Ola Roadster Bike : भारत की जानी-मानी दो पहियाँ निर्माता कंपनी Ola ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Ola Roadster को लॉन्च कर दिया है, जिसका इंतज़ार Ola कंपनी ने भारत की जनता को काफी करवाया पर आखिरकार Ola ने इस इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया जिसके फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन की मार्किट में काफी चर्चा हो रही है इस Ola Roadster को मिड प्राइस रेंज में बेहतर इलेक्ट्रिक बाइक होने की उम्मीद लगाई जा रही है साथ ही इस बाइक के सारे All Features With सुपर Top Speed की सारी जानकारी।
Ola Electric Bike के स्पेसिफिकेशन
Ola Roadster Electric Bike बैटरी & वेरिएंट्स
Ola कंपनी की आने वाली Roadster इलेक्ट्रिक बाइक्स तीन अलग-अलग वेरिएंट में आएगी और उन वेरिएंट में भी अलग-अलग बैटरी पैक के साथ आएगी।
Ola Roadster Electric Bike : इसका बेस वेरिएंट Roadster X इस वेरिएंट में आपको तीन बैटरी पैक में देखने को मिलेगा जोकि 2.5kWh, 3.5kWh और 4.5kWh के बैटरी पैक में आएगा.
Ola Electric Bike का मिड वेरिएंट Roadster जिसको भी कंपनी द्वारा तीन अलग-अलग बैटरी वेरिएंट्स में बाटा गया है जिसमें आपको 3 kWh, 4.5kWh और 6kWh वाले बैटरी पैक देखने को मिलेंगे और इस Ola Roadster Electric Bike के दूसरे वेरिएंट यानि Roadster Pro को Ola कंपनी द्वारा केवल दो तरह के ही बैटरी पैक्स जिसमे 8kWh बैटरी और 16kWh बैटरी के पैक के साथ आएगी।
Ola Roadster X
आपको जानकार हैरानी होगी की Roadster X का टॉप मॉडल जोकि 4.5kWh बैटरी पैक वाला वेरिएंट है वह केवल एक सिंगल चार्ज में ही 200 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है. Ola Roadster X के इस वेरिएंट की Top Speed लगभग 124 किलोमीटर/घंटा है।
बैटरी : Ola Roadster X में आपको तीन अलग-अलग बैटरी पैक देखने को मिलेंगे जिसमे 2.5kWh, 3.5kWh और 4.5kWh बैटरी पैक होंगे।
डिज़ाइन & डिस्प्ले : दिखने में Ola Roadster X काफी Futuristic Design देखने को मिलेगा, LED Headlamp के साथ 4.3 inch का LED Display के साथ आती है।
परफॉर्मेंस : Ola Roadster X की परफॉर्मेंस की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको लगभग 124 किलोमीटर/घंटा की Top Speed देखने को मिलेगी है और Ola कंपनी का ये दावा है की ये इलेक्ट्रिक बाइक 0 से 40 किलोमीटर/घंटा की स्पीड मार्त्र 28 seconds में पकड़ लेती है।
ब्रेक्स और टायर : Ola Roadster X में आपको एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और चौड़े ट्यूबलेस टायर्स दिए गए है।
मोटर पावर : इस Roadster वेरिएंट की Motor Power 11 kW है।
स्पेशल फीचर्स : इस इलेक्ट्रिक बाइक में 3 अलग-अलग Ride Modes भी दिए हुए है Eco Mode, Normal Mode और Sports Mode जोकि राइड के दौरान आपके लिए राइडिंग काफी सरल करदेगा, इसके साथ-साथ टेक्नोलॉजी से भरपूर इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको Reverse Mode भी देखने को मिलेगा।
Ola Roadster
Ola के इन बेस और मिड रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक्स Roadster X और Roadster का लुक और डिज़ाइन काफी हद तक एक जैसा ही है, इस Ola Roadster Electric Bike में Future Ready Technology का यूज़ किया गया हैं जिसमे आपको Future का अनुभव मिलेगा साथ की सेफ्टी रखते हुए इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) का उसे किया गया है जिसका सेंसर Collision Warning देता ड्राइव करते वक़्त, और ये मॉडल Roadster भी आपको एक सिंगल चार्ज में 248 किलोमीटर का रेंज प्रदान करती है, Ola Roadster के इस वेरिएंट की Top Speed लगभग 126 किलोमीटर/घंटा है।
बैटरी : Ola Roadster में भी आपको Ola कंपनी द्वारा तीन अलग-अलग बैटरी वेरिएंट्स में बाटा गया है जिसमें आपको 3kWh, 4.5kWh और 6kWh वाले बैटरी पैक देखने को मिलेंगे।
डिज़ाइन & डिस्प्ले : Ola Roadster में Monolithic Design Aesthetics देखने को मिलेगा, Diamond Cut Alloy Wheels, LED Projector Headlamp और उसके के साथ 7 inch की Touch Display दिया गया हुआ है।
परफॉर्मेंस : परफॉर्मेंस की बात करें तो इस Ola Roadster इलेक्ट्रिक बाइक में लगभग 124 किलोमीटर/घंटा की Top Speed दी गयी हुयी है, और और उसके साथ ही Ola कंपनी का ये दावा है की ये इलेक्ट्रिक बाइक 0 से 40 किलोमीटर/घंटा की स्पीड मार्त्र 2.2 seconds में पकड़ लेती है।
ब्रेक्स और टायर : Ola Roadster में आपको आटोमेटिक एडजस्ट ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और चौड़े ट्यूबलेस टायर्स दिए गए है।
मोटर पावर : इस Roadster वेरिएंट की Motor Power 13 kW है।
स्पेशल फीचर्स : इस इलेक्ट्रिक बाइक में 3 अलग-अलग Ride Modes भी दिए हुए है Eco Mode, Normal Mode और Sports Mode जोकि राइड के दौरान आपके लिए राइडिंग काफी सरल करदेगा, इसके साथ-साथ टेक्नोलॉजी से भरपूर इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको Smart Park, Group Navigation, DIY Mode और Krutrim Voice Assistant जैसी स्पेशल फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Ola Roadster Pro
Ola के इन Ola Roadster Electric Bikes का टॉप मॉडल Ola Roadster Pro जिसका 16kWh बैटरी पैक वेरिएंट को लेकर Ola कंपनी का ये कहना है कि ये Electric Bike एक सिंगल चार्ज में 579 किलोमीटर तक आप बेझिझक ड्राइविंग कर सकेंगे. इस बाइक में 52kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो 105Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.इस Ola Roadster Pro बाइक की Top Speed 194 किलोमीटर/घंटा तक जायेगी, जोकि एक किसी डीजल या पेट्रोल वाली बाइक्स की तुलना में भी काफी बेहतर है. इस Ola Roadster Pro में भी आपको Same Ola Roadster जैसे Future देखने को मिलेंगे उसके साथ ही इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) का यूज़ किया गया है जिसका सेंसर Collision Warning देगा ड्राइविंग करते समय जोकि सेफ्टी के लिए काफी अच्छा फीचर है।
बैटरी : आपको Ola Roadster Pro में Ola कंपनी द्वारा केवल दो तरह के ही बैटरी पैक्स दिए गए है, जोकि 8kWh बैटरी और 16kWh बैटरी पैक के साथ आएगी।
डिज़ाइन & डिस्प्ले : Ola Roadster Pro में आपको ArrowHead, Wheelie & Stoppie Control और उसके के साथ Infotainment Feature जिसमे आप लोग गेम्स और वीडियो स्ट्रीमिंग LED Screen भी दिया गया हुआ है।
परफॉर्मेंस : इस Ola Roadster Pro के पावरफुल परफॉर्मेंस की बात करें तो लगभग 194 किलोमीटर/घंटा की Top Speed दी गयी हुयी है, और और उसके साथ ही Ola कंपनी का ये दावा है की ये इलेक्ट्रिक बाइक 0 से 40 किलोमीटर/घंटा की स्पीड मार्त्र 1.9 seconds में पकड़ लेती है।
ब्रेक्स और टायर : Ola Roadster Pro में आपको आटोमेटिक एडजस्ट ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और चौड़े ट्यूबलेस टायर्स दिए गए है।
मोटर पावर : Ola Roadster Pro में आपको Motor Power 52 kW की देखने मिल जाएगी।
स्पेशल फीचर्स : इस इलेक्ट्रिक बाइक में 3 अलग-अलग Race Modes भी हुआ हुआ है जोकि रेसिंग ट्रैक में चालने में सक्षम है, इसके साथ आपको Group Navigation, Sportster Performance और Infotainment Feature जिसमे आप लोग बड़ी आसानी से गेम्स और वीडियो स्ट्रीमिंग कर सकते है।
Features | Ola Roadster | Ola Roadster X | Ola Roadster Pro |
---|---|---|---|
Battery | High-capacity Lithium-ion | Advanced Battery Pack | Ultra-high Capacity Battery |
Range | 248 km | 200 km | Up to 500 km |
Top Speed | 126 km/h | 124 km/h | 194 km/h+ |
Charging Time | 3-4 hours (Fast Charging) | 2.5-3 hours (Fast Charging) | Approx. 2 hours |
Display | Digital Display with Smart Connectivity | Large Touchscreen Display with Navigation | AI-enabled Display with Voice Commands |
Brakes | Disc Brakes (Front & Rear) | ABS with Wide Tubeless Tyres | Dual-Channel ABS |
Modes | Eco, Normal, Sport | Includes Hyper Mode | Hyperfast and Customizable Modes |
Ola Roadster Bike Price In India कितना होगा?
इन Ola Roadster इलेक्ट्रिक बाइक्स का डिज़ाइन काफी स्पोर्टी लुक देता है और रोबोकॉप स्टाइल हेडलाइट इन सब और Top Speed जैसे बेहतरीन Features नई जनरेशन को इस Ola Roadster Bike के बारे में और ज्यादा दिलचस्पी बड़ा रही है आपको बता दे की इन Ola Roadster इलेक्ट्रिक बाइक्स की स्टार्टिंग प्राइस 74,999 रूपए (Ex Showroom) होयेगी और जबकि इसके Pro वेरिएंट की कीमत लगभग 1,99,000 रूपए (Ex Showroom) होने वाली है जोकि इतने बेहतरीन फीचर्स के बाद भी इतने बजट फ्रेंडली प्राइस में मिलने वाली है।
1. Roadster X इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 74,999 रूपए (Ex Showroom) प्राइस होगी (जोकि बैटरी पैक kWh के अनुशार बढ़ भी सकती है)
2. Roadster इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 10,4,999 रूपए (Ex Showroom) प्राइस होगी (जोकि बैटरी पैक kWh के अनुशार बढ़ भी सकती है)
3. Roadster Pro इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 1,99,000 रूपए (Ex Showroom) प्राइस होगी (जोकि बैटरी पैक kWh के अनुशार बढ़ भी सकती है)
Ola Roadster Bike लॉन्च डेट
इस 15 अगस्त को Ola कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Ola Roadster को लॉन्च करते हुए सभी ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर एक बार फिरसे आकर्षित किया है, और अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी Roadster बाइक्स को आप मात्र 999 रूपए में रिज़र्व कर सकते है और इन Roadster X, Roadster Pro और Roadster इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी जनवरी 2025 के बाद से होगी।
1. Roadster X इलेक्ट्रिक बाइक की जनवरी 2025 में शुरू होगी
2. Roadster इलेक्ट्रिक बाइक की मार्च 2025 में शुरू होगी
3. Roadster Pro इलेक्ट्रिक बाइक की जनवरी 2026 से शुरू होगी
आप चाहें तो इन्हे भी पढ़ सकते हैं,