टाटा मोटर्स की आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी अविन्या टाटा मोटर्स द्वारा पेश कि गयी है कंपनी के द्वारा ऐसा कहाँ जा रहां है की Tata Avinya आने वाले साल 2025 में आने वाली सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक वाहन होने वाली है, टाटा अविन्या के कॉन्सेप्ट मॉडल को हाल ही में टाटा मोटर्स द्वारा ऑटो एक्सपो 2024 में शोकेस किया गया था, और जिसके बाद टाटा अविन्या बेहतरीन और आकर्षक लुक और डिजाइन के साथ ही इस इलेक्ट्रिक वाहन के फीचर्स ने लोगों का दिल चुरा लिया है,
टाटा अविन्या की अत्याधुनिक तकनीक और उसका प्रदर्शन उर्जा पर खास जोर देने के लिए ही स्पेशल जानी जाता है, सूत्रों की माने तो बताया जा रहा है कि ये इलेक्ट्रिक वाहन अगले साल 2025 तक कार के प्रोडक्शन रेडी मॉडल की भी एक झलक देखने को मिल जाएगी। और जैसा की आप सब जानते ही होंगे की टेस्ला की इलेक्ट्रिक एसयूवी के ऑटोनोमस ड्राइविंग फीचर्स टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार में भी देखने को मिल सकता है, जोकि अभी तक भारतीय कारों में कम ही दिखने को मिला हैं, तो चलिए आपको बतातें है की Tata Avinya EV Price In India और Launch Date तक सब कुछ।
टाटा अविन्या के मुख्य फीचर्स?
Key Features of Tata Avinya : पहली झलक से ही पता लग गया है की टाटा मोटर्स की ये इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा अविन्या एक फ्यूचरिस्टिक कार होगी, और जिसका डिजाइन काफी हद तक दूसरी कारो से अलग और खास दीखता है, इस टाटा अविन्या में 3 या उससे भी ज्यादा ऑटोनोमस टेक्नॉलजी लेवल को सपोर्ट करने वाले फीचर्स देखने को मिल सकते है, टाटा अविन्या को अब तक की इलेक्ट्रिक प्लैटफॉर्म पर आने वाली सबसे बेस्ड इलेक्ट्रिक कार बताया जा रहा है जोकि थर्ड जेननरेशन इलेक्ट्रिक कार होगी और जिसको टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के द्वारा डिविजन व तैयार किया गया है।
• इलेक्ट्रिक पावरट्रेन : अविन्या एक शून्य उत्सर्जन वाला पूर्ण इलेक्ट्रिक वाहन।
• नवोन्मेषी डिज़ाइन : उन्नत वायुगतिकी के साथ चिकना, और अविन्या का आधुनिक डिज़ाइन है।
• विशाल इंटीरियर : पर्याप्त जगह और उन्नत इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आराम के लिए डिज़ाइन किया गया अविन्या को।
• स्वायत्त क्षमताएँ : उन्नत ड्राइवर सहायता प्रणालियाँ और स्वायत्त ड्राइविंग की संभावनाएँ।
• फास्ट चार्जिंग : कम डाउनटाइम के लिए फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करता है।
साथ ही में टाटा अविन्या में पावरफुल बैटरी और फास्ट चार्जिंग की सुविधा तो मिलती ही है और गाड़ी बैटरी रेंज फ़ूल चार्ज होने पर 500 किलोमीटर से भी ज्यादा की हो सकती है।
स्पेशल फीचर्स :
• डुअल टोन बेज
• भूरा आंतरिक विषय
• नयनाभिराम सनरूफ
• फ्लोटिंग इंस्ट्रूमेंट कंसोल
• स्टीयरिंग माउंटेड डिस्प्ले
• असबाबवाला
• सुगंध विसारक
• 360° चलने वाली सीटें
• फ्रंट लाइट सिग्नेचर और डीआरएल में
टाटा अविन्या पलांच डेट?
Tata Avinya Launch Date : रतन टाटा की ऑटोमोबाइल कंपनी टेक्नोलॉजी के लेवल को भारत में अपनी इलेक्ट्रिक अविन्या एसयूवी के द्वारा काफी बढ़ा देगी, सूत्रों के मुताबिक टाटा कम्पनी का ये कहना है की CURVV EV Launch करने के बाद अगली बारी TATA EV AVINYA ही होगी जोकि भारत में Jun 2025 तक Launch की जा सकती है।
टाटा अविन्या प्राइस इन इंडिया?
Tata Avinya Price In India : Tata Avinya EV Price के बारे में तो अभी कुछ स्पस्ट रूप से कहाँ नहीं जा सकता है पर Tata Avinya EV का Price In India में लगभग Rs. 30.00 से 60.00 लाख की प्राइस रेंज में लॉन्च हो सकती है,
क्या मैं टाटा अविन्या को प्री-ऑर्डर कर सकता हूँ?
Can I pre-order the Tata Avinya : टाटा अविन्या के प्री-ऑर्डर तो टाटा मोटर्स की मार्केटिंग उपलब्धता और बिक्री की रणनीति पर निर्भर करेगा। उसके लिए आपको टाटा मोटर्स की घोषणाओं पर नज़र रखनी होगी आप चाहे तो टाटा मोटर्स की ओफ्फ्सिअल वेबसाइट अथवा हमारी वेबसाइट Aaleytech.in से जुड़े रहें और प्री-ऑर्डर के अवसर का इंतज़ार करें।