॉजी मिलेगी जिसमे ये boAt वायरलेस एयरड्रॉप (ईयरबड्स) बहुत जल्दी आपके स्मार्टफोन के साथ पेअर हो जाएंगे, और ENx™ नॉइज़ कैंसलेशन टेक्नोलॉजी (Noise Cancellation Technology) भी मिलती है।




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने