Best Fire Boltt Smartwatch Under 2k वो भी प्रीमियम लुक वाली

Fire Boltt Smartwatch : आज के इस डिजिटल दौर में हर रोज़ भारत में नयी-नयी टेक्नोलॉजी वाले प्रोडक्ट लॉन्च हो रहे हैं जोकि आम जीवन को काफी आसान बनाने में मदद कर रही हैं, उन्ही टेक्नोलॉजी वाले स्मार्ट गैजेट्स में से एक है स्मार्टवॉच (Smartwatch) भी है जोकि भारत में कुछ वर्षो में ही काफी चलन में आगयी हैं, और आज हम बात करने वाले है Best Fire Boltt Smartwatch Under 2k वो भी प्रीमियम लुक वाली और यह ब्रांड Fire-Boltt एक भारतीय ब्रांड है जोकि अलग-अलग तरह के  गैजेट्स बनाने वाली कंपनी है जिसमे से इस कंपनी ने स्मार्टवॉच और फिटनेस ट्रैकिंग डिवाइसेस के क्षेत्र में काफी तेजी से लोकप्रियता हासिल करली है। आपको बता दे की Fire-Boltt कंपनी की शुरुआत 2015 में हुई थी, लेकिनइसका बड़ा योगदान पिछले कुछ वर्षों में ही स्मार्टवॉच मार्केट में देखने को मिला है।

 

Best Fire Boltt Smartwatch Under 2k


हमने इस फेस्टिव सीजन आपके लिए लाये है Best Fire Boltt Smartwatch Under 2k जोकि हम पूरी जानकारी के साथ आपको बताने वाले है नीचे Check करिये अपने लिए Best Fire Boltt Smartwatch Under 2k वो भी प्रीमियम लुक वाली।





1. Fire Boltt Commando (Sale Price: ₹1,499) 


Fire Boltt Commando स्मार्टवॉच (Smartwatch) एक प्रीमियम और एडवांस्ड फीचर्स वाली स्मार्टवॉच (Smartwatch) है जोकि अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है साथ में इसका डिज़ाइन बेहद प्रीमियम और स्पोर्टी लुक के साथ आता है, जिसमें मेटल बॉडी दी गई है।


डिस्प्ले: Fire Boltt Commando में 1.95 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गयी है, जो 410 x 502 पिक्सल रेज़ोल्यूशन और 500 निट्स की ब्राइटनेस देखने को मिल जायेगी जोकि काफी क्लियर डिस्प्ले क्वालिटी प्रदान करता है। 


ब्लूटूथ कॉलिंग: इस Fire Boltt Commando में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर भी दिया गया है। और इसमें इनबिल्ट स्पीकर और माइक भी दिया गया है, जोकि आपकी कॉल को आसानी से रिसीव और डायल करने में मदद करता हैं।


बैटरी बैकअप: इस स्मार्टवॉच को लंबे समय तक चलने में मदद करने वाली बैटरी देखने को मिलेगी और एक बार के चार्ज में ही यह 8 से 10 दिन तक चल सकती है। और ब्लूटूथ कॉलिंग का इस्तेमाल करने पर इस स्मार्टवॉच की बैटरी लगबघ 3 से 4 दिन तक चल जायेगी।


हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग: हार्ट रेट मॉनिटरिंग SpO2 मॉनिटरिंग (ब्लड ऑक्सीजन लेवल) स्लीप ट्रैकिंग मल्टीपल और स्पोर्ट्स मोड (100+ स्पोर्ट्स एक्टिविटी) स्टेप काउंटर और कैलोरी ट्रैकिंग के साथ आएगी ये Fire Boltt Commando स्मार्टवॉच (Smartwatch) जिससे आसानी से हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग की जा सकती है।


वॉटरप्रूफ: IP68 रेटिंग के साथ आने वाली यह Fire Boltt Commando स्मार्टवॉच (Smartwatch) वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है, जोकि आपको स्विमिंग, शॉवर या अन्य पानी वाली एक्टिविटी के दौरान इस स्मार्टवॉच (Smartwatch) ख़राब होने से बचाता हैं।


स्मार्ट फीचर्स: म्यूजिक कंट्रोल कैमरा कंट्रोल सारे नोटिफिकेशन अलर्ट्स (मैसेज, सोशल मीडिया, कॉल्स) के साथ सेडेंटरी रिमाइंडर (लंबे समय तक बैठने पर चेतावनी) और ब्रीदिंग ट्रेनिंग भी सकते है।


कनेक्टिविटी: Fire Boltt Commando स्मार्टवॉच (Smartwatch) Android और iOS दोनों ही तरह के प्लेटफार्म्स के साथ आसानी से कनेक्ट की जा सकती है।




2. Fire Boltt Asteroid (Sale Price: ₹1,499) 


इस Fire-Boltt Asteroid स्मार्टवॉच (Smartwatch) में काफी सारे फीचर्स और स्टाइलिश डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा, और इसके स्टाइल डिज़ाइन के साथ-साथ इस स्मार्टवॉच में आपको Innovative Ocean Band (स्ट्राप) देखने को मिलेगी जोकि इस स्मार्टवॉच के लुक को काफी बेहतर बना देती है।



डिस्प्ले: Fire-Boltt Asteroid जोकि 1.43 इंच की राउंड AMOLED डिस्प्ले साथ आती है, जो 466  x 466 पिक्सल रेज़ोल्यूशन और 60HZ के Refresh Rate के साथ आता है जोकि एक बेहतरीन कलर और ब्राइटनेस के साथ टचस्क्रीन डिस्प्ले यूजर इंटरफेस को और भी स्मूद बनाता है।


ब्लूटूथ कॉलिंग: इस Fire Boltt की स्मार्टवॉच में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर भी देखने को मिलेगा है। और Quick Access Dial Pad, Call History और Sync Contacts जैसे बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए है, जोकि आपको बिना स्मार्टफोन यूज़ करे हुए स्मार्टवॉच से ही कर पाएंगे।


बैटरी बैकअप: इस स्मार्टवॉच में Low Power Consumption का फीचर जोकि कम बैटरी में ये स्मार्टवॉच आपको लंबे समय तक चलती हुयी दिखेगी।


हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग: स्लीप मॉनिटरिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग SpO2 मॉनिटरिंग (ब्लड ऑक्सीजन लेवल) और स्पोर्ट्स मोड (123+ स्पोर्ट्स एक्टिविटी) के साथ-साथ कैलोरी ट्रैकिंग जैसे फीचर्स होंगे इस Fire Boltt Commando स्मार्टवॉच (Smartwatch) में जिससे हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग करना काफी आसान हो जायेगा ।


स्मार्ट फीचर्स: रोटटिंग क्राउन, वौइस् असिस्टेंस, म्यूजिक कंट्रोल, कैमरा कंट्रोल तथा नोटिफिकेशन अलर्ट्स (मैसेज, सोशल मीडिया, कॉल्स) जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए है।


कनेक्टिविटी: Fire Boltt Asteroid स्मार्टवॉच (Smartwatch) Android और iOS दोनों ही तरह के प्लेटफार्म्स के साथ आसानी से कनेक्ट की जा सकती है।





3. Fire Boltt Gladiator (Steel) (Sale Price: ₹1,499) 


ये Fire-Boltt Gladiator स्मार्टवॉच (Smartwatch) Stainless Steel और Crown Rotating के साथ आएगी और 1.96 Inch की Large Display भी देखने को मिलेगी जोकि इस बजट में मिलना काफी मुश्किल है।

डिस्प्ले: एक बड़ी डिस्प्ले के साथ आती है ये Fire-Boltt Gladiator स्मार्टवॉच (Smartwatch) जिसमे आपको 1.96  इंच की AMOLED डिस्प्ले और 240  x 283 पिक्सल रेज़ोल्यूशन मिल  जाएगा जोकि काफी क्लियर डिस्प्ले क्वालिटी प्रदान करता है।


ब्लूटूथ कॉलिंग: आज कल आम बात होगयी है ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर जोकि आपको इस Fire-Boltt Gladiator स्मार्टवॉच (Smartwatch) में भी देखने को मिल जायेगी जिससे आप आपने स्मार्टवॉच के जरिये ही कॉल्स को पिक व रिजेक्ट कर सकते है। और इसमें आपको Quick Access Dial Pad, Call History और Sync Contacts जैसे बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए है।


बैटरी बैकअप: इस स्मार्टवॉच को लंबे समय तक चलने में मदद करने वाली बैटरी देखने को मिलेगी और एक बार के चार्ज में ही यह 7 से 10 दिन तक चल सकती है।


हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग: स्लीप मॉनिटरिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग SpO2 मॉनिटरिंग (ब्लड ऑक्सीजन लेवल) और स्पोर्ट्स मोड (123+ स्पोर्ट्स एक्टिविटी) स्टेप काउंटर और कैलोरी ट्रैकिंग के साथ आएगी ये Fire-Boltt Gladiator स्मार्टवॉच (Smartwatch) जिससे आसानी से हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग की जा सकती है।


वॉटरप्रूफ: IP67 रेटिंग के साथ आने वाली यह Fire-Boltt Gladiator स्मार्टवॉच (Smartwatch) वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है, जोकि आपको स्विमिंग, शॉवर या अन्य पानी वाली एक्टिविटी के दौरान इस स्मार्टवॉच (Smartwatch) ख़राब होने से बचाता हैं।


स्मार्ट फीचर्स: कैमरा कंट्रोल, वेदर अपडेट, म्यूजिक कंट्रोल और स्मार्ट नोटिफिकेशन (मैसेज, सोशल मीडिया, कॉल्स) भी देखने को मिलता है।


कनेक्टिविटी: Fire-Boltt Gladiator स्मार्टवॉच (Smartwatch) Android और iOS दोनों ही तरह के प्लेटफार्म्स के साथ आसानी से कनेक्ट की जा सकती है।





आप चाहें तो इन्हे भी पढ़ सकते हैं,

Best Smart Rings In India : स्मार्टवॉच से कई गुना बेहतर है

Best Noise Smartwatch Under 2000 वो भी कालिंग फीचर के साथ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने