Top Bikes Under 1 Lakh : सुपर पावर और माइलेज के साथ

Top Bikes Under 1 Lakh : त्योहारों का सीजन आने को है क्या आप भी इस सीजन अपने लिए या अपनों के लिए नई मोटर बाइक को खरीदने का का मन बना रहे हैं?
मगर सब यह बात जानते हैं कि नयी बाइक खरीदते वक़्त बजट के साथ-साथ पावर और माइलेज का भी ध्यान देना होता है यही एक मुख्या कारण है की हम आपके लिए फुल रिसर्च करके लाये है Top Bikes Under 1 Lakh : सुपर पावर और माइलेज के साथ आपको मिलेगी इस पूरी लिस्ट में आपको भारत की टॉप मोस्ट ब्रांड की बाइक्स देखने को मिलेंगी वह भी बिलकुल आपके बजट में, अगर आप टेक्नोलॉजी से जुडी खबरों में  रखते है तो यह खबर आपके लिए है।

Top Bikes Under 1 Lakh


इस लिस्ट में आपको हैं जो भी बाइक्स आपको दिखेंगी वे सभी सुपर पावर और माइलेज के साथ आती है और इतना सभी बाइक्स मेंआपको स्पेशल फीचर्स भी देखने को मिलेंगे, तो आइये हम आपको दिखते हैं ये Top Bikes की लिस्ट।




हीरो एचएफ डीलक्स बाइक्स एक काफी प्रशिद्ध मोटरसाइकिल है जोकि एंट्री-लेवल कम्यूटर पर काम करती है जिसका , ईंधन की दक्षता और विश्वसनीयता के लिए काफी जानी जाती है।

• इंजन और प्रदर्शन
इंजन का प्रकार: 4-स्ट्रोक का एयर-कूल्ड के साथ सिंगल-सिलेंडर ओएचसी और 97.2 सीसी की डिस्प्लेसमेंट होगी।
मैक्सिमम पावर: हीरो एचएफ डीलक्स 8.02 पीएस @ 8000 आरपीएम की होगी।
मैक्सिमम टॉर्क: हीरो एचएफ डीलक्स 8.05 एनएम @ 6000 आरपीएम की होगी।
फ्यूल सिस्टम: एडवांस्ड प्रोग्राम फ्यूल इंजेक्शन (एपीएफआई) के मिलेगा।
स्टार्टिंग मैकेनिज्म: किक स्टार्ट / सेल्फ स्टार्ट (जोकि वेरिएंट के ऊपर भी आधारित होगा)
ट्रांसमिशन: 4-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश गियरबॉक्स लगा हुआ है।

• माइलेज 
फ्यूल एफिशिएंसी: हीरो एचएफ डीलक्स जोकि सवारी और स्थितियों के तहत लगभग 65-70 किलोमीटर/लीटर तक का मिलजायेगा।
फ्यूल टैंक की क्षमता: हीरो एचएफ डीलक्स में आपको लगभग 9.1 लीटर जिमसे से (1.6 लीटर रिजर्व) में होगा।

• रंग और वेरिएंट
रंग ऑप्शन: हीरो एचएफ डीलक्स कई रंगों में उपलब्ध है जैसे ब्लैक विद रेड, टेक्नो ब्लू, हैवी ग्रे विद ग्रीन जैसे आदि।
वेरिएंट: किक स्टार्ट (स्पोक व्हील), किक स्टार्ट (अलॉय व्हील), सेल्फ स्टार्ट (अलॉय व्हील), सेल्फ स्टार्ट (अलॉय व्हील) i3S के साथ मिलेगा।

• कीमत: इस बाइक कीमत 59 हज़ार से लेकर 69 हज़ार (एक्स-शोरूम कीमत) तक जाती है।

हीरो एचएफ डीलक्स चार अलग-अलग वेरिएंट में आती है और अभी के अपने अलग फीचर्स और प्राइस के साथ आते हैं :-

