Oneplus 13 Launch Date In India Price और सारे फीचर्स जानिए

वैसे तो भारत में कुछ ही वर्षो में कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों प्रवेश ही नहीं बल्कि भारतीय बाज़ारों में अपना दबदबा बना लिया है और उसी में से एक कंपनी है OnePlus जोकि एक चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है, OnePlus की स्थापना 16 दिसंबर 2013 को पीट लाउ (Pete Lau) और कार्ल पेई (Carl Pei) इन दोनों व्यक्तियों द्वारा की गई थी।


 

Oneplus 13 Launch Date In India Price


Oneplus अपने सभी यूजर के हमेशा कम दाम पर प्रीमियम स्मार्टफोन्स बाजार में लाती रही है, फिर चाहे वह Oneplus Nord सीरीज हो या फिर Oneplus R सीरीज और अब Oneplus अपने Oneplus 12 के सक्सेस के बाद अब Oneplus 13 Launch करने जा रहा है, जी हाँ सभी Oneplus Lovers के लिए हम लेकर आएं है आने वाले Oneplus 13 Launch Date In India Price और सारे फीचर्स जानिए हमारे इस ब्लॉग के द्वारा सारी डिटेल्स पूरा ब्लॉग जरूर पढ़िए।




Oneplus 13 : स्पेसिफिशन

अगर इस Oneplus कंपनी के हाइलाइटेड फीचर की बात करें तो इस Oneplus 13 में आपको 100W का सुपर फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलेगा और Out of the box 50W का चार्जर आपको इस स्मार्टफोन के साथ ही मिल जायेगा जो बहुत जल्द आपके 6000 mAh की बैटरी को चार्ज करदेगा।


डिस्प्ले : इस नए स्मार्टफ़ोन में आपको 6.8 इंच की 2K 8T LTPO माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, वह भी 2K रिज़ॉल्यूशन (3168x1440 पिक्सेल) के साथ आपको 120Hz रिफ़्रेश रेट भी देखने को मिलेगा, इस Oneplus 13 के डिस्प्ले को और बेहतर बनाने क लिए इस स्मार्टफोन में अलग से गिलास प्रोटेक्शन मिलेगा और आपकी आंखों की सुरक्षा के लिए इस फ़ोन में हाई ब्राइटनेस का लेवल के एक स्पेशल फीचर दे रखा है जिससे आपकी आँखों पर स्क्रीन लाइट का प्रभाव काम पड़ेगा।


प्रोसेसर : Oneplus कंपनी ने इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया है जिसमे बड़ी से बड़ी अप्प्स और गेम्स बेधड़क चलेगी।


रैम & स्टोरेज : Oneplus 13 में 12GB,16GB और 24GB LPDDR5X तक रैम देखने को मिलेगी जोकि लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ एक दम स्मूथ एक्सपेरिंस देगी और वही स्टोरेज की बात करें तो स्टोरेज लगभग 128GB,256GB और 512GB UFS 4.0 तक हो सकता है।


कैमरा : Oneplus 13 में स्क्वायर कैमरा सेटअप दिया हुआ है, इस स्मार्टफोन में आपको f/1.6 अपर्चर वाला 64MP का Sony LYT808 वाला प्राइमरी सेंसर दिया गया है जोकि 6X ऑप्टिकल ज़ूम को सपोर्ट करता है, और अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर की बात करें तो 50MP Sony IMX882 का देखने को मिल जाएगा इसके अलावा आपको 3X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP Sony IMX882 का पेरिस्कोपिक टेलिफोटो सेंसर भी दिया जाएगा जिससे AI बेस्ड इमेज प्रोसेसिंग, लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए नाइट मोड, और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग आसानी से करि जा सकेगी, साथ में आपको 40MP का बेतरीन सेल्फी कैमरा भी दिया गया है


बैटरी & चार्जिंग : Oneplus 13 में कंपनी द्वारा 6000 mAh का बैटरी बैकअप देखने को मिल जायेगा बाकी चार्जिंग की बात करें तो आपको 100W का सुपर फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाएगा इस स्मार्टफोन में देखने को मिलेगा जबकि फ़ोन के साथ आपको 50W का चार्जर मिल जायेगा जो बहुत जल्द आपके 6000 mAh की बैटरी को चार्ज कर देता है।



सॉफ्टवेयर : OnePlus 13 में आपको लेटेस्ट वर्ज़न Android 14 और OxygenOS 14 देखने को मिल जाएगा है। OnePlus की OxygenOS इंटरफ़ेस को इसकी क्लीन और कस्टमाइजेबल UI के लिए जाना जाता है, जो यूजर्स को स्मूथ और बेहतरीन एक्सपीरियंस देता है।





Oneplus 13 Launch Date In India : 

बहुत जल्द आपको OnePlus कंपनी अपने OnePlus 13 को पेश करने वाला है। अगर मीडिया रिपोर्ट्स कि माने तो OnePlus कंपनी इस स्मार्टफोन को चीन के सिंगल्स डे जोकि 11 नवंबर को होगा ये शॉपिंग फेस्टिवल होने वाला है और इसी शॉपिंग फेस्टिवल के दौरान सेल में ला सकती है, और Oneplus 13 Launch Date In India की बात करें तो चीन में लांच के बाद भारत में भी लांच करदेगा।




Oneplus 13 Price In India : 

वैसे अभी इस स्मार्टफोन की लांच होने की कोई डेट साफ़ नहीं है पर ओक्टुबर के महीने में ये चीन और इंडिया में लांच करदिया जायेगा और इसका प्राइस लगभग 67,999 रुपये (एक्सपेक्टेड) से लेकर 84,999 रुपये (एक्सपेक्टेड) तक जा सकता है।

12GB RAM + 256GB Storage – 67,999 रुपये (एक्सपेक्टेड)

16GB RAM + 512GB Storage – 73,999 रुपये (एक्सपेक्टेड)

24GB RAM + 1TB Storage – 84,999 रुपये (एक्सपेक्टेड)

 



Oneplus 12 और Oneplus 13 में क्या डिफरेंस होगा :

FeatureOnePlus 12OnePlus 13
Display Size6.7 inches6.8 inches
Display TypeAMOLED, 120HzSuper AMOLED, 144Hz
ProcessorSnapdragon 8 Gen 2Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 SoC
RAM12GB / 16GB16GB / 24 GB
Storage256GB / 512GB512GB / 1TB
Battery5000mAh6000mAh
Charging Speed100W wired, 50W wireless120W wired, 60W wireless
Rear Camera50MP (main) + 48MP (ultrawide) + 32MP (telephoto)64MP (main) + 50MP (ultrawide) + 50 MP (telephoto)
Front Camera32MP40MP
Operating SystemOxygenOS 13 (Android 13)OxygenOS 14 (Android 14)
5G SupportYesYes
IP RatingIP68IP69
PriceStarts at ₹59,999Starts at ₹67,999 (Expected)



आप चाहें तो इन्हे भी पढ़ सकते हैं,

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने