OnePlus Diwali Sale : हर साल की तरह इस साल भी OnePlus कंपनी अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर Diwali Sale लेकर आचुकी है, फेस्टिवल में वैसे तो हर कंपनी अपने-अपने अस्तर पर अपने कस्टमर के लिए बेहतर से बेहतर Diwali Sale ला कर उनको आकर्षित करना चाहते है पर OnePlus अपनी Diwali Sale में अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन Diwali Sale लाता है जिसमे आपको OnePlus के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर भारी Discount मिल रहा है उसके साथ-साथ आप ईयरबड्स और OnePlus की स्मार्टवॉच पे भी भारी Discount मिल रहा है।
OnePlus Diwali Sale के मुख्या डिस्काउंट व ऑफर्स :
OnePlus Diwali Sale में प्रमुख उपकरणों पर छूट : फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर की कीमतों में गिरावट और बैंक ऑफर।
बेस्ट एक्सेसरी डील्स : वनप्लस बड्स और अन्य एक्सेसरीज पर डील।
एक्सचेंज ऑफर : पुराने स्मार्टफोन्स के बदले में अतिरिक्त छूट।
ईएमआई और बैंक ऑफर : चुनिंदा बैंकों के लिए 0% ईएमआई और कैशबैक।
स्पेशल डिस्काउंट फॉर स्टूडेंट्स : स्टूडेंट्स id वेरीफाई करने पर 1000 रूपए तक का डिस्काउंट।
इस दिवाली अगर आपभी सोच रहे है नया स्मार्टफोन लेने की तैयारी तो आपको बाता दें की OnePlus Diwali Sale हो चुकी है शुरू भारी Discount मिल रहा है, तो मत करिये और देर जल्दी से चेक करिये OnePlus की ऑफिसियल वेबसाइट और आइये आपको बताते है सभी Discount वाले Smart Gadgets का OnePlus Diwali Sale वाला प्राइस वह भी डिटेल्स के साथ।
1. OnePlus 12 इस फल्ग्शिप स्मार्टफोन में आपको मात्रा ₹54,999 रूपए में बैंक डिस्काउंट इनक्लूडेड जिसमे 3,000 रूपए का flat off और 7,000 रूपए का instant bank discount के साथ मिलेगा।
2. OnePlus 12R इस फल्ग्शिप स्मार्टफोन में आपको मात्र 32,999 रूपए में इनक्लूडेड 4,000 रूपए flat off और 3,000 रूपए का instant bank discount 8/128 GB वाले वेरिएंट में और यह ऑफर लिमिटेड टाइम ऑफर है।
3. OnePlus Nord 4 मात्र 25,999 रूपए में bank discount इनक्लूडेड, OnePlus Nord CE 4 Lite और OnePlus Nord CE 4 16,999/20,999 रूपए से जिसमे bank discount इनक्लूडेड है।
4. OnePlus Nord Buds 3 Pro मात्र 2,499 रूपए में जिसमे bank discount इनक्लूडेड है।
5. OnePlus Nord Buds 3 मात्र 2,099 रूपए में जिसमे bank discount इनक्लूडेड है।