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत
एचएफ डीलक्स ब्लैक एंड एक्सेंट₹ 59,998
एचएफ डीलक्स ड्रम ब्रेक किक स्टार्ट₹ 61,870
एचएफ डीलक्स ड्रम ब्रेक सेल्फ स्टार्ट₹ 67,518
एचएफ डीलक्स I3S ड्रम ब्रेक सेल्फ स्टार्ट₹ 69,018





टीवीएस स्पोर्ट बाइक को उसकी ज़ोरदार मजबूती और अच्छी माइलेज के लिए अधिक जाना जाता है। खासकर के यह ये बाइक उन लोगों के लिए बनायीं जो की  अपने डेली लाइफ से अधिक ट्रेवल करते है और जिनको एक सस्ते बजट में एक बढ़िया बाइक की तलाश हैं।

• इंजन और प्रदर्शन
इंजन का प्रकार: 109.7 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, के साथ आपको 4-स्ट्रोक इंजन का मिलेगा। 
पावर: 8.18 बीएचपी @ 7350 आरपीएम की होगी।
टॉर्क: 8.7 एनएम @ 4500 आरपीएम की होगी।
फ्यूल सिस्टम: टीवीएस स्पोर्ट में आपको इंजन फ्यूल इंजेक्शन (FI) तकनीक देखने को मिलेगी, जो की बाइक को बेहतर माइलेज और परफॉर्मेंस देने के योग्य बनती है।
स्टार्टिंग मैकेनिज्म: इस बाइक में आपको इलैक्ट्रिक स्टार्ट और किक स्टार्ट दोनों दोनों उपलब्ध होंगे।
ट्रांसमिशन: टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport) बाइक में आपको 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ मैन्युअल ट्रांसमिशन देखने को मिलेगा।
सस्पेंशन: 5-स्टेप अडजस्टेबल शॉक अब्सॉर्बर रियर में और टेलीस्कोपिक फोर्क्स फ्रंट में दिया गया है।
ब्रेक्स और टायर्स: फ्रंट और रियर दोनों में ड्रम ब्रेक्स और ट्यूबलेस टायर्स जोकि एक बेहतर रोड ग्रिप प्रदान करता है।


• माइलेज 
फ्यूल एफिशिएंसी: टीवीएस स्पोर्ट बाइक उन बाइक्स मे से है जोकि अपने उच्च माइलेज के लिए ही जानी जाती है। इस बाइक का माइलेज लगभग 70-75 किलोमीटर /लीटर तक होगा, जो इस बाइक को डेली यूज़ या फिर ऑफिस वर्क के उद्देश्य के लिए अति आवश्कयक होगी।

रंग ऑप्शन: टीवीएस स्पोर्ट बाइक में आपको 6 अलग-अलग रंगों के ऑप्शन मिलेंगे
• ब्लैक रेड
• ब्लैक ब्लू
• ब्लैक ग्रे
• वोल्कैनिक रेड
• ताइटेनियम ग्रे
• व्हाइट रेड


वेरिएंट: टीवीएस स्पोर्ट बाइक 3 अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध है
• किक स्टार्ट अलॉय व्हील
• सेल्फ स्टार्ट अलॉय व्हील
• सेल्फ स्टार्ट अलॉय व्हील BS6


वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत
किक स्टार्ट अलॉय व्हील₹59,881
सेल्फ स्टार्ट अलॉय व्हील₹64,979 - ₹71,223
सेल्फ स्टार्ट अलॉय व्हील BS6₹71,223




बजाज कंपनी ने अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट कम्पूटराइज़ बाइक बजाज प्लेटिना 110 को अपग्रेड करके फिरसे बाजार में उतारा है। पॉवरफुल इंजन और बेहतर माइलेज प्रदान करता है,

• इंजन और प्रदर्शन
इंजन का प्रकार: बजाज प्लेटिना 110 में आपको 115.45cc का सिंगल-सिलेंडर मिलता है और साथ ही में 4-स्ट्रोक इंजन विथ एयर-कूल्ड फीचर्स के साथ मिलेगा ।
पावर: बजाज प्लेटिना 110 बाइक 7000 आरपीएम पर 8.6 पीएस की पावर उत्पन्न करता है।
टॉर्क: इस बाइक में 5000 आरपीएम पर अधिकतम टॉर्क 9.81 एनएम पैदा होता है।
फ्यूल सिस्टम: टीवीएस स्पोर्ट में आपको इंजन फ्यूल इंजेक्शन (FI) तकनीक देखने को मिलेगी, जो की बाइक को बेहतर माइलेज और परफॉर्मेंस देने के योग्य बनती है।
स्टार्टिंग मैकेनिज्म: इस बाइक में आपको इलैक्ट्रिक स्टार्ट और किक स्टार्ट दोनों दोनों उपलब्ध होंगे।
ट्रांसमिशन: कंपनी ने इस बाइक में इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है, जो इस बाइक को बेहतर नियंत्रण और स्मूथ शिफ्टिंग प्रदान करता है।
सस्पेंशन: इस बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और पीछे ट्विन स्प्रिंग-ऑन-स्प्रिंग नाइट्रॉक्स शॉक एब्जॉर्बर मिलेगा, जोकि बाइक चालक को उबड़-खाबड़ रास्तों  में भी आरामदायक सफर की सहूलियत देता है।
ब्रेक: कंपनी ने प्लेटिना 110 में फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक दिया हुआ है। और इस बाइक के कुछ वेरिएंट में बेहतर सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए बाइक में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस)/सीबीएस (कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम) लगाए हुए है, जोकि स्पेशली एमर्जेन्सी ब्रेक लगाने के दौरान काम आती है या कह सकते है की उस वक़्त ही काम करता है।
एंटी-स्किड ब्रेकिंग: इस बाइक में जो एंटी-स्किड ब्रेकिंग सिस्टम लगा हुआ है वह सुनिश्चित करता है कि अगर कभी बाइक को अचानक से ब्रेक लगाना पड़े तो उस समय बाइक फिसल ना जाए, जिससे बाइक पर बैठे चालक व सवारी को सुरक्षित रख सके।


• माइलेज 
फ्यूल एफिशिएंसी: बजाज प्लेटिना 110 को अपने बेहतरीन माइलेज जाना जाता है, इस बाइक का माइलेज लगभग 70-75 किलोमीटर प्रति लीटर का है, जो की इस बाइक को डेली यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी काम बजट में अच्छे फीचर्स के साथ मिलती है।

रंग ऑप्शन: बजाज प्लेटिना 110 बाइक में आपको रंगों के 4 ऑप्शन मिलेंगे
• इबोनी ब्लैक विथ ब्लू डेकल्स
• इबोनी ब्लैक विथ सिल्वर डेकल्स
• कॉकटेल वाइन रेड
• सफ़ायर ब्लू 


वेरिएंट: टीवीएस स्पोर्ट बाइक 4 अलग-अलग वेरिएंट में का ऑप्शन देता है
• बजाज प्लेटिना 110 ईएस ड्रम
• बजाज प्लेटिना 110 एच-गियर
• बजाज प्लेटिना 110 ईएस डिस्क
• बजाज प्लेटिना 110 एबीएस

इस बाइक की कीमत 68 हज़ार (एक्स-शोरूम) से 78 हज़ार तक उसके वेरिएंट के हिसाब से हो सकता है:

मॉडलएक्स-शोरूम कीमत
बजाज प्लेटिना 110 ES ड्रम
₹68,000 से ₹70,000
बजाज प्लेटिना 110 ES डिस्क
₹70,000 से ₹72,000
बजाज प्लेटिना 110 एच-गियर
₹73,000 से ₹78,000
बजाज प्लेटिना 110 एबीएस
₹76,000 से ₹78,000


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने