Thar Roxx Price Launch Date In India : बेस्ट एसयूवी 2024

महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी थार (Thar) को ऑफ-रोडिंग की दुनिया में काफी लंबे समय से एक के रूप  जाना जाता है, और हो क्यों ना ये एसयूवी (SUV) जो अपने बेहतर प्रदर्शन, मजबूत डिजाइन, और बेजोड़ क्षमताओं के लिए जानी जाती है। महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) कंपनी की इस ब्रांड न्य थार रोक्क्स के बेहतरीन लुक डिज़ाइन और उसके परफॉरमेंस की वजह से यह जानीमानी एसयूवी को और नए स्तर पर ले जाने वाली है। फिर चाहे आप या आपका कोई मित्र ऑफ-रोडिंग के शौकीन हों या फिर कोई ऐसा व्यक्ति जो मजबूत उपस्थिति वाली गाड़ियों को पसंद करता हो और उनको चलाने का शौकीन हो,तो ये महिंद्रा थार रोक्स्क्स (Mahindra Thar ROXX) निश्चित रूप से उन सभी को बेहत प्रभावित करने वाली है।

Mahindra Thar ROXX Price


इस 5 Door Thar ROXX के बारे में अगर आप पूरी जानकारी चाहते है तो इस ब्लॉग को पूरा पढ़े और जाने Thar Roxx Price Launch Date In India : बेस्ट एसयूवी 2024 है या नहीं।



5 Door Mahindra Thar ROXXX का डिज़ाइन और विशेषताएँ:-

महिंद्रा कंपनी की थार फॅमिली की करें दुनिया भर में अपने मजबूत निर्माण और आकर्षक स्टाइलिंग व डिज़ाइन के लिए जाना जाता आया है और इसी थार फॅमिली के कोर को बरकार रखते हुए कंपनी ने इस 5 Door Thar ROXXX को जनता के लिए बनाया गया है। महिंद्रा ने अपनी इस ब्रांड न्यू थार के लुक को फ्रंट में ओल्ड थार के मुक़ाबले  में बिलकुल ही बदल दिया है. सामने की प्रावरणी पर प्रतिष्ठित सात-स्लॉट ग्रिल का प्रभुत्व है, जिसे अब और अधिक स्पष्ट रुख के साथ बढ़ाया गया है जो इसे एक कमांडिंग रोड उपस्थिति देता है। एकीकृत डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप, चौड़े फेंडर फ्लेयर्स के साथ, इसके सख्त और बोल्ड लुक को बढ़ाते हैं।


इस थार रोक्स्क्स में डबल स्टैक्ड ग्रिल का इस्तेमाल हुआ है और जिसमें आपको 6 स्लॉट्स डिजाइन देखने को मिलेंगे और तो कार में लगे नए ग्रिल की बात करें तो उसमे बॉडी कलर एलमीमेंट का भी उपयोग किया गया है, जो कि आपको पुराणी 3-डोर मॉडल में देखने को नहीं मिला था. जबकि इस 5 Door Thar ROXXX के मॉडल में नए अलॉय व्हील दिए गए हैं। जोकि इस Mahindra Thar ROXXX एसयूवी को और ज्यादा बेहतर बनाता है, C-आकार वाले DRL (डेटाइम रनिंग लाइट्स) के साथ गोल एलईडी हेडलाइट्स (LED Headlights) साथ ही गाड़ी के बंपर में इंटीग्रेटेड फॉग लाइट्स (Integrated Fog Lights) भी  दिए गए है जो फोग के वक़्त काम आएंगी महिंद्रा कंपनी द्वारा इस न्यू 5 Door Thar ROXXX में और भी कई खास बदलाव आपको देखने को मिलेंगे।


Mahindra Thar ROXX का इंजन और प्रदर्शन:-

महिंद्रा थार ROXX 2.0L mStallion टर्बो-पेट्रोल का इंजन जो MX1 पेट्रोल 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल से पावर लेता है जो 158 बीएचपी और 330 एनएम का टॉर्क देता है। और 2.2L mHawk डीजल का इंजन MX1 ट्रिम पर 148 बीएचपी पावर के साथ 330 एनएम का टॉर्क जेनरेट पैदा करता है। दोनों ही इंजन असाधारण टॉर्क के साथ बेहत मजबूत प्रदर्शन प्रदान करते हैं। इस Mahindra Thar ROXX में 4x4 ड्राइवट्रेन मानक उपलब्ध है, जो की शिफ्ट-ऑन-द-फ्लाई ट्रांसफर के  केस में साथ मिलकर यह सुनिश्चित करता है कि गाड़ी चालक ड्राइविंग की स्थितियों के अनुसार 2WD & 4WD के बीच स्विच कर सकते हैं।

Mahindra Thar ROXX

Mahindra Thar का ROXX वैरिएंट एक लॉकिंग रियर डिफरेंशियल और एक कम-रेंज गियरबॉक्स से फर्निश्ड है, जो इस एसयुवी (SUV) को खड़ी से खड़ी ढलानों में व गहरी मिट्टी या चट्टानो वाले रास्तों को चालक व सवारी के लिए बेहतर बनाता है। साथ ही में इस थार ROXXX में हिल डिसेंट कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और एप्रोच, रैंप-ओवर और डिपार्चर एंगल जैसे एडवांस ऑफ-रोड फीचर्स इस एसयुवी Mahindra Thar ROXXX (SUV) को ऑफ-रोडिंग का बादशाह बनाती हैं।


Mahindra Thar ROXX में आपको कितना Comfort एंड Safety मिलेगी:-

महिंद्रा थार ROXX आपका स्वागत है एक ऐसे इंटीरियर से होगा जो आराम के साथ-साथ मजबूती को पूरी तरह से संतुलित करता है और ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है। थार ROXX वाटरप्रूफ और धोने योग्य है इसका अंदरूनी हिस्सा यह यकीन दिलाता है कि आप बिना किसी चीज़ की चिंता करे हुए अपने ऑफ-रोडिंग रोमांच का मज़ा ले सकते हैं। इसकी सीटों को लम्बे ड्राइव के समय जयादा से ज्यादा आराम देने योग्य बनाया गया है और पीछे वाली सीटें को आपके साथियों के बैठने के लिए पर्याप्त जगह दी गयी हैं।

Mahindra Thar ROXX SUV Safety and Interior


महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने यह सुनिश्चित किया है कि ये थार ROXX वर्शन केवल डिज़ाइन और शक्ति प्रदर्शन के तक ही सिमित नहीं है, बल्कि इस Mahindra Thar ROXX (SUV) को चालक व सवारी की पूरी सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए बनाया गया है।

एसयूवी डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रोलओवर मिटिगेशन के साथ ईएसपी से लैस है ये 5 Door Thar ROXX, उसके साथ-साथ रियर पार्किंग सेंसर और रियरव्यू कैमरा जोकि इस Thar ROXX (SUV) को सुरक्षा की एक अधिक परत से जोड़ता हैं।


महिंद्रा थार ROXXX किन-किन कलर्स में उपलब्ध है:-

महिंद्रा थार ROXXX 5 डोर 7 आकर्षक रंगों में उपलब्ध है 

1.स्टील्थ ब्लैक (STEALTH BLACK) 2.डीप फारेस्ट (DEEP FOREST) 3.बर्न्ट सिएना (BURNT SIENNA) 4.एक्वामरीन (NEBULA BLUE) 5.टैंगो रेड (TANGO RED) 6.बत्त्लेशिप (BATTLESHIP GREY) 7.एवेरेस्ट वाइट (EVEREST WHITE)



Mahindra Thar ROXX के वेरिएंट्स:- • ROXX MX1 (पेट्रोल+डीज़ल 4x4) • ROXX MX3 (पेट्रोल+डीज़ल 4x4) • ROXX AX3L (पेट्रोल+डीज़ल 4x4) • ROXX MX5 (पेट्रोल+डीज़ल 4x4) • ROXX AX5L (पेट्रोल+डीज़ल 4x4) • ROXX AX7L (पेट्रोल+डीज़ल 4x4) यह Mahindra Thar ROXXX (SUV) 6 तरह के वेरिएंट्स में उपलब्ध है

Mahindra Thar ROXX Price in India:- थार ROXX की कीमतें उसके अलग-अलग वैरिएंट पर आधारित हैं। बेस वेरिएंट लगभग ₹13-15 लाख (एक्स-शोरूम) होगी, जबकि सभी सुविधाओं के साथ टॉप-एंड वेरिएंट ₹16-18 लाख (एक्स-शोरूम) तक जा सकता है।


वेरिएंट इंजन ट्रांसमिशन कीमत (₹ लाख)
MX1 D MT 2WD (डीज़ल 4x4) डीज़ल मैनुअल 13.99
MX1 P MT 2WD (पेट्रोल 4x4) पेट्रोल मैनुअल 12.99
MX3 D AT 2WD (डीज़ल 4x4) डीज़ल ऑटोमैटिक 17.49
MX3 D MT 2WD (पेट्रोल 4x4) डीज़ल मैनुअल 15.99
AX3L D MT 2WD (डीज़ल 4x4) डीज़ल मैनुअल 16.99
MX5 D MT 4WD (डीज़ल 4x4) डीज़ल मैनुअल कीमत की घोषणा की जाएगी
MX5 D AT 2WD (डीज़ल 4x4) डीज़ल ऑटोमैटिक 18.49
MX3 P AT 2WD (पेट्रोल 4x4) पेट्रोल ऑटोमैटिक 14.99
MX5 P MT 2WD (पेट्रोल 4x4) पेट्रोल मैनुअल 16.49
MX5 D MT 2WD (डीज़ल 4x4) डीज़ल मैनुअल 16.99
AX5L D AT 4WD (डीज़ल 4x4) डीज़ल ऑटोमैटिक कीमत की घोषणा की जाएगी
AX5L D AT 2WD (डीज़ल 4x4) डीज़ल ऑटोमैटिक 18.99
AX7L D MT 4WD (डीज़ल 4x4) डीज़ल मैनुअल कीमत की घोषणा की जाएगी
AX7L D AT 4WD (डीज़ल 4x4) डीज़ल ऑटोमैटिक कीमत की घोषणा की जाएगी
Mahindra Thar ROXX Launch Date In India:- महिंद्रा थार रॉक्स काफी समय से चर्चाओं में और फिर महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ये घोषणा की थी की Mahindra Thar ROXX Launch Date In India जोकि 15 अगस्त यानि के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लॉन्च किया जाएगा. पर महिंद्रा कंपनी ने लोगों को सरप्राइज देते हुए एक दिन पहले ही इस गाड़ी को लॉन्च कर दिया।





एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने