Maruti Suzuki New Dzire Launch Date जानिए पूरी डीटेल में

Maruti Suzuki : भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी है मारुति सुजुकी, जोकि काफी किफायती, टिकाऊ, और फ्यूल-एफिशिएंट कारें बनाती है। यह Maruti Suzuki कंपनी जापानी कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन और भारतीय सरकार के बीच एक संयुक्त उपक्रम के रूप में 1981 में स्थापित की गई थी। फिर कुछ समय बाद जापानी कंपनी सुजुकी ने Maruti Suzuki कंपनी में अधिकांश हिस्सेदारी हासिल करके और अब यह Maruti Suzuki कंपनी जापानी पनी सुजुकी के अधीन है। Maruti Suzuki की कारें भारतीय बाज़ारों में अपने बेहतरीन प्रदर्शन, परफॉर्मेंस और ईंधन की दक्षता के लिए अधिक जानी जाती हैं।

 

Maruti Suzuki New Dzire Launch


Maruti Suzuki New Dzire : भारत में एक लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान है Maruti Suzuki New Dzire, जोकि अपनी ईंधन की दक्षता, बेहतरीन प्रदर्शन और सुविधा का पूर्ण पैकेज के लिए जानी जाती है। Maruti Suzuki New Dzire (2024) का डिज़ाइन, फीचर्स और परफॉर्मेंस में कई अपडेट के साथ आता है।



मारुती सुजुकी के फीचर्स : मारुति सुजुकी डिजायर 2024-25 मॉडल का लुक कंपनी द्वारा रिवील करदिया गया है और इस कार के फीचर्स की बात करें तो ब्रांड न्यू मारुति सुजुकी डिजायर में आपको बिलकुल नया फ्रंट फेसिया, बंपर, न्यू ग्रिल, एलईडी हेडलैंप और फॉगलैंप्स जैसी कई नए फीचर्स और स्पेसिफिशन देखने को मिल जाएंगे जिसके साथ आपको टर्न इंडिकेटर्स का नया सेटअप, और बेहतर टेललैंप और रियर बंपर, के साथ न्यू डिजाइन का स्पॉयलर और साइज प्रोफाइल भी देखने को मिल जाएगा।


इंजन : इस Maruti Suzuki New Dzire में आपको नया Z-Series का 4 सिलेंडर वाला इंजन देखने को मिलेगा जोकि 1197 cc की अधिकतम पावर 66 किलोवाट (89.7 पीएस) @ 6000 आरपीएम और 113 Nm का टॉर्क देगा। और यह इंजन इस Maruti Suzuki New Dzire को करीब 25km तक की माइलेज दे सकती है, और इस New Dzire के इंजन में 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स दिया गया है। इस ब्रांड न्यू डिजायर को CNG में भी लांच किया जाएगा, और जिसकी माइलेज लगभग 30km/kg तक होने की संभावना है। आपको यह भी बता दे की इस कार में सिंगल CNG टैंक ही देखने को मिलेगा। और आपको यह जानकार भी हैरानी होगी की अभी तक Maruti Suzuki के पास एक भी  Twin CNG टैंक जैसी खूबी नहीं है।


इंजन क्षमता : लगभग 1197 cc होगी।

अधिकतमं पावर : इस Maruti Suzuki New Dzire की अधिकतमं पावर 66 kW (89.7 PS) @ 6000 rpm होगी।

अधिकतमं टॉर्क : 113 Nm @ 4400 rpm का टॉर्क देगी ये नयी Maruti Suzuki New Dzire

No. of Cylinders : 4 सिलेंडर वाला इंजन देखने को मिलेगा।



स्पेशल फीचर्स : इस Maruti Suzuki New Dzire आपको 37 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलेगा, साथ हे में 5 लोगो के बैठने के लिए स्पेस, और इस कार की डायमेंशन के बारे में बात करें तो इसकी लंबाई 3995 मिमी, चौड़ाई 1735 मिमी, ऊंचाई 1515 मिमी, व्हीलबेस 2450 मिमी, और बूट स्पेस 378 लीटर मिलेगा।



मारुती सुजुकी New Dzire की कीमत ऑन रोड


Maruti Suzuki New Dzire Price In India : मौजूदा डिजायर जो साल 2008 में लांच हुयी थी उस कार की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 6.56 लाख रुपयों से शुरुआत होती है, और मारुती सुजुकी ब्रांड न्यू डिजायर की कीमत उन मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। क्युकी नई डिजायर को हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ लांच किया जाएगा। इसके साथ-साथ इस कार में सेफ्टी के लिए  6 एयरबैग्स, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट व्हील ड्राइव, 4 पावर विंडो और ब्लैक केबिन जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए है जोकि इस प्राइस रेंज में मिलना काफी मुश्किल होता है।



मारुती सुजुकी New Dzire लांच डेट


Maruti Suzuki New Dzire Launch Date : इस मारुति सुजुकी की नई Dzire कार को कंपनी ने अब इतने टाइम के बाद फेस्टिवल सीजन में लांच करने की तैयारी कर्ली है जी हाँ ये Maruti Suzuki New Dzire अब 4 नवंबर 2024 को लॉन्च होने वाली है।



आप चाहें तो इन्हे भी पढ़ सकते हैं,


Ola Roadster Bike With सुपर Top Speed

Thar Roxx बेस्ट एसयूवी 2024


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने